Movie prime

बासमती किसानों को सरकारी झटका | सरकारी आदेश के बाद गिरेंगे बासमती के भाव

blow to basmati farmers

बासमती तेजी मंदी रिपोर्ट :- किसान साथियो मंडी भाव टुडे पर हम अपनी लगभग हर रिपोर्ट में बताते हैं कि बासमती का बाजार अनिश्चितताओं से भरा हुआ है। यहां कब क्या हो जाए किसी को नहीं पता। बासमती का भाव पूरी तरह से विदेशी बाजारों से मिल रहे ऑर्डर पर ही निर्भर करता है। इसमें भारत और अन्य देशों के बीच मैत्री संबंध, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शांति और भारतीय सरकार की नीतियां बहुत बड़ा रोल प्ले करती हैं। WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें

सरकार ने लिया बड़ा फैसला
पिछले कुछ दिनों से बासमती चावल और धान के भाव में लगातार बढ़त देखने को मिल रही थी। लेकिन अब सरकार एक ऐसे निर्णय लिया है जिससे ना केवल बासमती निर्यात पर अंकुश लगेगा बल्कि भाव भी धड़ाम हो सकते हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार ने एक सर्कुलर जारी किया है जिसमें बासमती के फ्लोर प्राइस को 1200 डॉलर रखने की बात कही गई है। इसका मतलब यह है कि भारत से बाहर बासमती को 1200 ड़ॉलर प्रति टन से नीचे नहीं बेचा जा सकता। इसका मतलब यह है कि कोई निर्यातक व्यापारी अपने खरीददार से 1200 डालर प्रति टन का आर्डर एवं बिक्री बिल दिखा कर ही निर्यात कर सकता है।

गिर सकते हैं बासमती के भाव
किसान साथियो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल फिलहाल के चावल के भाव को देखते हुए इस समय भारतीय बासमती चावल 1509 सेला के भाव 1000-1050 डालर प्रति टन से अधिक नहीं है । जबकि 1509 स्टीम क्वालिटी में 1150-1200 डालर प्रति टन के भाव पर व्यापार हो रहा है। ये भाव सऊदी के लिए है। इसी तरह से अन्य बासमती की अन्य किस्मों के भाव अन्य देशों के हिसाब से अलग हो सकता है। 1200 डॉलर का भाव रखना अभी मार्केट के हिसाब से ठीक नहीं है। क्योंकि 1509 में यह भाव मिलना मुश्किल है। खास तौर पर ऐसे में जब बासमती 1509 की मुख्य फसल आने वाली है, 1509 धान के भाव में ऐसे फैसले से कीमतों में गिरावट बन सकती है। क्योंकि व्यापारी को आगे खरीददार नहीं मिलेगा तो वह किसान से खरीद नहीं करेगा और इससे धान का भाव टूटेगा।

क्या 1121 और 1718 के भाव पर असर पड़ेगा
साथियो इस समय 1509 साठी धान का भाव 3500-3750 के बीच बना हुआ है। अब इसका भाव आगे चलकर कमजोर हो सकता है। बासमती की अन्य वैरायटी जैसे 1121, 1718, 1401 और पूसा जैसी किस्मों के भाव पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा अभी यह कहना मुश्किल है। सरकार का फैसला आज से ही प्रभावी हो गया है। आदेश को निकले 24 घण्टे ही हुए हैं और इसमें काफी कुछ स्पष्ट नहीं है। सोमवार को स्थिति स्पष्ट की जाएगी और उसके बाद आगे की दिशा दशा पर कोई टिप्पणी की जा सकती है। व्यापार अपने विवेक से करें

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।