नकली खाद कर सकती है नुकसान | ऐसे करें असली नकली खाद की पहचान
किसान साथियो इस समय खेतों में बासमती धान की फ़सल लहलहा रही है। फ़सल को पोषण देने के लिए अब किसानों को उर्वरकों की जरूरत है। आप बाजार से यूरिया और डीएपी खरीद तो रहे हैं। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे कि फ़िलहाल मार्केट में नकली यूरिया एवं डीएपी भी आने लगा है। यह यूरिया और डीएपी आपकी फ़सल को काफी नुकसान पहुंचा सकता है। WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें
हाल फ़िलहाल में ही महाराष्ट्र के अकोला, MP के जबलपुर और बिहार के सहरसा में नकली उर्वरक बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। इन फैक्ट्री में राख और मिटटी से खाद बनाया जा रहा था। भारतीय कृषि विभाग की एक टीम ने अकोला में छापा मारकर आठ लाख से अधिक नकली खाद की बोरिया पकड़ी है। बिहार के सहरसा में गुप्त सूचना के आधार पर नकली और अवैध खाद बनाने वाले गोदाम में पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध और नकली खाद बरामद किया गया है। इसके साथ ही खाद बनाने वाले उपकरण को भी पुलिस ने जब्त किया है। आप गूगल करके देख सकते हैं नकली खाद बनाने की कितनी ही फैक्ट्रियों को पकड़ा जा चुका है। लेकिन अभी भी ऐसी सैंकड़ों होंगी जो पुलिस की नजरों से बची होंगी। आप खुद ही सोचिए नकली खाद की ये खेप कितने किसानो के अरमानों पर पानी फ़ेर सकती थी।
तो साथियो ऐसे में आपको सावधान रहने की जरुरत है। अगर आपको असली खाद और नकली खाद के बीच का अंतर पता हो जाए तो आप इस नकली खाद और यूरिया से बच सकते हैं। आज की पोस्ट में हम असली खाद और नकली खाद की पहचान के कुछ तरीके बताने वाले हैं जिससे आपको इस प्रकार के धोखे से बच सकते हैं । आज की पोस्ट में आपको इसकी पूर्ण जानकारी देने वाले है
असली और नकली यूरिया की पहचान
किसान साथियो असली यूरिया के दाने चमकदार गोल और समान आकार के होते है और ये दाने पानी में घोलने पर ये आसानी से घुल जाते है। और इसके घोल को छूने पर ठंडा लगता है। अगर आप असली यूरिया के दानों को गर्म तव्वे पर डालते हैं तो ये तुरंत पिंघल जाते है। लेकिन नकली यूरिया के दाने ना तो पानी में आसानी से घुलते है और ना ही और तवा पर गर्म करने पर आसानी से पिंघलते हैं।
नकली डीएपी खाद की पहचान कैसे करे
किसान साथियो आप नीचे दिए स्टेप करके असली नकली डीएपी की पहचान कर सकते है
डीएपी खाद के कुछ दाने अपने हाथ पर रखे और इसमें तम्बाकू का चूना मिलाकर इसे कुछ देर के लिए रगड़ें। इस क्रिया के दौरान अगर इसमें से तेज गंध निकलती है तो यह असली डीएपी है। डीएपी की पहचान का एक क्लू यह भी है कि असली डीएपी के दाने सख्त भूरे काले रंग के होते है और ये आसानी से टूटते नहीं है जबकि नकली डीएपी के दाने आसानी से टूट जाते है। दूसरा तरीका - यदि हम डीएपी के कुछ दाने धीमी आंच पर तवे पर गर्म करें। यदि ये दाने फूल जाते हैं तो समझ लें यही असली डीएपी है।किसी भी प्रकार की समस्या होने पर नजदीकी कृषि विभाग में सम्पर्क किया जा सकता है।
असली और नकली पोटास की पहचान
साथियो आलम यह है कि इन दिनों डीएपी, यूरिया के आलावा पोटास भी नकली आने लगा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यदि आपने असली पोटास खरीदा है तो इसके दाने हमेशा खिले खिले होते है। पोटास के दानो पर आप पानी की कुछ बून्द डाल दे तो ये आपस में चिपकते नहीं है। यदि दाने चिपक जाते है तो ये असली पोटास नहीं होता है। असली पोटाश के दानें पानी में घुलने पर सफेद नमक तथा लाल मिर्च जैसा मिश्रण बनाते हैं।
असली जिंक सल्फेट की पहचान
जिंक सल्फेट के दाने हल्के सफेद पीले तथा भूरे बारीक कण के आकार के होते हैं।
खाद खरीदते समय इन बातो का ध्यान
1. बीज एवं खाद उर्वरक हमेशा सरकार द्वारा परमिशन दी गई दुकान से ही ख़रीदे इसमें नकली बीज खाद का रिस्क सबसे कम होता है
2. खाद बीज़ खरीदने के समय विक्रेता से पक्का बिल जरूर लेना चाहिए। इस बिल में जिसमे दुकान की पूर्ण जानकारी और दुकानदार के हस्ताक्षर एवं लाइसेंस नंबर आदि की जानकारी होनी जरुरी है।
3. असली उर्वरक के पैकिंग बैग पर ब्रांड मार्का निशान स्पष्ट और साफ होते हैं। असली उर्वरक के कट्टे सील के साथ ठोस सफ़ाई से और सावधानीपूर्वक पैक किए गए होते हैं।
4. यदि आपको लगता है की आपने जो उर्वरक ख़रीदा है इसमें नकली होने का संदेह है तो आप नजदीकी कृषि अधिकारी से सम्पर्क करके जानकारी साझा कर सकते है। आपके द्वारा दी गई जानकारी बाकी लोगों के लिए वरदान साबित हो सकती है।
अगर आपको दी गई जानकारी अच्छी लगी है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं धन्यवाद।
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।