सितंबर महीने में एक तिहाई घटा खाद्य तेलों का आयात | जाने क्या हैं इसके मायने
केंद्र सरकार द्वारा खाद्य तेल पर आयात शुल्क बढ़ाए जाने से खाद्य तेल का आयात काफी हद तक कम हो गया है अलग अलग कमोडिटी के हिसाब से देखें तो सितम्बर महीने में पाम तेल के आयात में में 34 फीसदी, सोयाबीन तेल में 15 फीसदी और सूरजमुखी तेल में 49 फीसदी की कमी आई है,
रॉयटर्स समाचार एजेंसी ने खाद्य तेल के आयातकों के हवाले से यह खबर दी है। अगस्त के मुकाबले सितंबर में पाम ऑयल का आयात 34 फीसदी कम हो गया है अगस्त में 5.30 लाख टन तेल का आयात किया गया पाम तेल का आयात पिछले छह महीने में सबसे कम रहा है. पाम तेल के साथ-साथ सोयाबीन तेल का आयात सितंबर में 15 फीसदी गिरकर 3.88 लाख टन रह गया सूरजमुखी तेल के आयात पर भारी असर पड़ा है, आयात में 49 प्रतिशत की कमी आई है। यह पिछले दस महीनों में सबसे कम आयात है। सितंबर में सिर्फ 1.45 लाख टन सूरजमुखी तेल का आयात हुआ
दोस्तों भारत सरकार द्वारा आयात शुल्क बढ़ने के बाद एक और बात यह हुई है कि इंडोनेशिया और मलेशिया जैसे तेल निर्यात करने वाले देशों ने भी निर्यात शुल्क में बढ़ोतरी कर दी है। जिसके चलते पाम तेल का आयात दर लगभग सोयाबीन और सूरजमुखी तेल के समान हो गया है। इसलिए खाद्य तेल कंपनियों ने रिफाइंड और कच्चे पाम तेल का आयात लगभग बंद कर दिया है। सनविन ग्रुप के कार्यकारी प्रमुख संदीप बाजोरिया ने बताया कि आयात शुल्क लगने से पहले कम दरों पर आयात किए गए लगभग 30 लाख टन तेल का स्टॉक बचा हुआ है। यही कारण है कि सोयाबीन और सूरजमुखी तेल का आयात भी कम हो गया है। आयातकों, कई खाद्य तेल कंपनियों ने बढ़े हुए टैरिफ के कारण पाम तेल के आयात को स्थगित कर दिया है। सोयाबीन और सूरजमुखी तेल के लिए भी स्थिति अलग नहीं है। ऊंचे भाव होने के कारण आयातक इस समय तेल का भंडारण करने के मूड में नहीं हैं। इसलिए जितनी जरूरत है उतना ही तेल आयात करने की नीति अपनाई जा रही है।
चूंकि आगे दिवाली का त्योहार है जिसके मद्देनजर अक्टूबर महीने में आयात में मामूली बढ़ोतरी की उम्मीद है। इस व्यापारियों के हवाले से ख़बर मिली है कि दिवाली के समय तेलों की सप्लाई में कमी की संभावना नहीं है क्योंकि देश में करीब 30 लाख टन का स्टॉक है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत इंडोनेशिया, मलेशिया और थाईलैंड से पाम तेल का आयात करता है। सोयाबीन और सूरजमुखी तेल अरजेंटीना, ब्राजील, रूस और यूक्रेन से आयात किया जाता है