गेहूं की नयी किस्मों की बिक्री हो गई है शुरू | यहां जाने कहाँ मिलेगा उन्नत बीज़
किसान भाइयों के लिए अच्छी ख़बर सामने आई है।चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (HAU), हिसार मैं गेहूं के बीज की बिक्री शुरू कर दी है। दोस्तों आपको पता होगा 16-17 सितंबर को हिसार में कृषि मेले का आयोजन किया गया था जो कि हर वर्ष किया जाता है, इस मेले में कृषि संबंधित है सभी प्रकार की जानकारियां दी जाती हैं। इस मेले में कृषि से संबंधित नए-नए उपकरण और फसलों की नई बीजों की वैरायटी के बारे में और पशुपालन वगैरा के बारे में हर प्रकार की जानकारी प्राप्त होती है और साथ ही आप वहां से कृषि से संबंधित कोई भी यंत्र खरीद या बेच सकते हैं। हर साल लाखों की संख्या में पूरे भारत से किसान भाई इस मेले में आते हैं,और अपनी कृषि से संबंधित कोई भी आवश्यकता का यंत्र या किसी भी फसल का उच्च क्वालिटी और गुणवत्ता वाला बीज यहां से सस्ते और उचित दामों पर लेकर जाते हैं। ज्यादातर किसान भाई इस मेले में अच्छे गुणवत्ता और ज्यादा उत्पादन वाले बीजों की खरीद के लिए ही आते हैं। इस बार किसी कारणवश्य जो किसान भाई मेले में बीज लेने नहीं आ सके, वह किसान भाई चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार में आकर बीज ले सकते हैं। विश्वविद्यालय ने गेहूं और सरसों के बीज की बिक्री शुरू कर दी है। यह बीज आपको चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के गेट नंबर 3 पर प्राप्त होगा। आप किसी भी कार्य दिवस को जाकर वहां से अपनी फसलों के अनुसार अच्छे गुणवत्ता वाले और अधिक पैदावार वाले बीज ला सकते हैं। आईए जानते हैं चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में आई कुछ गेहूं की नई वैरियटयों और उनके मूल्यों के बारे में। चावल के लाइव भाव देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे
हरियाणा राज्य के लिए गेहूं के बीज की दरें:
1.किस्म सी-306 , मात्रा 40 किग्रा. मूल्य 2000/- l
2.किस्म डीबीडब्ल्यू-303 , 40 किग्रा. मूल्य 1200/- l
3.किस्म एचडी-2967 , मात्रा 40 किग्रा. मूल्य 1200/- |
4.किस्म एचडी-3086 , मात्रा 40 किग्रा. मूल्य 1200/- |
5.किस्म डब्ल्यूएच-1105 , मात्रा 40 किग्रा. मूल्य 1200/- |
6.किस्म डब्ल्यूएच-1184 , मात्रा 40 किग्रा. मूल्य 1200/- |
7.किस्म डब्ल्यूएच-1270 , मात्रा 40 किग्रा. मूल्य 1200/- |
8.किस्म डब्ल्यूएच-711 , मात्रा 40 किग्रा. मूल्य 1200/- |
9.किस्म डब्ल्यूएच-1124 , मात्रा 40 किग्रा. मूल्य 1200/- |
अन्य राज्यों के लिए दरें:
1.किस्म सी-306 ,मात्रा 40 किग्रा. मूल्य 2000/- |
2.किस्म डीबीडब्ल्यू-303 , मात्रा 40 किग्रा. मूल्य 1600/- |
3.किस्म एचडी-2967 ,40 किग्रा. मूल्य 1600/- |
4.किस्म एचडी-3086 , मात्रा 40 किग्रा. मूल्य 1600/- |
5.किस्म डब्ल्यूएच-1105 , मात्रा 40 किग्रा. मूल्य 1600/- |
6.किस्म डब्ल्यूएच-1184 , मात्रा 40 किग्रा. मूल्य 1600/- |
7.किस्म डब्ल्यूएच-1270 , मात्रा 40 किग्रा. मूल्य 1600/- |
8.किस्म डब्ल्यूएच-711 , मात्रा 40 किग्रा. मूल्य 1600/- |
9.किस्म डब्ल्यूएच-1124 , मात्रा 40 किग्रा. मूल्य 1600/- |
किसान भाई कृषि विश्वविद्यालय में आकर बीज ले सकते हैं और अपनी फसल की गुणवत्ता में सुधार कर सकते हैं। आपको बता दूं कि विश्वविद्यालय में मिलने वाले सभी बिज प्रमाणित होते हैं, अगर आप यहां से फसलों के बीज खरीदने हैं तो आपकी फसल की पैदावार और गुणवत्ता दोनों ही काफी अच्छी मात्रा में मिलेगी। विश्वविद्यालय के डॉक्टर ओमप्रकाश बिश्नोई ने बताया कि नई वैरायटी होने के कारण बीजों की डिमांड अधिक है और हमारे पास गेहूं का बीज सीमित मात्रा में ही है, इसीलिए आपको कृषि विश्वविद्यालय से उत्तम किस्म के बीच खरीदने हैं तो देर ना करें। आप यहां से किसी भी प्रकार के बीज खरीद सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी कृषि केंद्र से संपर्क अवश्य करें।
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।