Movie prime

सरसों वायदा कारोबार पर रोक बढ़ी | 15 दिन की स्थिरता के बाद अब किस तरफ मुड़ेंगे सरसों के रेट

mustard teji mandi report

सुबह तेज शाम को मंदी | जाने सरसों की कैसी है चाल | सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट

तेल मिलों की सीमित खरीद बनी रहने रहने के कारण घरेलू बाजार में मंगलवार को सरसों की कीमतें स्थिर हो गई। जयपुर में कंडीशन की सरसों के भाव 6650-6,675 रुपये प्रति क्विंटल के पूर्व स्तर पर स्थिर बने रहे। जबकि भरतपुर में 6319 पर खुलकर भाव 6300 पर बंद हुए। दिल्ली लॉरेंस रोड़ पर भी सरसों के भाव 6550 पर स्थिर बने रहे। प्लांटों के भाव की बात करें तो सलोनी प्लान्ट पर सरसों के अंतिम भाव 50 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट के बाद 7125 से 7200 की रेंज में रहे जबकि गोयल कोटा प्लान्ट पर सरसों के रेट 6625 तक रहे। इस दौरान सरसों की दैनिक आवक 2.90 लाख बोरियों की ही हुई। WhatsApp पर भाव पाने के लिए ग्रुप join करे

सुबह तेज शाम को मन्दी
व्यापारियों के अनुसार विदेशी बाजार में सुबह के सत्र में खाद्य तेलों के भाव में तेजी बनी थी लेकिन दोपहर बाद भाव घट गए। घरेलू बाजार ने भी विदेशी संकेतों का अनुसरण करने के अपने ट्रेंड को जारी रखा। सुबह के सत्र में सरसों के भाव स्थिर दिख रहे थे लेकिन शाम के सत्र में बिकवाली बढ़ने से ब्रांडेड तेल मिलों ने सरसों की खरीद कीमतों में 25 से 50 रुपये प्रति क्विटल की कटौती कर दी।  देखें आज के सरसों के लाइव रेट Sarso Live Rate Today 20 Dec 2022

विदेशी बाजारों की अपडेट
विदेशी बाजारों की खबरों को देखें तो मलेशिया से पहली से 20 दिसंबर के दौरान पाम उत्पादों के निर्यात में कमी 4.47 प्रतिशत की कमी आने की आशंका है, जिस कारण वायदा कारोबार BMD में पाम तेल के भाव कमजोर हो गए। बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज, बीएमडी पर मार्च वायदा अनुबंध में पाम तेल के भाव 59 रिगिट यानी 1.50 प्रतिशत कमजोर होकर 3,883 रिंगिंट प्रति टन रह गए। इस दौरान चीन के डालियान का सबसे सक्रिय सोया तेल अनुबंध और पाम तेल वायदा अनुबंध में भी भाव कमजोर हो गए। हालांकि मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार मलेशिया में पाम तेल स्टाक घटने और इंडोनेशिया द्वारा निर्यात संदर्भ मूल्य बढ़ाने से पाम तेल में तेजी की संभावना है। लेकिन इस तेजी का भारतीय बाजारों पर कितना फर्क़ पड़ेगा यह कहना मुश्किल है। देखें आज के गेहूं/कनक के लाइव रेट wheat kanak gehu Live Rate Today 20 Dec 2022

हाजिर मंडियों के भाव
हाजिर मंडियों में सरसों के भाव में मिला जुला रुख देखने को मिला। राजस्थान की श्री गंगानगर मंडी में सरसों का रेट 6235, पदमपुर मंडी में सरसों का रेट 6302 नोहर मंडी में सरसों का भाव 6150 संगरिया मंडी में सरसों का रेट 6021 रायसिंहनगर मंडी में सरसों का रेट 6082 गजसिंहपुर मंडी में सरसों का भाव 6244 सादुल शहर मंडी में सरसों का रेट 6051 सादुलशहर मंडी में सरसों का रेट 6051 सूरतगढ़ मंडी में सरसों का रेट 6163 पीलीबंगा मंडी में सरसों का रेट 5701 सादुलपुर मंडी में सरसों का प्राइस 6100 लैब 39 देवली अनाज मंडी में 42 लैब का भाव 6350 रुपये प्रति क्विंटल तक रहा । हरियाणा की ऐलनाबाद मंडी में सरसों का भाव 6361 सिरसा मंडी में 40 लैब सरसों 6040 आदमपुर में 42 लैब सरसों का भाव ₹6300 प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया क्या नरमा कपास में पिछले साल जैसी तेजी संभव है - रिपोर्ट

खाद्य तेलों की अपडेट
घरेलू खाद्य तेलों के बाजार को देखें तो जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतें मंगलवार को 7- 7 रुपये तेज होकर भाव क्रमशः 1358 रुपये और 1348 रुपये प्रति 10 किलो हो गई। जबकि सरसों खल की कीमतें 2675 रुपये प्रति क्विटल के स्तर पर स्थिर बनी

सरसों की आवक
देशभर की मंडियों में सरसों की दैनिक आवक मंगलवार को भी 2.90 लाख बोरियों की ही हुई, जबकि सोमवार को भी इसकी आवक इतनी ही बोरियों की हुई थी। कुल आवकों में से प्रमुख उत्पादक राज्य राजस्थान की मंडियों में 95 हजार बोरी, मध्य प्रदेश की मंडियों में 40 हजार बोरी, उत्तर प्रदेश की मंडियों में 35 हजार बोरी, पंजाब एवं हरियाणा की मंडियों में 35 हजार बोरी तथा गुजरात में 10 हजार बोरी, तथा अन्य राज्यों की मंडियों में 75 हजार बोरियों की आवक हुई।  सरसों के भाव को लेकर जरुरी रिपोर्ट

वायदा कारोबार पर रोक बढ़ी
किसान साथियों सरसों के बाजार को उम्मीद थी कि सरकार सरसों का वायदा कारोबार फिर से शुरू करेगी। लेकिन सेबी द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी करके सरसों के वायदा कारोबार पर अगले 1 साल के लिए प्रतिबंध को बढ़ा दिया गया है। यह सरसों के किसानों के लिए एक झटके की तरह है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 21 दिसंबर 2021 को सरसों के वायदा कारोबार पर रोक लगा दी गई थी और उस दिन सरसों का भाव एक ही दिन में ₹400 तक टूट गया था। उसके बाद से ही सरसों के बाजार में बड़ी तेजी देखने को नहीं मिली है और बाजार 6000 से 7000 के बीच घूम रहा है। आने वाले समय में भी सरसों में कोई बड़ी तेजी के आसार नजर नहीं आते हैं। व्यापार अपने विवेक से करें। बासमती धान के ताजा भाव | Basmati Paddy Rate Today 20 December 2022