Movie prime

OMSS से नहीं घटेंगे गेहूं के रेट - जाने इसका गणित

gehu images
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

साथियों सोमवार से शनिवार तक गेहूं का बाजार लगातार तेज हुआ है तेजी भले ही छोटी छोटी किस्तों में या रही हो लेकिन तेजी का फ़्लो लगातार बना हुआ है। मंडी मार्केट मीडिया पर हमने इस संभावित तेजी के बारे में पहले ही बता दिया था । गेहूं की कीमतों में यह तेजी मैदा, सूजी जैसे प्रोसेस्ड उत्पादों की मांग में बढ़ोतरी और मिलर्स द्वारा की जा रही नई खरीदारी के कारण हो रही है। इसके साथ ही PDS आपूर्ति में कमी आने और OMSS योजना में देरी होने से भी बाजार को समर्थन मिला है। जिसके चलते दिल्ली में सोमवार के 2725 के रेट से उछल कर गेहूं कल शुक्रवार को 2755 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुँच गया है।

सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें

दोस्तों हाल ही में सरकार ने गेहूं का OMSS के लिए रिजर्व प्राइस तय किया है। अगर उसके हिसाब से सरकार OMSS योजना के तहत गेहूं को ₹2550 प्रति क्विंटल प्लस भाड़ा पर बेचती है, तो भी यह दर देश के पूर्वी और दक्षिणी राज्यों के मिलर्स के लिए फिलहाल के भाव से महंगी पड़ेगी। दक्षिण भारत में गेहूं के पहुँच भाव को देखें तो इस समय बंगलोर में गेहूं का मिल भाव 3070 तक है। जिसमें से मध्य भारत से ढुलाई का खर्च ₹320, और अन्य प्रोसेसिंग चार्ज जैसे कैश डिस्काउंट व क्लेम आदि ₹250 घटा दें तो स्पॉट इफेक्टिव लागत ₹2500/क्विंटल के आसपास बनती है, जबकि सरकारी गेहूं ₹2550 में पड़ेगा, जो अधिक है। गौरतलब है कि नीलामी के दौरान रिजर्व प्राइस से ऊंचे दाम की बोली लगती है। इसलिए OMSS रेट फिलहाल के भाव से ऊपर का रेट पड़ेगा।

सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें

यही कारण है कि मिलर्स अब भी निजी बाजार से ही गेहूं लेना पसंद कर रहे हैं। मौजूदा परिस्थिति को देखकर कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में देशभर में गेहूं की कीमतें स्थिर से मजबूत रुख में रहने की संभावना है, हालांकि इसकी गति अलग-अलग क्षेत्रों में भिन्न रहेगी और यह पूरी तरह से OMSS बिक्री दरों और परिवहन लागत पर निर्भर करेगी। तब तक प्राइवेट खरीद की मजबूत पकड़ बनी रहेगी। देश के कई हिस्सों में व्यापारियों को अब भी आशंका है कि आगामी हफ्तों में लोकल डिमांड में तेजी बने रहने से मिलर्स बाजार से ही खरीदना जारी रखेंगे, खासकर तब जब सरकार की बिक्री दरें बाजार से सस्ती न हों। इससे स्थानीय मंडियों में कीमतों को समर्थन मिलता रहेगा और संभव है कि कुछ केंद्रों पर और तेजी भी देखने को मिले। व्यापार अपने विवेक से करें।

👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें

👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।