हरियाणा में कल पहुंच जायेगा 1.10 लाख मैट्रिक टन DAP खाद | जाने पूरी जानकरी इस रिपोर्ट में
किसान साथियो हरियाणा में डीएपी खाद की कमी से जूझ रहे किसानों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को 1.10 लाख मैट्रिक टन खाद उपलब्ध कराने का फैसला किया है। इस फैसले से प्रदेश में खाद की कमी की समस्या का समाधान होगा। खाद की इस खेप में से 40 हजार मीट्रिक टन डीएपी खाद को पहले ही पोर्ट से हरियाणा के लिए रवाना किया जा चुका है। इस कदम से राज्य के किसानों को समय पर खाद मिल सकेगा और उन्हें फसल उत्पादन में किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
हरियाणा में कल 7 नवंबर को पहुंचेगा खाद
हरियाणा के किसानों के लिए राहत की खबर है। राज्य में डीएपी खाद की किल्लत जल्द ही दूर होने वाली है। सरकार ने जानकारी दी है कि पहली खेप में 40 हजार मीट्रिक टन डीएपी खाद 7 नवंबर को हरियाणा पहुंच जाएगी। इसके बाद 70 हजार मीट्रिक टन डीएपी खाद की दूसरी खेप 17 नवंबर तक राज्य में पहुंच जाएगी। इस तरह कुल मिलाकर 1 लाख 10 हजार मीट्रिक टन डीएपी खाद हरियाणा के किसानों को उपलब्ध कराई जाएगी। यह खाद किसानों को रबी की फसल के लिए काफी मददगार साबित होगी।
अब गेहूं की बुवाई पकड़ेगी रफ्तार
हरियाणा में इन दिनों खरीफ फसलों की कटाई का काम लगभग पूरा हो चुका है और रबी फसलों की बुवाई का समय शुरू हो गया है। गेहूं जैसी प्रमुख रबी फसल की बुवाई के लिए डीएपी खाद का होना बेहद जरूरी है। लेकिन इन दिनों राज्य में डीएपी खाद की भारी कमी देखी जा रही है। किसान मंडियों में खाद लेने पहुंच रहे हैं, लेकिन उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। डीएपी खाद की कमी के कारण किसानों को गेहूं की बुवाई में काफी मुश्किलें आ रही हैं। कुछ दुकानों पर जहां डीएपी खाद मिल भी रही है, वहां किसानों को घंटों लाइन में लगकर इंतजार करना पड़ रहा है। इसके अलावा, कुछ दुकानदार डीएपी खाद के साथ अन्य कीटनाशक दवाएं भी जबरदस्ती बेच रहे हैं, जिससे किसानों पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। इस स्थिति से किसान काफी परेशान हैं और सरकार से इस समस्या के समाधान की मांग कर रहे हैं।
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।