Movie prime

बासमती चावल का बाजार निर्भर है नई सरकार पर | जाने कैसे निर्भर है इस रिपोर्ट में

बासमती चावल का बाजार निर्भर है नई सरकार पर | जाने कैसे निर्भर है इस रिपोर्ट में
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

किसान साथियो बासमती चावल बाजार में लंबे समय से व्यापार काफी ठंडा चल रहा है। बुधवार से बाजार में हल्की पूछताछ दिखाई दी है जिससे भाव में 100- 150 रु प्रति क्विंटल सुधार देखने को मिला है लेकिन बड़ी तेजी के लिए व्यापार को नई सरकार से गैर बासमती चावल निर्यात पर 20 फीसदी टैक्स और बासमती में न्यूनतम निर्यात मूल्य 950 डालर प्रति टन समाप्त होने की संभावना पर टिकी है। विशेषज्ञों का कहना है की अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक तनावों के चलते निर्यात पर बुरा असर पड़ा है। माल की डीलिवरी सुनिश्चित नहीं है और भुगतान को लेकर भी संकट है। WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करे

साथियो हरियाणा बासमती एक्सपोर्ट्स एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य तरावड़ी के मिलर श्री रोशन लाल गुप्ता ने बताया कि बुधवार को शरबती और ताज 4450 से बढ़कर 4600, आरएस 10 का भाव ₹ 4050 से 4150, 1718 सफेद सेला 7150/7200 और 1509 का भाव ₹ 6200/6250 रु दर्ज हुआ। 1121 स्टीम 85 रु बोला जा रहा है। मध्यप्रदेश में डीबी सेला 84 से घट कर 54 रु रह गया और ताज 64 रु से 46 पर आ गया। श्री गुप्ता कहते हैं कि इस बार निर्यातक व्यापारियों के पास स्टाक मजबूत है जिससे उन्हें 4 से 5 करोड़ रुपए के दबाव का सामना करना पड़ रहा है। आने वाली सरकार पर उम्मीद टिकी हुई है की न्यूनतम निर्यात मूल्य 950 डालर प्रति टन के नियम को पूरी तरह खत्म कर दे और गैर बासमती सफेद चावल निर्यात पर लगे 20 फीसदी टैक्स को भी हटा दे। इसी उम्मीद पर व्यापार टिका हुआ है कि जिससे व्यापार को घाटा कम होने की संभावना है लेकिन लाभ की गुंजाइश नहीं है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि बासमती चावल में तेजी का इंतजार कर रहे लोगों को नई सरकार का इंतजार करना चाहिए या माल बेच देना चाहिए। बाकि  व्यापार अपने विवेक से करे  5900 रुपये में अपनी सरसों को बेचने के लिए लिंक पर क्लिक करे

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।