कितना रह सकता है 1121 और 1718 का भाव | बासमती तेजी मंदी रिपोर्ट
कितना रह सकता है 1121 और 1718 का भाव | बासमती तेजी मंदी रिपोर्ट
किसान साथियों बासमती धान का सीजन आने में अभी 2 महीने का समय बचा है लेकिन धान के भाव गिरने शुरू हो गए हैं। हमने पहले भी मंडी भाव टुडे पर अपनी रिपोर्ट में बताया था कि सीजन आने पर धान में गिरावट आएगी लेकिन कोई बहुत बड़ी गिरावट आने की संभावना कम है। इस रिपोर्ट में हम धान के भाव को लेकर बन रही संभावनाओं को देखेंगे और बाजार में चल रही खबरों पर फोकस करेंगे।
1509 के भाव कर रहे इशारा
साथियों पिछले सीजन से ही धान के अच्छे भाव मिलने के कारण चालू सीजन में धान 1509 का रकबा लगभग 50% तक बढ़ा है और फसल भी ठीक-ठाक बताई जा रही है। ऐसे में इस बार साठी 1509 धान का उत्पादन भी ज्यादा हुआ है और भाव भी पिछले सीज़न से अच्छे मिल रहे हैं। गंगोह, घरौंडा, बिलासपुर, करनाल, इंद्री, लाडवा और नरेला मंडी में साठी धान की अच्छी आवक देखने को मिल रही है। जो कि पिछले साल के मुकाबले दोगुनी से भी ज्यादा है। गंगोह मंडी से प्राप्त आंकड़ों को देखें तो पिछले चार साल का 1509 धान के उत्पादन और भाव का लेखा जोखा इस प्रकार से है।
साल 2019 उत्पादन 7307 क्विंटल भाव ₹2450 रुपये
साल 2020 उत्पादन 20362 क्विंटल भाव ₹ 2250 रुपये
साल 2021उत्पादन 47776 क्विंटल भाव ₹ 2150 रुपये
साल 2022 उत्पादन115095 क्विंटल भाव ₹ 3200-3450 रुपये
नोट: गंगोह मंडी समिति के आंकड़ों के अनुसार।
और पुराने भाव के लिए यहाँ क्लिक करें
धान का बढ़ा है रकबा
साथियों पिछले महीने जब साठी धान की आवक शुरू हुई थी तो भाव चार हजार के आसपास चल रहे थे क्योंकि उस समय बासमती धान की मारामारी चल रही थी विदेशों से प्राप्त ऑर्डर को पूरा करने के लिए धान उपलब्ध नहीं हो पा रहा था। ऐसे में शुरू शुरू की आवकों को हाथों हाथ लपक लिया गया और किसानों को 3900 से 4000 रुपये प्रति क्विंटल तक के भाव मिले। लेकिन बढ़ती आवक के बीच भाव का गिरना आम बात है। जब 1509 धान की आवक जबरदस्त बढ़ने लगी तो भाव भी 700-800 रुपए तक फिसल गए हाल फिलहाल 3100 से लेकर ₹3300 प्रति क्विंटल के भाव 1509 धान में मिल रहे हैं।
किसान साथियों अब सोचने वाली बात यह है कि जब बासमती धान की मुख्य वैरायटी जैसे 1121, 1401, और 1718, DP आदि की आवक शुरू होंगी तो भाव कैसे रहेंगे? साथियों इसका उत्तर जानने के लिए हमें मार्केट में चल रही खबरों को समझने की जरूरत है।
मोबाइल APP पर भाव देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
ईरान के साथ क्या है सेटलमेंट
साथियों चालू सीजन में उम्मीद है कि ईरान के साथ बासमती का निर्यात सामान्य रहेगा ऐसा इसलिए कहा जा सकता है क्योंकि रिजर्व बैंक ने भुगतान के सिस्टम को सुधारा है। इसके अनुसार ईरान के आयातक, भारतीय निर्यातकों को इंडियन बैंक में रुपये में भुगतान कर पाएंगे। इससे भुगतान संबंधी समस्या पर कुछ हद तक काबु पाया जा सकता है।
देखा जाए तो इस साल बासमती की डिमांड ठीक ठाक है। पुराना स्टॉक किसी के पास बचा नहीं है ऐसे में अच्छे भाव मिलने की प्रबल सम्भावना है। अगर दूसरे पहलु को देखें तो इस बार बासमती धान का रकबा बढ़ा है और बम्पर फसल की उम्मीद की जा रही है। ऐसे में अगर उत्पादन में जबरदस्त बढ़ोतरी होती है तो भाव पर आवक का दबाव बन सकता है
कीटनाशक का प्रयोग बन सकता है समस्या
धान में डाले जाने वाले कीटनाशी भाव के खेल को खराब कर सकते हैं। आज के समय में यूरोपीय देशों की तर्ज पर अरब देश भी कीटनाशकों के प्रयोग को लेकर काफी सख्त नियम बना रहे हैं खबरें आ रही है कि कहीं कहीं पर भारतीय चावल के सैंपल फेल हो रहे हैं अगर यह ट्रेंड बढ़ता है तो भारत के बासमती निर्यात को बड़ा झटका लग सकता है। इसलिये मंडी भाव टुडे किसान साथियों से निवेदन करता है कि प्रतिबंधित दवाइयों का प्रयोग ना करें।
क्या रह सकते हैं सीज़न पर धान के रेट
ओवर ऑल माहौल को देखा जाए तो यह कहा जा सकता है कि पिछले सीज़न के मुकाबले अच्छे भाव मिलने की संभावना है। लेकिन सही दिशा दशा का अंदाजा आवक को देखकर ही लगा सकते हैं। पिछले साल जब सीज़न शुरू हुआ था तो 1121 के भाव 3400 के आसपास चल रहे थे लेकिन इस बार डिमांड और पुराने स्टॉक के ना होने को देखा जाए तो 1121 और 1718 धान के भाव 4000 के आसपास रहने की संभावना है
धान के भाव
Dhan ke bhav
घरौंडा मंडी
धान 1509 भाव ₹ 3311
करनाल मंडी
धान 1509 भाव ₹ 3350
लाडवा मंडी
धान 1509 भाव ₹ ₹2800 से 3315
इंद्री मंडी
धान 1509 भाव ₹ ₹ 3165
होडल मंडी
धान 1509 भाव ₹3241
गंगोह मंडी
धान 1509 भाव ₹3251
अपील | फसलों के भाव | आज के मंडी भाव (Anaj Mandi Rate)
हमारा किसान भाइयों और व्यापारी भाइयों से निवेदन है कि फसल बेचने और खरीदने से पहले, अपने पास की मंडी मे भाव (Anaj Mandi Rate) का पता कर ले भावों की जानकारी सार्वजानिक स्रोतों से प्राप्त की गयी है इस डाटा का उपयोग से होने वाली हानि के लिए मंडी भाव टुडे किसी भी तरह से जिम्मेदार नहीं है।