Movie prime

10 दिन में बासमती 1000 रुपये डाउन | क्या और गिरेंगे भाव | देखें रिपोर्ट

basmati rice rate

किसान साथियो बासमती के बाजार में पिछले 10 दिनों से भारी गिरावट देखने को मिल रही है। मंडी भाव टुडे पर हमने वीडियो के जरिये और रिपोर्ट के जरिए किसानों को बताया था कि बासमती चावल के नए ऑर्डर मार्केट में नहीं हैं जिसके कारण बाजार में मंदा देखने को मिल सकता है। पुराने निर्यात किए गए ऑर्डर के भुगतान जरूर प्राप्त हुए हैं लेकिन नए ऑर्डर दूर दूर तक नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में बासमती को लेकर आगे क्या क्या संभावनाएं बन रही है हम इस रिपोर्ट में जानने की कोशिश करेंगे। WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें

ताजा मार्केट अपडेट
जैसा कि हमने बताया कि बासमती चावल बाजार में गिरावट बढ़ती जा रही है। पिछले दस दिनों में बासमती चावल 1000 रु प्रति क्विंटल तक टूट चुका है। उत्तर प्रदेश की कुछ मंडियों में साठी धान की आवक शुरू हो गई है और यह जून के पहले सप्ताह में और बढ़ेगी। यही कारण है कि सबसे ज्यादा गिरावट 1509 सेला में देखने को मिल रही है। जानकारों का कहना है कि इस समय निर्यात में कोई बड़ा आर्डर नहीं है।  कुछ बड़े किसानों और स्टाकिस्टों के पास बासमती धान हो सकता है जो और ऊंचे भाव के इंतजार में बिकवाली नहीं कर इंतजार में बिकवाली नहीं कर पाए । हम मानते हैं कि हाजिर मंडियों में धान की आवक समाप्त हो चुकी है।  लेकिन साठी धान की आवक अब होने लगी है और आने वाले समय में यह और बढ़ेगी। ऐसे में यहां से आगे बड़ी तेजी की उम्मीद कम है। बड़े आयातक देशों ने बासमती चावल के आयात कोटे का बड़ा हिस्सा खरीद लिया है। इसलिये यहां से आगे बड़े ऑर्डर के मिलने को लेकर अनिश्चितता है।
बासमती चावल के भाव की ताजा अपडेट इस प्रकार से है:-

बासमती चावल के ताजा भाव
1121 चावल (1121 Basmati Rice Rate)
1121 सेला भाव ₹ 8100/8200 मंदी 0
1121 गोल्डन भाव ₹ 8500 से 8600 मंदी 0
1121 स्टीम भाव ₹ 8900/9100 मंदी 200

1718 चावल (1718 Basmati Rice Rate)
1718 सेला भाव ₹7500/7600 मंदी 50
1718 गोल्डन भाव ₹7900 /8000 मंदी 150
1718 स्टीम भाव ₹ 8900/9000 मंदी 0

1509 चावल (1509 Basmati Rice Rate)

1509 सेला भाव 7200/7300 मंदी 0

1509 गोल्डन सेला भाव ₹ 7900 /7950 मंदी 0
1509 स्टीम भाव ₹ 9000/9100 मंदी 0

1401 चावल (1401 Basmati Rice Rate)
1401 स्टीम भाव ₹ 8900 /9000 मंदी 0

Taj Rice Rate
ताज सेला भाव ₹ 6300 - 6350 मंदी 0

Sugandha Rice Rate
सुगंधा सेला भाव ₹ 6200/6250 मंदी 0
सुगंधा गोल्डन भाव ₹ 6600/6700 मंदी 0
सुगंधा स्टीम भाव ₹ 7400 /7500 मंदी 0

सरबती चावल
सरबती सेला भाव ₹ 5350 से 5450 मंदी 0
सरबती गोल्डन सेला भाव ₹ 5800 मंदी 0
सरबती स्टीम भाव ₹ 6200/6300 मंदी 0

RH10 चावल (RH10 Rice Rate)
RH10 सेला भाव ₹ 5100 से 5200 मंदी 0
RH10 गोल्डन सेला भाव ₹ 5500/5600 मंदी 0
RH10 स्टीम भाव ₹ 6450 /6300 मंदी 0

Pusa Rice Rate
Pusa सेला भाव ₹ 8300/8400 मंदी 0
Pusa गोल्डन भाव ₹ 8800/8900 मंदी 0
Pusa  Raw भाव ₹ 9400/9500 मंदी 0

PR 14 चावल (PR 14 Basmati Rice Rate)
PR 14 सेला भाव ₹ 4250/4300 मंदी 0
PR 14 गोल्डन भाव ₹ 4200/4250 मंदी 0
PR 14 स्टीम भाव ₹ 4200/4250 मंदी 0

सोना मसूरी
स्टीम भाव ₹ 3600-3725 तेजी 25

 बासमती में आगे क्या
किसान साथियों होने को तो बासमती की बाजार में किसी भी वक्त कुछ भी हो सकता है मंडी भाव टुडे पर हम अपनी रिपोर्ट में यह चीज बार-बार दोहराते रहते हैं। लेकिन जिस तरह से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में बासमती की मांग बनी हुई है उसे देखकर हाल-फिलहाल यह नहीं लगता कि बासमती में कोई बहुत बड़ी तेजी आने वाली है हालांकि साठी धान की आवक समाप्त होने के बाद भाव में फिर से थोड़ा बहुत सुधार बन सकता है। हाल ही में यमन की एक पार्टी ने 1401 स्टीम की खरीद की है। 5 हजार टन चावल का यह सौदा लगभग 1180 एफओबी में हुआ है जिससे बाजार मामूली उठा भी था लेकिन उस के बाद फिर गिरावट आ गई। जिन किसान भाइयों ने अभी तक बासमती को होल्ड करके रखा हुआ है वह अपना माल थोड़ा-थोड़ा करके निकाल सकते हैं।

क्या और गिरेंगे रेट
किसान साथियो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बासमती में साठी धान की आवक इतनी भी नहीं होती कि बाजार में किसी तरह का प्रेशर बना सके। इसलिये यहां से आगे बड़ी गिरावट की उम्मीद ना के बराबर है

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।