Movie prime

MEP घटने की खबर के बाद 1509 में 200 रुपए तक की तेजी | पूरी खबर देखें

धान की कटाई हाथ से करने वाले किसानों को मिल रहा 225 रूपए ज्यादा भाव
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
चावल किसानों के लिए एक के बाद एक अच्छी खबर सामने आ रही हैं । एक तरफ जहां  मौसम में सुधार होते ही मंडियों में धान की आवक जोर पकड़ने लगी है वहीं दूसरी ओर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर पीआर धान की सरकारी खरीद शुरू हो गई। पीआर धान का एमएसपी भाव 2,203 रुपये प्रति क्विंटल है, लेकिन किसानों को प्रति क्विंटल 200 रुपये से अधिक यानि कि 2450 रुपए तक के भाव भी मिल रहे हैं। WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें

प्रति क्विंटल 225 रुपये का मुनाफा
जहां तक PR धान की बात है निजी खरीदार 2400 रुपये प्रति क्विंटल तक धान खरीद रहे हैं।  दूसरी तरफ 1509 धान की कीमत में भी बढ़ोतरी देखी गई है। सरकार द्वारा बासमती के निर्यात की MEP 1200 डॉलर से 850 डॉलर करने की खबर के बाद बासमती 1509 धान के भाव भी 200 रुपए तक उछल चुके हैं । इस साल किसानों को कंबाइन से कटाई वाले धान के लिए औसत 3,450 रुपये प्रति क्विंटल, जबकि हाथ से काटे गए धान के लिए 3,675-3,800  रुपये प्रति क्विंटल की कीमत मिल रही है। हाथ से काटा गया धान तुरंत खरीदा जाता है, जिसकी खुशी किसानों के चेहरे पर साफ झलकती है।

किसानों का कहना है कि इस बार धान की कीमत पिछले साल की तुलना में सीजन की शुरुआत से ही ऊंची बनी हुई है। पिछले साल इसी समय धान 1509 का भाव  2,800 रुपये से 3,000 रुपये प्रति क्विंटल के बीच था लेकिन इस बार पीआर समेत 1509 किस्म की अच्छी कीमत मिल रही है। किसानों ने कहा कि कम बारिश के कारण उत्पादन प्रभावित हुआ, लेकिन अच्छी कीमतों के कारण इस नुकसान की कुछ हद तक भरपाई हो गई है।

क्या और कीमतें बढ़ेंगी
नई अनाज मंडी एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष धर्मपाल कठवाड़ ने कहा कि इस बार सीजन की शुरुआत से ही धान की कीमत में बढ़ोतरी हो रही है। मौसम में सुधार के साथ ही धान की आवक जोर पकड़ रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बासमती के निर्यात की MEP 1200 डॉलर से 850 डॉलर करने की खबर के बाद बासमती 1509 धान की कीमत में और बढ़ोतरी की पूरी उम्मीद है। उधर, खरीद एजेंसी हैफेड के निरीक्षक संजीव ढुल ने कहा कि दो दिनों में 4150 क्विंटल पीआर धान एमएसपी पर खरीदा गया है। मंडी भाव टुडे का मानना है कि 1509 धान के किसानों को थोड़ा थोड़ा माल करके अपना धान निकालते रहना चाहिए ।

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।