क्या सरसों बेचने का सही समय आ गया है? जाने सरसों की इस तेजी-मंदी रिपोर्ट मे
किसान साथियों और व्यापारी भाइयों सरसों का बाजार में लगातार तेजी का घोड़ा दौड़ रहा है। अगर एक दो छोटे-मोटे ब्रेक को छोड़ दे तो बाजार ने अभी तक यू टर्न नहीं लिया है। सरसों तेल के भाव लगभग 149 रुपए प्रति किलो के आसपास थोक में पहुंच गए हैं। सरसों तेल अन्य तेलों से लगभग 30 से 35 रुपए प्रति किलो ऊंचा चल रहा है। अच्छी बात यह है कि इतने ऊंचे भाव होने पर भी सरसों तेल की डिमांड लगातार बनी हुई है। अगर सरसों खल की बात करें तो सरसों खल के भाव इस समय 2150 से लेकर 2300 के बीच में चल रहे हैं। गौर करने वाली बात यह है कि सरसों खल का रेट पिछले साल के मुकाबले लगभग ₹300-₹400 कमजोर चल रहा है। लेकिन सरसों तेल के भाव पिछले साल के 1200 के मुकाबले 1480 रुपये प्रति 10 किलो चल रहे हैं। इससे साफ़ पता चल रहा है कि सरसों खल की कम और सरसों तेल की डिमांड लगातार बनी हुई है।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
अब बड़ा सवाल यह है कि यहां से आगे सरसों में कितनी तेजी और बाकी है। मंडी मार्केट के द्वारा दिया गया 6850 का टार्गेट अब पार हो चुका है और अगला टार्गेट अब 7150 का नजर आ रहा है। साथियो भाव बढ़ने पर आवक बढ़ रही है और भाव घटने पर आवक घट रही है। बुधवार को मात्र 3.85 की आवक हुई क्योंकि भाव कमजोर थे लेकिन जैसे भी भाव 100 रुपये बढ़े आवक फिर से 4.5 लाख बोरी के पार हो गई है। मार्च से लेकर जून तक सरसों 1000 रुपये तेज हो चुकी है और पिछले सीज़न में भी लगभग इतनी ही तेजी बनी थी। तेजी का अगला फेज सितम्बर में शुरू हुआ था जब सरसों 7150 के पार हुई थी।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
कुछ व्यापरियों और जानकारों का मानना है कि फ़िलहाल मार्केट सेंटिमेंट पॉजिटिव है और अगर सरसों 7000 के स्तर को पर करती है तो यहां पर एक बार थोड़ा बहुत माल निकाल कर चलना चाहिए। क्योंकि विदेशी बाजारों और अन्य तेलों में तेजी ना होना ठहराव ला सकता है। जब कि कुछ एक्सपर्ट मानते हैं कि सरसों 7150 के पार हो सकती है। इसलिए आपको स्टॉक होल्ड करना चाहिए। आपके लिए कौन सी रणनीति बेस्ट है और ऐसे क्या घटक हैं जो आगे मार्केट की दिशा तय करेंगे। इसकी पूरी जानकारी के लिए आप मात्र 600 रुपये में 6 महीने तक हमारी प्रीमियम सर्विस ले सकते हैं। जहां आपको डेली भाव और बाजार की पल पल की अपडेट दी जाएगी।
👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े
👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें
👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।