Movie prime

क्या 5000 के पार हो जाएंगे 1121 और 1718 धान के भाव | जाने आज की तेजी मंदी रिपोर्ट में

क्या 5000 के पार हो जाएंगे 1121 और 1718 धान के भाव | जाने आज की तेजी मंदी रिपोर्ट में
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

किसान साथियो हड़ताल के समाप्त होते ही मंडियों में बासमती धान की आवक बढ़ने लगी है। आमतौर पर ऐसा होता है कि मार्केट में किसी चीज की सप्लाई बढ़ती है तो रेट कम होते हैं लेकिन बासमती के मामले में ऐसा बिल्कुल नहीं है। दोस्तो पिछले दो साल से बासमती का बाजार डिमांड और सप्लाई के रूल के हिसाब से नहीं चल रहा। हमने देखा है कि सीज़न के पीक समय में आवक बढ़ने के साथ साथ रेट भी लगातार बढ़ते जाते हैं। इस सीज़न में अभी तक आपने इस रूझान को देख भी लिया होगा। गौरतलब है कि हड़ताल के कारण बासमती के भाव 500 रुपये प्रति क्विंटल तक गिर गए थे। इसलिए अब भाव को संभलने में थोड़ा वक़्त लग रहा है। अगर हडताल नहीं हुई होती तो हमारा मानना है कि 1121 के भाव अभी तक 5000 के पार हो गए होते। आज की रिपोर्ट में हम इसी मुद्दे पर चर्चा करने वाले हैं कि 1121 और 1718 धान में 5000 के ऊपर के भाव संभव है या नहीं। WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें

धान के भाव में उछाल
केंद्र सरकार के फ़ूड सप्लाई विभाग के सेक्रेटरी के MEP को घटाने के आश्वासन के बाद निर्यातकों की हड़ताल समाप्त हो गई है और इसका असर 1509 के धान और चावल के भाव पर साफ़ देखने को मिल रहा है। 1509 चावल के भाव ₹200 तक बढ़ गए हैं । धान के भाव में भी तेजी देखने को मिल रही है। कल 21 अक्तूबर को पानीपत की मतलोडा मंडी में 1509 धान के भाव 3955 रुपये प्रति क्विंटल तक बिक गए। धान के भाव में आयी यह तेजी बता रही है कि धान की जड़ में मजबूती है। हाजिर मंडियों में 1509 और 1692 के हाथ से कटे हुए धान की रेंज 3600 से लेकर 3800 तक देखने को मिल रही है।

चावल के भाव में तेजी
 MEP के घटाने का 1121 1718 और 1401 पर भी सकारात्मक असर देखा जा रहा है। 1121 स्टीम में 100 रुपये का उछाल है यह अब 10400 से बढ़कर 10500 पर पहुंच चुका है जबकि इसकी सेला क्वालिटी में 50 रुपये का उछाल आने के बाद भाव 8250 से 8300 हो गए हैं।  बात 1401 स्टीम की करें तो  रेट  9200 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं। हालांकि पूसा चावल के भाव में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है और ये 8900 रुपये प्रति क्विंटल पर हैं।

1121 और 1718 में बन सकते हैं तेजी के नए रिकॉर्ड
किसान साथियों मंडियों में अब 1121 और 1718 धान की आवक होने लगी है। शुरुआती भाव बहुत ही उत्साह देने वाले हैं। 21 अक्तूबर को 1121 क्वालिटी में धान के भाव 4500 से 4650  प्रति क्विंटल तक खुले हैं। पिछले साल के मुकाबले ये 500-800 रुपये तक तेज है। पिछले साल 22 अक्टूबर 2022 को दिल्ली की नरेला मंडी में 1121 के भाव 3950 तक की रेंज में ही खुले थे। जबकि कल 21 अक्टूबर 2023 को यहां 4600 के उपर के भाव चल रहे हैं। जहां तक 1718 की बात है यहां भी पिछले साल के मुकाबले 600 से 800 रुपये की तेजी दिख रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल जब 1121 स्टीम का भाव 9900 रुपए प्रति क्विंटल हुआ था। उस समय 1121 धान 5300 प्रति क्विंटल पर बिक रहा था। इस रूझान को देखें तो पूरी संभावना है कि इस साल भी 1121 और 1718 धान में 5000 के उपर के रेट मिल सकते हैं। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इस साल 1121 और 1718 स्टीम चावल के भाव 10000 के उपर चल रहे हैं।

किसान साथियों इस सीजन में 1509, 1692 और 1847 की खेती बड़े पैमाने पर हुई है । इसके अलावा 1885, 1886 धान की खेती भी काफी बड़े रखने में की गई है । जिस जमीन पर ये नयी किस्म के धान लगाए गए हैं वहां पर पहले 1121 और 1718 की ही खेती की जा रही थी । इसलिए यह कंफर्म तौर पर कहा जा सकता है कि इस साल 1121 और 1718 का रकबा घटा है । अब इस बात को स्वयं मंडी में जाकर देख सकते हैं कि 1121 और 1718 की ढेरियां 1509, 1692 और 1847 के मुकाबले में बहुत कम है । आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 1121 और 1718 के चावल की सबसे ज्यादा डिमांड है। माहौल को देखते हुए ऐसा लगता है कि इस साल 1121 और 1718 भाव के मामले में नए रिकॉर्ड बना सकते हैं।

किसान साथियों यहां पर यह बताना बहुत जरूरी है कि बासमती धान का रेट अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रही घटनाओं से बहुत तेजी से प्रभावित होता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन दिनों इसराइल और फिलिस्तीन(हमास) में भयंकर लड़ाई चल रही है। ईरान देश फिलिस्तीन और हमास का सपोर्टर है। अगर ईरान फिलिस्तीन की सपोर्ट में आता है तो ईरान पर अंतरराष्ट्रीय कम्युनिटी बहुत सारे प्रतिबंध लगा सकती है। चूंकि भारतीय बासमती का सबसे बड़ा ग्राहक ईरान ही है। इसलिए ऐसी कोई भी परिस्थिति बासमती धान के भाव के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। मंडी भाव टुडे का मानना है कि अगर अच्छे भाव मिलते हैं तो थोड़ा थोड़ा करके माल निकालते रहना चाहिए। बाकी व्यापार अपने विवेक से ही करे।

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।