Movie prime

करें धान की इन दो हाइब्रिड वैरिएटियों की खेती। पैदावार होगी 40 क्विंटल से भी अधिक

dhaan images
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

किसान साथियों, धान की खेती करने वाले किसानों के लिए सही वैरायटी का चुनाव करना सबसे बड़ी चुनौती होती है। क्योंकि अगर बीज अच्छा नहीं होगा, तो पूरी मेहनत बेकार चली जाएगी। इसलिए आज हम दो ऐसी हाइब्रिड वैरायटीज के बारे में बात करने वाले हैं, जो न सिर्फ अच्छी पैदावार देती हैं, बल्कि अलग-अलग जलवायु और मिट्टी के हिसाब से भी परफेक्ट हैं। इन दो वैरायटियों में पहली वैरायटी है सवाना SAVA 7501, जो लंबी अवधि वाली है और 32-35 क्विंटल प्रति एकड़ तक पैदावार देती है। दूसरी वैरायटी है Pioneer 28P66, जो ज्यादा पानी वाले इलाकों के लिए बिल्कुल सही है और 28-32 क्विंटल तक उपज दे सकती है। इन दोनों किस्मों की खासियत, उनकी देखभाल और किसानों के लिए उनके फायदों के बारे में हम आज इस रिपोर्ट में विस्तार से चर्चा करेंगे।

सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें

1: सवाना SAVA 7501

सवाना SAVA 7501 एक हाइब्रिड धान की किस्म है जिसकी खासियत इसकी लंबी अवधि और भरपूर पैदावार है। अगर आपके खेत में पानी की सप्लाई अच्छी है और आप एक क्वालिटी वाली हाइब्रिड वैरायटी ढूंढ रहे हैं, तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है, जो आपकी सोच के हिसाब से अधिक पैदावार देती है। इस किस्म को तैयार होने में 135-145 दिन लगते हैं, यानी यह लंबी अवधि वाली वैरायटी है। अगर आपने 15 मई से 30 मई के बीच पनीरी लगा दी, तो अक्टूबर तक आपकी फसल कटाई के लिए तैयार हो जाएगी। इसके अलावा SAVA 7501 को 1-2 नंबर पानी या नहर के पानी की जरूरत होती है। यानी अगर आपके खेत में पानी की सप्लाई थोड़ी कम भी हो, तो भी यह वैरायटी अच्छा रिजल्ट दे सकती है। मगर बात करें इसकी पैदावार की तो इसकी औसतन पैदावार 32-35 क्विंटल प्रति एकड़ होती है, लेकिन कई जगहों पर किसानों ने 38 क्विंटल तक भी उपज ली है। यह सब निर्भर करता है खाद और पानी के सही मैनेजमेंट पर।

पौधे की हाइट और गिरने की समस्या

साथियों, धान की इस वैरायटी में थोड़ी समस्या भी आ सकती है क्योंकि इसकी हाइट लगभग 110 सेमी तक होती है, जो थोड़ी ज्यादा है। इस वजह से गिरने की समस्या आ सकती है, खासकर अगर यूरिया ज्यादा डाल दिया जाए। इसलिए, यूरिया की मात्रा 1.5 कट्टा (बोरी) प्रति एकड़ से ज्यादा नहीं डालनी चाहिए। इसलिए ध्यान रखें कि यूरिया का इस्तेमाल कंट्रोल में रखें, नहीं तो पौधे गिर सकते हैं। इसके अलावा पोटाश और फॉस्फोरस का उचित मात्रा में इस्तेमाल करें ताकि तना मजबूत रहे।

किन किसानों के लिए बेस्ट है

कुल मिलाकर धान की यह वैरायटी उन किसानों के लिए काफी फायदेमंद है— जिनके खेत में पानी की सप्लाई स्थिर हो, और जो हाई यील्ड वाली वैरायटी चाहते हैं या जो लंबी अवधि वाली फसल उगाना चाहते हैं। SAVA 7501 एक दमदार हाइब्रिड वैरायटी है। अगर आप सही तरीके से खाद और पानी देंगे, तो यह आपको अत्यधिक उत्पादन देगी।

सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें

2: Pioneer 28P66

साथियों, अगर आपके इलाके में ज्यादा पानी रहता है या कभी-कभी बाढ़ जैसी स्थिति बन जाती है, तो Pioneer 28P66 आपके लिए बिल्कुल सही विकल्प है। यह वैरायटी ज्यादा पानी को झेलने की क्षमता रखती है और अच्छी पैदावार भी देती है। अगर इसके पकने के समय की बात करें तो इस किस्म को पकने में 130-135 दिन लगते हैं, यानी यह मध्यम अवधि वाली वैरायटी है। 15 मई से 20 जून तक इसकी पनीरी लगाई जा सकती है। अगर इसमें सिंचाई की बात करें तो Pioneer 28P66 2-3 नंबर पानी तक आसानी से झेल लेती है। यानी अगर आपके खेत में पानी ज्यादा भर जाता है, तो भी यह वैरायटी खराब नहीं होगी। इसकी औसतन पैदावार 28-32 क्विंटल प्रति एकड़ होती है, लेकिन अगर मौसम और देखभाल अच्छी हो, तो 36-37 क्विंटल तक भी उपज मिल सकती है।

पौधे की हाइट और गिरने की समस्या

साथियों, इसकी हाइट सवाना SAVA 7501 से कम होती है, जिसकी वजह से गिरने की संभावना कम रहती है। फिर भी, अगर यूरिया ज्यादा डाल दिया जाए, तो तना कमजोर हो सकता है। इसलिए सही देखभाल का ध्यान रखते हुए यूरिया का इस्तेमाल संतुलित मात्रा में करें। इसके अलावा इसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी है, फिर भी कीटनाशक का छिड़काव समय-समय पर करते रहें।

सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें

किन किसानों के लिए बेस्ट है

साथियों, धान की यह वैरायटी उन किसानों के लिए फायदेमंद है— जिनके खेत में पानी ज्यादा भरता हो, और जो मध्यम अवधि वाली वैरायटी चाहते हैं। जहाँ फसल के गिरने का खतरा अधिक रहता हो। Pioneer 28P66 ज्यादा पानी वाले खेतों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। अगर आप इसे सही तरीके से मैनेज करेंगे, तो यह रिकॉर्ड तोड़ पैदावार दे सकती है!

इस प्रकार धान की ये दोनों वैरायटी किसानों के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं। किसान अपने क्षेत्र और सिंचाई व्यवस्था के हिसाब से इनका चुनाव कर सकते हैं।

नोट: रिपोर्ट में दी गई सभी जानकारी किसानों के निजी अनुभव और इंटरनेट पर मौजूद सार्वजनिक स्रोतों से इकट्ठा की गई है। संबंधित किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले कृषि विशेषज्ञों की सलाह अवश्य लें।


👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें

👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।

News Hub