सरसों में 15 क्विंटल का उत्पादन और 42 लैब तेल लेना है तो यह स्प्रे जरूरी है
किसान साथियो इस समय हमारी सरसों की फ़सल को लगे हुए लगभग 2 महीने हो चुके हैं। यदि आपने हमारे बताये अनुसार सरसों में DAP, यूरिया, सल्फर, NPK आदि ड़ाला है तो इस समय आपकी फ़सल में अनेकों ब्रांच निकल चुके होंगे। इन ब्रांचों में फूल और फलियां आनी शुरू हो गई होंगी। दोस्तो आने वाला समय सरसों के लिए काफी मुश्किल भरा होने वाला है। आपकी सरसों को सर्दी, पाले और अनेक बीमारी जैसे व्हाइट रस्ट आदि के अनेक ख़तरों से जुझना है। इस समय बरती गई सावधानी आपकी सरसों को सुरक्षा देने के साथ साथ ज्यादा उत्पादन की गारन्टी बन सकती है। आज की पोस्ट में हम कुछ जरूरी जानकारी शेयर करने वाले हैं जो आपकी सरसों के उत्पादन को 15 क्विंटल और तेल की मात्रा को 42% तक लेकर जा सकती है। अगर आप सरसों के किसान साथियो हैं तो यह पोस्ट आपको अंत तक पढ़नी चाहिए। WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें
दूसरी सिंचाई का समय कब
किसान साथियो यदि आपकी सरसों इस समय 60 दिन की हो गई है तो यह दूसरी सिंचाई का उपयुक्त समय हो सकता है लेकिन साथियो आपको यह ध्यान रखना है कि यदि आपके इलाके में मौसम साफ़ नहीं है हाल ही में बारिश हुई है और बहुत ज्यादा कोहरा हो रहा है तो आपको सिंचाई करने में थोड़ा और समय लेना चाहिए। आप अपने खेत में जाकर देख सकते हैं कि आपकी सरसों के पौधे ओस और कोहरे के गीलेपन से हमेशा गीले तो नहीं रह रहे हैं। उन्हें सूर्य का प्रकाश मिल रहा है या नहीं। अगर सूरज नहीं निकला है तो सिंचाई को थोड़े वक़्त के लिए नहीं करना चाहिए नहीं तो सरसों में व्हाइट रस्ट या फिर धौलिया नामक बीमारी आ सकती है।
दूसरी सिंचाई के समय सरसों में खाद और उर्वरक
अगर आपने बुवाई और पहली सिंचाई के समय हमारे द्वारा बताये गये DAP, यूरिया, जिंक, सल्फर, NPK का प्रयोग कर लिया था तो इस समय ज्यादा खाद देने को जरूरत नहीं है। लेकिन यदि आपको लगता है कि आपकी सरसों की फसल दबी हुई है इसमे अच्छा उठाव नहीं है या फिर पहली बार में कोई खाद डालना भूल गए थे तो इस समय आप यूरिया के साथ सल्फर मिलाकर डाल सकते हैं। और उसके बाद आप सिंचाई कर सकते हैं। ये भी पढ़े :- चावल के भाव में फिर हुआ सुधार, क्या और बढ़ेंगे धान के भाव, जानें रिपोर्ट
42% तेल लेने के लिए खास टिप्स
दोस्तों इस समय सरसों में फूल निकले हुए है और पोलीनेशन का समय या फिर परागण का समय चल रहा है। इस समय आपको बोरोन डालना चाहिए। इसके अलावा चूंकि आने वाले समय में भयंकर सर्दी होनी है और सरसों को इस सर्दी की स्ट्रेस से बचाना है तो इसके लिए आपको पोटाश का उपयोग करना है। पोटाश का सबसे बड़ा काम ट्रांसपोर्ट का होता है यह जमीन में पड़े पोषक तत्वों को पौधे के सभी हिस्सों में पहुंचाकर पौधे को इतना मजबूत बनाता है जिससे सरसों के पौधे में सर्दी से लड़ने की ताकत आ जाती है। इस समय थोड़ा बहुत यूरिया का प्रयोग सोने पर सुहागा जैसा काम करेगा। तो दोस्तो यह सब करने के लिए आपको फोलियर स्प्रे करनी है इसके लिए आपको 1 किलो प्रति एकड़ के हिसाब से NPK 13-0-45, 1 ग्राम प्रति लीटर के हिसाब से बोरोन 20% यदि आप 150 लिटर पानी ले रहे हैं तो एक एकड़ जमीन में आप 150 ग्राम ले सकते हैं। इनका स्प्रे करने से आपको शानदार रिजल्ट मिल सकते हैं।
व्हाइट रस्ट के लिए क्या करें
किसान साथियो अगर आपको ऐसा लगता है कि आपकी सरसों में व्हाइट रस्ट की बीमारी आ चुकी है तो इसके लिए आप फंगीसाइड का स्प्रे करें। इसके लिए आप 0.2% रिडोमिल एमजेड 2 एमएल प्रति लीटर के हिसाब से छिड़काव कर दें। एक एकड़ में 200 लिटर पानी में 400 एमएल दवा पर्याप्त रहती है।
किसान साथियों मंडी भाव टुडे पर हम फसलों के भाव के साथ-साथ अच्छा उत्पादन लेने के लिए समय-समय पर टिप्स देते रहते हैं हमें पूरी उम्मीद है कि आपको यह टिप्स पसंद आती होगी। ऊपर दिए गए विवरण का प्रयोग कर आप सरसों में 12 से 15 क्विंटल का उत्पादन आसानी से ले सकते हैं। और तेल की मात्रा भी 42% तक रह सकती है।
नोटः किसान साथियों ऊपर दी गई जानकारी किसान साथियों के निजी अनुभव और इंटरनेट के भरोसेमंद स्रोतों से प्राप्त की गई है। आपसे निवेदन है कि किसी भी जानकारी को प्रयोग में लाने से पहले कृषि विशेषज्ञ से एक बार सलाह जरूर ले लें।
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।