Movie prime

इस खबर से पूरी तरह बदल सकता है बासमती का बाजार | जाने क्या ही अपडेट

basmati images
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

किसान साथियों और व्यापारी भाइयों अन्तरराष्ट्रीय तनाव के चलते बासमती का बाजार अब एक एक ऐसे मोड़ पर आकर खड़ा हो गया है जहां से या किसी भी तरफ मुड़ सकता है। कुछ ऐसी सूचनाएँ हैं जो बाजार को बेहद तेज कर सकती हैं जबकि कुछ ऐसी परिस्थितियां भी हैं जो बाजार को मंदे की तरफ धकेल सकती है। आज की रिपोर्ट में हम सभी परिस्थितियों को समझेंगे। और यह अंदाजा लगाने की कोशिश करेंगे कि ज्यादा संभावना किस तरफ मुड़ने की है।

साथियो इसमें कोई शक नहीं है कि भारत ने इस सीजन में अब तक की सबसे बड़ी मात्रा में (60 लाख टन) बासमती चावल को निर्यात करके रिकॉर्ड स्थापित किया है। बढ़ते निर्यात को देख कर बासमती के बाजार में तेजी की बहार शुरु ही हुई थी कि ईरान और इजरायल की लड़ाई ने इसमें अड़ंगा डाल दिया। यही वजह है कि बासमती की तेजी पर पूरी तरह से ब्रेक लग गया है और अब बाजार असमंजस में है। एक तरफ जहां स्टॉक की कमी है और डिमांड बढ़िया है वहीं दूसरी तरफ निर्यात किया जाने वाला बासमती बंदरगाह हो जब पर जाकर फंस गया है इसलिए बाजार पर दबाव बढ़ रहा है। अब तो अमेरिका भी इस जंग में शामिल हो गया है इसलिए हालात बद से बदतर हो गए हैं। अगर यथास्थिति कुछ दिन और बनी रहती है तो बाजार पर दबाव और बढ़ सकता है। नई खबर निकल कर आ रही है कि ईरान स्ट्रेट ऑफ हॉरमुज को बंद करने पर विचार कर रहा है उनकी पारलियामेंट ने इसे पास भी कर दिया है। लेकिन फाइनल मंजूरी नहीं मिली है। अगर ऐसा होगा है तो क्रूड तेल के भाव बेतहाशा बढ़ेंगे और बासमती का निर्यात भी बड़े पैमाने पर प्रभावित होगा। ऐसी स्थिति में चावल के भाव में तेज उछाल आना लगभग नामुमकिन है।

सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें

दूसरी तरफ जैसा कि हमने उपर बताया कि इस साल भारत ने बासमती चावल के निर्यात में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की है। सीजन में बासमती का निर्यात रिकॉर्ड 6 मिलियन टन तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है, जो पिछले साल 5.2 मिलियन टन था। इस निर्यात में हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा योगदान रहा है। हरियाणा का योगदान सबसे अधिक है, जो लगभग 40% तक है, जबकि पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर का भी महत्वपूर्ण स्थान है। दोस्तों समीकरण साफ़ है, निर्यात बढ़िया है तो जाहिर सी बात है कि पुराना स्टॉक कम है। उपर से साठी धान की खेती भी कमजोर है। इसलिए भाव बढ़ने चाहिए थे।, लेकिन अचानक से ईरान-इज़रायल युद्ध के कारण कई निर्यात आदेश अटक गए हैं और बासमती के बाजार में ठहराव बन गया है। इस वैश्विक संकट का असर बासमती चावल के निर्यात पर पड़ रहा है। 2.50 लाख टन बासमती चावल जो पहले ही बंदरगाहों पर जमा था, अब तक शिप नहीं हो पाया है और वहीं अटका हुआ है। यही कारण है कि बासमती चावल की मांग और आपूर्ति के बीच का संतुलन टूट गया है। वहीं, डिमांड अच्छी होने के बावजूद बासमती चावल के स्टॉक का बंदरगाहों पर फंसा रहना, बाजार में असमंजस की स्थिति पैदा कर रहा है। खबरें मिल रही है कि ईरान ने भारतीय निर्यातकों की 2000 करोड़ की पेमेंट को होल्ड कर दिया है। इससे भुगतान सम्बन्धी समस्याओं के कारण भी व्यापारी पीछे हट रहे हैं।

युद्ध की खबरों के बाद 1718 सेला चावल के भाव 6100-6200 तक पिट गए थे लेकिन नीचे के रेट पर बिकवाल न मिलने के कारण निर्यातकों को भाव फिर से बढ़ाना ही पड़ा। इस समय 1718 चावल के भाव 6500 से 6600 के बीच चल रहे हैं। मंडी मार्केट मीडिया का और बासमती के एक्स्पर्ट्स का इस परिस्थिति में बाजार की दिशा को लेकर क्या कहना है। बाजार में कब तक सुधार लौटने की उम्मीद है, बासमती के ताजा टेट और तेजी मंदी की डेली अपडेट के लिए आप मात्र 600 रुपये में 6 महीने तक हमारी प्रीमियम सर्विस ले सकते हैं. व्यापार अपने विवेक से करें।

सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें

Dear friends, due to international tensions, the basmati market has reached a turning point where it could move in any direction. There is some news that could make the market very strong, while at the same time, there are conditions that could push the market toward a decline. In today's report, we will try to understand all these situations and estimate which side is more likely.

Friends, there is no doubt that India has set a record this season by exporting the highest-ever quantity (6 million tons) of basmati rice. Just when a wave of price rise began due to this growing export, the Iran-Israel conflict disrupted it. As a result, the upward trend in basmati prices came to a complete halt, and the market is now in confusion. On one hand, there is a shortage of stock and strong demand; but export ready basmati is stuck at ports, creating pressure on the market. Now that America has also entered this war, the situation has worsened. If this scenario continues for a few more days, the pressure on the market could increase further. A new report suggests that Iran is considering closing the Strait of Hormuz, and its parliament has already passed this proposal, though final approval is still pending. If this happens, crude oil prices will rise sharply and basmati exports route will be seriously impacted. In such a situation, a sudden rise in rice prices seems nearly impossible.

सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें

On the other hand, as we mentioned above, India has achieved remarkable success in basmati rice exports this year. It is expected to reach a record 6 million tons this season, compared to 5.2 million tons last year. The equation is clear - strong exports mean low old stock. On top of that, the summer paddy crop is also weak. So prices should have risen, but due to the sudden Iran-Israel war, many export orders have been delayed, creating a standstill in the basmati market. This global crisis is directly affecting basmati exports. About 250,000 tons of basmati rice already lying at ports has not yet been shipped and remains stuck. This has disturbed the balance between demand and supply. Even though demand is good, the stock being stuck at ports is creating uncertainty in the market. Reports say that Iran has held back payments worth 22,000 crore to Indian exporters, and due to these payment-related issues, traders are backing off.

After the war news, 1718 sela basmati rice prices dropped to ₹6100-6200, but due to lack of sellers at those lower rates, exporters had to raise the prices again. Currently, 1718 rice is being sold between 6500 and 6600. Mandi Market Media believes that until peace is restored at the international level, the basmati market may remain stable or weak. But as soon as the conflict is resolved and the situation returns to normal, the hope for a price rise in basmati will be revived. Friends in such scenarios you need to stay updated with the latest news. At mandi market we give to the point update and you can have all our service for six months at a nominal price of 600 rupees only. Call us on 9729757540. Trade wisely.


👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें

👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।

News Hub