Movie prime

बासमती चावल के भाव में 500 रुपये तक की तेजी सम्भावित | जानिए कैसा है बासमती का फंडामेंटल

बासमती चावल के भाव में 500 रुपये तक की तेजी सम्भावित | जानिए कैसा है बासमती का फंडामेंटल
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

किसान साथियो और व्यापारी भाइयो, पिछले एक हफ्ते से धान और बासमती चावल की कीमतें निचले स्तर से पलटकर तेजी की ओर बढ़ रही हैं। बासमती और गैर बासमती दोनों तरह के धान और चावल में गति बनी है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भारत के मुकाबले वियतनाम, पाकिस्तान और थाईलैंड का चावल महंगा बिक रहा है, जिससे भारतीय चावल की मांग फिर से मजबूत होने लगी है। खासकर दुबई के गल्फूड फूड ट्रेड फेयर में हुए सौदों (जिनकी जानकारी हमने अपनी स्पेशल रिपोर्ट में दी थी) ने घरेलू बाजार में नई जान फूंकी है और निर्यातकों ने बड़े स्तर पर खरीद शुरू कर दी है। वहीं दूसरी तरफ मंडियों में धान की आवक समाप्त होने से बाजार तेज हो रहे हैं।  अगर आप भी मंडी बाजार से जुड़े हैं और आपको रोजाना भाव और आगे का अनुमान साथ में आयात-निर्यात से संबंधित जानकारी चाहते हैं, तो हमारी प्रीमियम सेवा मात्र ₹500 में 6 महीने के लिए उपलब्ध है। इसके लिए 9518288171 पर संपर्क करें।

सेला चावल में तेज उछाल
पिछले एक सप्ताह में 1718 सेला चावल में ₹300 प्रति क्विंटल की तेजी आ चुकी है, और आने वाले दिनों में ₹500 प्रति क्विंटल तक की और उछाल की संभावना है। सेला 1718 चावल का भाव जहां पहले ₹5300-5350 था, अब यह ₹5750 से ऊपर जा चुका है। 1509 सेला, जो हाल में ₹5150 तक पिट गया था, अब ₹5350-5400 तक बिक रहा है।

राइस मिलों में फिर से बढ़ी चहल-पहल
हरियाणा और पंजाब की राइस मिलों में बारीक चावल के भावों में ₹100 की तेजी दिखाई है। यूपी की मिलों में 1509 चावल पिछले सप्ताह ₹5200 में एक्स मिल बिक रहा था, जो अब ₹5350 हो गया है और गोदाम का भाव ₹5400 तक जा पहुंचा है। सेला चावल का व्यापार हरियाणा और पंजाब में ₹5250 से बढ़कर ₹5450 हो गया है।  अगर आप भी मंडी बाजार से जुड़े हैं और आपको रोजाना भाव और आगे का अनुमान साथ में आयात-निर्यात से संबंधित जानकारी चाहते हैं, तो हमारी प्रीमियम सेवा मात्र ₹500 में 6 महीने के लिए उपलब्ध है। इसके लिए 9518288171 पर संपर्क करें। स्टीम चावल के भाव भी ₹200 तक बढ़ गए हैं। 1847, 1401, 1718 सभी वैरायटी के सेला और स्टीम चावल में मजबूती बनी है।

धान के भाव में भी सुधार
हरियाणा की करनाल, कुरुक्षेत्र, तरावड़ी, कैथल, टोहाना, चीका सफीदों लाइन यूपी की रुद्रपुर, बरेली, टांडा लाइन से धान के भाव तेज होने के समाचार मिल रहे हैं। खास तौर पर  उत्तरप्रदेश में 1718 और MP से PB1 में बढ़िया डिमांड बनी हुई है। MP की पिपरिया मंडी में PB1 जो कि 2600 तक पिट गया था अब 3200 तक बिक गया है। कुछ व्यापारी स्टॉक वाले माल पर ₹50-60 अधिक भी बोल रहे हैं। उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ मंडी में 17 18 धान का रेट उछलकर 3400 के पार हो गया है इसके अलावा राजस्थान की बूंदी और कोटा मंडी में भी बाजार के अच्छा रहने के समाचार मिले हैं। नरेला मंडी में कल बासमती 1718 धान का भाव ₹3250 तक था यह आम भाव से लगभग 200 रुपये तेज है।

अंतरराष्ट्रीय मांग में सुधार
साथियो हमने पहले अपनी रिपोर्ट में बताया था कि रमजान के बाद चावल की डिमांड निकल सकती है। सूत्रो से खबर मिली है कि ईरान में स्टॉक खत्म होने के कारण भारत से खरीद की संभावना बढ़ी है। पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान को सप्लाई की चर्चा है, लेकिन पाकिस्तान में अब स्टॉक लगभग खत्म हो चुका है और भाव भी भारत से ₹300-350 ज्यादा चल रहे हैं। अगर आप भी मंडी बाजार से जुड़े हैं और आपको रोजाना भाव और आगे का अनुमान साथ में आयात-निर्यात से संबंधित जानकारी चाहते हैं, तो हमारी प्रीमियम सेवा मात्र ₹500 में 6 महीने के लिए उपलब्ध है। इसके लिए 9518288171 पर संपर्क करें। इससे भारत का सेला और स्टीम चावल फिर से सबसे सस्ती और आकर्षक पेशकश बन गई है। बाजार संकेत दे रहा है कि बासमती चावल की सभी किस्मों में मंदी का दौर अब समाप्त हो चुका है। जैसे-जैसे तापमान बढ़ेगा, चावल की घरेलू और निर्यात दोनों मांग में और तेजी आने की संभावना है।

धान में आगे क्या करें
किसान साथियों और व्यापारी भाइयों ध्यान में मौजूदा तेजी ईरान की डिमांड और घरेलू सप्लाई के घटने से आई है। गेहूं की आवक होने के कारण धान उत्पादक क्षेत्र में धान की आवक नहीं हो रही । इसके अलावा कई धान उत्पादक क्षेत्रों में साठा धान बैन होने से आने बाजार को सपोर्ट मिला है। हमारे बहुत सारे किसान साथी और व्यापारी भाई ऐसे हैं जो धान का स्टॉक करके बैठे हैं और उन्हें पूरे सीजन के दौरान अपना माल निकलने का मौका नहीं मिला। उनके लिए मौजूदा तेजी वह समय हो सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चावल के भाव जितने बढ़े हैं इसके मुकाबले अनुपातिक उछाल धान के भाव में ज्यादा दिख रहा है। अगर आप भी मंडी बाजार से जुड़े हैं और आपको रोजाना भाव और आगे का अनुमान साथ में आयात-निर्यात से संबंधित जानकारी चाहते हैं, तो हमारी प्रीमियम सेवा मात्र ₹500 में 6 महीने के लिए उपलब्ध है। इसके लिए 9518288171 पर संपर्क करें। यह स्थिति आने वाली डिमांड को देखकर बन रही है। चावल के मौजूदा भावों को देखते हुए धान में पड़ते का व्यापार नहीं है इसलिए थोड़ा सा सावधान रहने की जरूरत है। हालिया डिमांड और सप्लाई को देखते हुए धान में 200 से 250 और चावल में 500 रुपये तक की तेजी सम्भव है। जिन साथियों को माल निकालना है वे बाजार को देखते रहें और अगर भाव फिर से नीचे की तरफ चलते हैं तो माल निकाल सकते हैं। ओवर ऑल पिक्चर यह है कि धान और चावल का फंडामेंटल ठीक लग रहा है। व्यापार अपने विवेक से करें।

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।