बांग्लादेश को 50 हजार टन चावल निर्यात के टेंडर में भारतीय कम्पनी सबसे आगे | जाने डिटेल्स
किसान साथियो बंगलादेश में हाल ही में हुए सत्ता परिवर्तन के बाद भारत से चावल के निर्यात की संभावनाएं एक बार फिर से बढ़ गई हैं। यूरोपीय व्यापारियों के अनुसार, बंगलादेश सरकार ने हाल ही में 50 हजार टन चावल की खरीद के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय टेंडर जारी किया था। इस टेंडर में भारत के एक व्यापारिक घराने एग्रोकॉर्प ने सबसे कम कीमत पर अपनी बोली लगाई है। एग्रोकॉर्प ने 434.77 डॉलर प्रति टन की कीमत पर चावल की आपूर्ति करने की पेशकश की है। हालांकि, अभी तक इस प्रस्ताव पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है और बंगलादेश सरकार इस पर विचार कर रही है। यह आम बात है कि बंगलादेश सरकार किसी भी अनाज या चावल के आयात के लिए टेंडर में प्राप्त कीमतों पर गहन विचार करने के बाद ही कोई निर्णय लेती है। यह विकास भारत और बंगलादेश के बीच व्यापार संबंधों को और मजबूत करने का संकेत देता है। भारत से चावल का निर्यात न केवल भारत के किसानों को लाभ पहुंचाएगा बल्कि बंगलादेश की खाद्य सुरक्षा को भी मजबूत करेगा। चावल के लाइव भाव देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे
यूरोप के व्यापारियों का क्या कहना है
यूरोपीय व्यापारियों के अनुसार, बांग्लादेश सरकार ने हाल ही में गैर-बासमती पारबॉयल्ड चावल की खरीद के लिए एक नया टेंडर जारी किया है। इस टेंडर में, बांग्लादेश ने कीमतों की पेशकश करते समय सीआईएफ (कॉस्ट, इंश्योरेंस, फ्रेट) के साथ-साथ बंदरगाह पर उतारने (अनलोडिंग) की लागत को भी शामिल करने का अनुरोध किया है। चावल की शिपमेंट चिटगांव और मोंगला बंदरगाहों पर की जानी है और यह चावल भारतीय मूल का होना चाहिए। इस टेंडर में कई भारतीय कंपनियों ने भाग लिया है। इनमें सीएलआरके इंडस्ट्रीज, मोंडल स्टोन प्रॉडक्ट, बागाडिया ब्रॉदर्स, एसएईएस एग्री कमॉडिटी, आदित्य बिरला ग्लोबल टूडिंग और पट्टाभि एग्री फूड्स शामिल हैं। इन कंपनियों ने सीआईएफ लाइनर आउट आधार पर अलग-अलग कीमतें पेश की हैं। सबसे कम कीमत पट्टाभि एग्री फूड्स द्वारा 444 डॉलर प्रति टन की पेशकश की गई है। नोट :- अगर आपको धान, चावल, सरसों, सोयाबीन, और चना के लाइव भाव चाइये तो आप 500 रुपए दे कर 6 महीनो तक लाइव भाव की सर्विस ले सकते है | जिन्हे लेनी है वही व्हाट्सअप पर मैसेज करे 9518288171 इस नंबर पर खाली भाव पूछने के लिए काल या मैसेज ना करे |
बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय बाजारो से खरीदेगा चावल
बांग्लादेश ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय बाजार से चावल खरीदने का निर्णय लिया है। यह निर्णय पिछले वर्ष अक्टूबर और नवंबर में आई भीषण बाढ़ के कारण चावल के उत्पादन में आई भारी कमी के चलते लिया गया है। अनुमान के मुताबिक, बाढ़ के कारण लगभग 11 लाख टन चावल का उत्पादन प्रभावित हुआ है। इससे देश में चावल की कीमतों में वृद्धि हुई है। यूरोपीय व्यापारियों के अनुसार, इस चावल का मूल देश इजरायल को छोड़कर दुनिया का कोई भी देश हो सकता है और सौदे पर हस्ताक्षर होने के 40 दिनों के भीतर इसका परिवहन किया जाएगा। घरेलू बाजार में कीमतों को स्थिर रखने के लिए बांग्लादेश सरकार को चावल का आयात बढ़ाना पड़ रहा है। बाकि व्यापार अपने विवेक से करे
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।