कृषि विभाग ने 60 कृषि विक्रय केंद्रों पर भेजा 15654 क्विंटल बीज | गेहूं प्याज मटर के अलावा जाने कौन से और बीज शामिल
किसान साथियो इस बार किसान समय पर रबी फसल की बुआई कर सके इस लिए जिला कृषि विभाग के सभी बिक्री केन्द्रों पर गेहूं, बरसीम, राई ग्रास, मटर एवं प्याज के बीज भेज दिए गए है। कृषि विभाग ने खाद्यान्न उत्पादन बढ़ाने के लिए पहले ही 60 बिक्री केंद्रों पर 15,654 क्विंटल बीज भेज दिया है, ताकि बारिश आते ही किसान समय पर बुआई शुरू कर सकें. WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें
साथियो जैसा की आप सबको पता है कि रबी मौसम के दौरान सभी जिलों में गेहूं सबसे आम फसल है। इस स्थिति को देखते हुए कृषि विभाग के सभी बिक्री केंद्रों पर 13,500 क्विंटल बीज भेजा गया है। इसी प्रकार बिक्री केन्द्रों पर बरसिम चारा का बीज 1687 क्विंटल, मटर का बीज 425 क्विंटल, जौ का बीज 40 क्विंटल तथा प्याज का बीज 2.67 क्विंटल बीज भेजा गया है। किसान अपनी आवश्यकता के अनुसार जिला कृषि विभाग के संबंधित बिक्री केंद्रों से बाजार से भी सस्ते दामों पर बीज खरीद सकते हैं।
अधिकारियों के मुताबिक, अलग अलग क्षेत्रो से प्राप्त मांग के आधार पर बीज बिक्री केंद्रों पर भेजे गए है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में अक्टूबर में हुई बारिश के साथ ही किसानों ने बुआई के लिए खेतों को तैयार करने का काम भी शुरू कर दिया है। रबी सीजन में गेहूं समेत अन्य फसलों की बुआई अक्टूबर से नवंबर तक होती है। इसी को देखते हुए समयानुसार सभी बिक्री केंद्रों पर बीज उपलब्ध करा दिया गया है। कृषि विभाग ने रबी सीजन में वितरित होने वाले बीज की कीमत भी तय कर दी है। बता दें कि किसानों को सब्सिडी पर सस्ते दामों पर ये बीज मिलेंगे।
इस बार क्या भाव होंगे बीज के
साथियो प्रमाणित गेहूं के बीज की कीमत 21 रुपये प्रति किलोग्राम और आधार गेहूं के बीज की कीमत 23 रुपये तय की गई है। इसी तरह, जौ के बीज की 30 रुपये, बरसीम के बीज की 97 रुपये, जई के बीज की 35 रुपये, राई ग्रास के बीज की 180 रुपये, मटर के बीज की 90 रुपये और साथ ही में प्याज की कीमत 520 रुपये प्रति किलो तय की गई है. विभाग के सभी बिक्री केन्द्रों पर बीज उपलब्ध है। रबी सीजन में किसान समय से बुआई कर सकें, इसके लिए सभी बिक्री केंद्रों पर मांग के अनुरूप बीज पहले ही भेज दिया गया है।
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।