किस दिशा में जा रहा है गेहूं का बाजार। जानिए आज के ताज़ा मंडी भाव
किसान साथियों पिछले कुछ सालों में गेहूं के उत्पादन, खरीद और कीमतों में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। लेकिन इस बार स्थिति कुछ अलग है। सरकार की बेहतर पॉलिसी, किसानों की मेहनत और मौसम की अनुकूल परिस्थितियों ने मिलकर गेहूं के उत्पादन को बढ़ावा दिया है। साथ ही, प्राइवेट सेक्टर ने भी पहले से ही ऊंची कीमतों पर स्टॉक जमा कर लिया है, जिसके चलते दिल्ली में गेहूं के भाव 2800 रुपए तक पहुंच गए थे, जिसके कारण सरकार को अपनी निर्यात नीति में बदलाव करने पड़े और निर्यात पर रोक लगा दी। फिलहाल दिल्ली में गेहूं के भाव 2715 से 2720 के बीच बोले जा रहे हैं। आपको बता दें कि इस साल गेहूं की खेती का रकबा भी बढ़कर 327 लाख हेक्टेयर तक पहुंच गया है, जबकि पिछले साल यह 322 लाख हेक्टेयर था। इस साल 1154 लाख मीट्रिक टन उत्पादन होने का अनुमान है, जो पिछले साल के 1100 लाख मीट्रिक टन के अनुमान से ज्यादा है। इस बार सरकार ने गेहूं की खरीद को लेकर काफी सक्रियता दिखाई है। केंद्र सरकार ने गेहूं का एमएसपी 2425 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया था, लेकिन मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों में 150-175 रुपए प्रति क्विंटल का बोनस देकर खरीद की गई। इससे इन राज्यों में गेहूं की खरीद कीमत 2575-2600 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गई। इसका सीधा फायदा यह हुआ कि प्राइवेट सेक्टर को भी किसानों से खरीद करने के लिए प्रतिस्पर्धा करनी पड़ी, जिससे किसानों को बेहतर दाम मिले। हालांकि, उत्तर प्रदेश में खरीद थोड़ी कम रही, लेकिन पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश में अच्छी खरीद हुई है। अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल सरकारी खरीद 306 लाख मीट्रिक टन के आसपास होने का अनुमान है। यह पिछले कुछ सालों के मुकाबले काफी बेहतर है। उदाहरण के लिए, 2021-22 में सरकार ने 433 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा था, लेकिन 2022-23 में यह घटकर 187.5 लाख मीट्रिक टन रह गया था। इस साल फिर से खरीद बढ़ी है, जो एक सकारात्मक संकेत है।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
आज के मंडी भाव
अगर आज के गेहूं के भावों की बात करें तो सिवानी मंडी में ₹2505, चरखी दादरी में ₹2555, दिल्ली लॉरेंस रोड पर ₹2715–₹2720, नजफगढ़ में ₹2500–₹2550, नरेला में ₹2470–₹2515, गंगानगर में ₹2480–₹2530, और बीकानेर में ₹2480–₹2600 रुपए प्रति क्विंटल बोले गए।
प्राइवेट सेक्टर का रोल
प्राइवेट कारोबारियों ने पिछले दो सालों में गेहूं की कीमतों में तेजी देखी थी, इसलिए उन्होंने पहले से ही ऊंचे दामों पर स्टॉक जमा कर लिया था। इस वजह से बाजार में आपूर्ति पर ज्यादा दबाव नहीं है। दिल्ली जैसे बड़े मार्केट में गेहूं की कीमतें 3400 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गई थीं, लेकिन अब नई फसल के आने से दबाव कम हुआ है। अगले 10-15 दिनों में मंडियों में गेहूं की आवक बढ़ने की उम्मीद है, क्योंकि सरकारी खरीद अब धीरे-धीरे बंद हो रही है। इससे कीमतों में तेजी आने की संभावना कम है, लेकिन मंदी का दौर भी पूरी तरह खत्म हो गया लगता है। अब आगे की कीमतें सरकार की बिक्री नीति पर निर्भर करेंगी। अगर सरकार जुलाई के बाद गेहूं की ओपन मार्केट सेल शुरू करती है, तो इसका असर बाजार पर पड़ेगा।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
निर्यात नीति
फिलहाल सरकार ने गेहूं के निर्यात को लेकर कोई बड़ा फैसला नहीं लिया है। पिछले साल गेहूं के दाम बढ़ने के बाद निर्यात पर रोक लगा दी गई थी, लेकिन इस बार अभी तक ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है। अगर सरकार निर्यात की अनुमति देती है, तो इससे घरेलू बाजार में कीमतों पर दबाव बढ़ सकता है। वहीं, अगर निर्यात पर पाबंदी जारी रहती है, तो गेहूं की कीमतें स्थिर बनी रह सकती हैं। कुल मिलाकर, इस साल गेहूं का बाजार काफी हद तक संतुलित दिख रहा है और अभी तक किसानों को बेहतर दाम मिले हैं, सरकार ने भी गेहूं की कीमतों को कंट्रोल में करने के लिए समय पर कदम उठाए हैं, और प्राइवेट सेक्टर ने भी अपनी रणनीति के तहत स्टॉक मैनेज किया है। अब आने वाले समय में सरकार की पॉलिसी ही तय करेगी कि गेहूं के दाम किस दिशा में जाते हैं। बाजार की गतिविधियों पर नजर बनाए रखें। व्यापार अपने विवेक को संयम से करें।
👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े
👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें
👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।