Movie prime

मात्र एक किस्त ना भरने पर बैंक ने किया किसान का ट्रैक्टर जब्त | किसानों ने बैंक पर ताला लगाने की दी धमकी | जाने पूरी खबर

मात्र एक किस्त ना भरने पर बैंक ने किया किसान का ट्रैक्टर जब्त | किसानों ने बैंक पर ताला लगाने की दी धमकी | जाने पूरी खबर
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

गोहाना (हरियाणा): किसान साथियो भारत को आज़ादी मिल के 75 साल से भी ज्यादा हो गए हैं लेकिन किसानो के हालात में आज भी कोई बड़ा सुधार होता नजर नहीं आ रहा है। भले ही बड़े बड़े करोड़पति बैंकों को हज़ारों करोड़ का चूना लगाकर विदेश भाग जाएं लेकिन बैंक की नजर में किसान की गलती की कोई माफी नहीं है। हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें आरोप है कि बैंक ने मात्र एक किस्त ना भरने के कारण किसान साथी का ट्रैक्टर ज़ब्त कर लिया है।
भारतीय किसान यूनियन ने एक निजी बैंक के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन कर रही है। उनका आरोप है कि बैंक ने किसान को एक किश्त न देने के कारण उनके ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। किसानों का कहना है कि फसल की हानि के कारण वह समय पर किश्त नहीं भर पा रहे थे, जिसके बाद बैंक ने उनका ट्रैक्टर जब्त कर लिया। WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें

किसानों ने यह भी बताया है कि वे किश्त भरने के लिए तैयार हैं, परंतु बैंक ट्रैक्टर को वापस करने के लिए तैयार नहीं है। बैंक के इस फैसले के विरोध में किसानों ने बैंक के सामने प्रदर्शन किया है और कहा है कि अगर बैंक ने ट्रैक्टर वापिस नहीं किया तो बैंक पर ताला लगाने की धमकी दी है।

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल ने इसे बैंक को लुटेरा की संज्ञा दी है और बताया है कि किसान ने प्राकृतिक आपदा के कारण फसल की हानि का सामना किया है, लेकिन बैंक ने इस पर कोई सहानुभूति नहीं दिखाई। उनके अनुसार, बैंक ट्रैक्टर वापसी के लिए तैयार नहीं है, और बैंक की तरफ से किसानों के साथ इस मुद्दे पर समझौता करने की भी कोशिश नहीं हो रही है।

श्री सत्यवान ने बताया कि किसानों के साथ 20 से 22 दिन पहले भी एक ऐसा ही हुआ था और बैंक कर्मियों ने किसान से बातचीत करने से मना कर दिया था। किसानों ने धरना देने का ऐलान किया है और ट्रैक्टर को वापस नहीं पाने पर वे ताला लगाएंगे।

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।