बासमती के बाजार की लेटेस्ट अपडेट
किसान साथियों और व्यापारी भाई बासमती के बाजार की दिशा एक बार से फिर से बदलती हुई नजर आ रही है । एक तरफ जहां गिरावट रुकती नजर आई है वहीं दूसरी तरफ समाचार मिला है कि कल चावल मिलों ने भाव बढ़ाकर व्यापार किए हैं। साथियों ईरान और इजरायल के बीच चल रही जंग के कारण बासमती की बाजार को काफी नुकसान हो चुका है । बड़ी संख्या में स्टॉक के माल पिछले तीन दिनों के मंदे में कट गए हैं । अंदर का समाचार यह है कि 3100-3200 के भाव में बिकने वाला 1509 धान का चावल भी इस समय 6100-6200 के पड़ते में बन रहा है लेकिन इस गिरावट के बाद भाव इस समय 6000 के भी नहीं मिल रहे।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
फंडामेंटल को देखें तो संभावना है कि बाजार जल्दी ही उपर उठ जाएगा। क्योंकि इस घटे हुए भाव पर मिलर्स माल बेचने में पीछे हट रहे हैं। अगर चावल के सौदों की बात करें तो कल 1718 सेला में एक्सपोर्टर के सौदे 6581 रुपए में होने का समाचार मिला है। हालांकि अन्य बाजारों में औसत भाव 6200 से लेकर 6300 तक ही मिल रहे हैं। धान की बात करें तो आज सुबह गढ़मुक्तेश्वर मंडी में 1509 धन 2841 बिका है और यह कल के मुकाबले में लगभग 70 रुपए तक तेज है ।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
मंडी मार्केट मीडिया का मानना है कि आज धान के भाव में सुधार हो सकता है लेकिन इसके लिए यह जरूरी है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोई बहुत बुरी खबर ना आए । मंडियों में धान की आवक समाप्त है और साठा धान अनुकूल नहीं है। निर्यात 60 लाख टन के पार पहुँच गया है इसलिए ज्यादा स्टॉक भी नहीं है। अब एक ही कारण है जो कि बाजार पर दबाव बनाए हुए है वह है ईरान इजरायल की लड़ाई । अगर जल्दी ही यह लडाई समझौते की तरफ जाती है तो बाजार को सम्भलने में समय नहीं लगेगा। अगर लड़ाई लंबी खींचती है तो फिर तेजी के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। व्यापार अपने विवेक से ही करें। मंडी मार्केट मीडिया के लिए लवकेश कौशिक की रिपोर्ट
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
Dear friends, the direction of the basmati market once again seems to be shifting. On one hand, the decline appears to have paused, and on the other, there is news that rice mills increased their prices and made purchases yesterday. Due to the ongoing war between Iran and Israel, the basmati market has suffered significantly. A large number of stock items were liquidated at low rates during the past three days of decline. Inside sources say that 1509 rice, which was being sold at ₹3100–3200 paddy rates, is now being produced at a cost of ₹6100–6200, yet after this drop, even ₹6000 selling prices are not being fetched.
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
Looking at the fundamentals, it seems likely that the market will rise again soon, because at these low rates, millers are reluctant to sell. Speaking of rice deals, reports say that yesterday, exporters made deals for 1718 Sella at ₹6581. However, in other markets, the average prices are still around ₹6200 to ₹6300. In terms of paddy, this morning in the Garhmukteshwar mandi, 1509 paddy sold at ₹2841, which is about ₹70 higher than yesterday.
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
Mandi Market Media believes that paddy prices may improve today, but this depends on no major negative developments at the international level. Paddy arrivals in mandis have almost ended, and the early Satha crop is not favorable. Exports have already crossed 6 million tons, so there isn’t much stock left either. Now, the only factor putting pressure on the market is the Iran-Israel conflict. If a peace agreement happens soon, the market will stabilize quickly. But if the war drags on, then one might have to wait longer for a price rise. Please trade using your own discretion. Report by Lovekesh Kaushik for Mandi Market Media.
👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े
👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें
👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।