Movie prime

गेहूँ में नौ इंच की बाली का क्या है राज | देखें रिपोर्ट

गेहूँ में नौ इंच की बाली का क्या है राज | देखें रिपोर्ट
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
किसान साथियो गेहूं की कटाई के सीज़न में किसान द्वारा उगाये गेहूं की नौ इंच की बाली ईन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही है। आज के दौर में हर किसान अपनी फसल में नया प्रयोग करने की इच्छा रखता है। उन्हीं में से एक भरतपुर जिले के पीपला गांव के दिनेश तेंगुरिया  9 से 11 इंच बाली वाली गेहूं उगा कर लाइम लाइट में आ गए हैं।
किसान दिनेश ने वाराणसी से गेहूं (Wheat) की कुदरत 8-9 किस्म का बीज मंगवाकर फसल तैयार की है और इनकी गेहूं की फ़सल की खास बात यह है कि बाली की लंबाई 9 से 11 इंच की है। जबकि गेहूं के पौधे की लंबाई 3 फीट तक है। आम तौर पर गेहूं की ऊंचाई 2 फीट तक होती है।  WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें
किसान दिनेश का दावा है कि इस गेंहू की फसल से किसानों को कम लागत में दुगना मुनाफा होगा। दिनेश के मुताबिक गेहूं की इस फ़सल के बीज़ की किस्म कुदरत आठ और नौ (Nature Eight and Nine) है जिसे उसने वाराणसी निवासी प्रकाश राय रघुवंशी से 10 हजार रुपये क्विंटल के भाव पर खरीदा था। सरसों किसानों के लिए खुशखबरी | सरकार 15 मार्च से MSP पर शुरू करेगी खरीद
उन्होंने करीब 2.5 एकड़ में इस फसल की बुवाई की हुई है। और अब फसल लगभग तैयार हो चुकी है। इसकी औसत पैदावार 1 एकड़ में 100 मन हुई है। सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने के बाद बीज के लिए आ रहे हजारों कॉल्स पर वह बता रहे हैं कि किसानों को यह बीज 5000 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से दे रहे हैं।
किसान का कहना है इस गेहूं की किस्म से किसान को कम लागत में अधिक मुनाफा (More Profitable) होगा और अगर आप इस बीच को खरीदना चाहते हैं तो दिए गए मोबाइल नंबर 9785914610, 7976110013 पर संपर्क कर सकते हैं। अखिर कहाँ जाकर रुकेगा सरसों का भाव | सरसों बेचने से पहले ये रिपोर्ट जरूर देख लें