Wheat Price: गेहूं में लगातार तेजी, जानिए क्या रहे आज मंडियों में गेहूं के ताजा भाव ? देखें पूरी लिस्ट
यापरियों और स्टॉकिस्टों के पास बड़ी मात्रा में गेहूं स्टॉक पड़ा हुआ है जिसे वे नीचे के दाम पर नहीं निकाल रहे हैं। जैसा कि आप सबको सबको पता है कि गेहूं की सरकारी खरीद इस बार लक्ष्य के आधे से भी कम हुई है सरकार को इस बार गेहूँ खरीदने के लिए बड़ा प्रयास करने के बावजूद बहुत कम गेहूं मिला था। अब बड़ी मात्रा में गेहूं का भंडारण होने के कारण मार्केट में काम मात्रा में गेहूं उपलब्ध है। जिसके कारण भाव लगातार बढ़ रहे हैं।
आइये जान लेतें हैं विभिन्न मंडियो का गेहूं का रेट
कैथल मंडी गेहूं भाव ₹ 2400
खैर मंडी गेहूं भाव ₹ 2330
जुलाना मंडी गेहूं भाव ₹ 2365
ऐलनाबाद मंडी गेहूं भाव ₹ 2215
आदमपुर मंडी गेहूं भाव ₹ 2220
भूना मंडी गेहूं भाव ₹ 2360
गोहाना मंडी गेहूं भाव ₹ 2340
WhatsApp पर भाव पाने के लिए ग्रुप join करे
बूंदी मंडी गेहूं का रेट 2321
निंबाहेड़ा गेहूं का रेट 2445
सूरतगढ़ गेहूं का रेट ₹2211
सादुलशहर मंडी गेहूं का रेट ₹2200
श्री विजयनगर मंडी गेहूं का रेट 2200
पीलीबंगा मंडी गेहूं का रेट ₹2229
हनुमानगढ़ मंडी गेहूं का रेट 2242
रायसिंहनगर मंडी गेहूं का रेट ₹2216
श्रीकरणपुर मंडी गेहूं का रेट 2200
अनूपगढ़ मंडी गेहूं का रेट ₹2223
अलवर मंडी गेहूं का रेट 2270
जैतसर मंडी गेहूं का रेट 2211
भरतपुर मंडी गेहूं का रेट 2310
खैरथल मंडी गेहूं का रेट 2281
छोटी सादड़ी का रेट 2385
लालसोट मंडी गेहूं का रेट 2329
प्रतापगढ़ मंडी गेहूं का रेट 2208
रावतसर मंडी गेहूं का रेट ₹2228
केसरीसिंहपुर मंडी गेहूं का रेट 2184
गोलूवाला मंडी गेहूं का रेट 2190
घड़साना मंडी गेहूं का रेट 2190
श्रीगंगानगर मंडी गेहूं का रेट 2232
यह भी पढ़ें :- अन्य मंडियों के ताजा भाव
मोहम्मदाबाद मंडी गेहूं का रेट 2365
बहराइच मंडी गेहूं का रेट 2250
औरैया मंडी गेहूं का रेट ₹2350
शिकोहाबाद मंडी गेहूं का रेट 2310
बस्ती मंडी गेहूं का रेट 2450
सफदरजंग मंडी गेहूं का रेट 2300
गोला गोकरनाथ गेहूं का रेट 2370
गाजियाबाद मंडी गेहूं का रेट 2330
मेरठ मंडी गेहूं का रेट 2375
मुजफ्फरनगर मंडी गेहूं का रेट 2330
आगरा मंडी गेहूं का रेट 2330
अलीगढ़ मंडी गेहूं का रेट 2350
बुलंदशहर मंडी गेहूं का रेट 2350
देवरिया मंडी गेहूं का रेट 2085
गोंडा मंडी गेहूं का रेट 2300
हाथरस मंडी गेहूं का रेट 2320
हापुड़ मंडी गेहूं का रेट 2380
जहांगीराबाद मंडी गेहूं का रेट 2350
कानपुर मंडी गेहूं का रेट 2400
खागा मंडी गेहूं का रेट 2220
कोसीकला मंडी गेहूं का रेट 2295
लखनऊ मंडी गेहूं का रेट 2370
मैनपुरी मंडी गेहूं का रेट 2330
रायबरेली गेहूं का रेट 2260
सहारनपुर मंडी गेहूं का रेट 2320
संडीला मंडी गेहूं का रेट 2360
सुल्तानपुर मंडी गेहूं का रेट 2400
बीरभूम मंडी गेहूं का भाव 2800
तो दोस्तों इस पोस्ट में अपने जाना की गेहूं कितने रुपए किलो है 2022? आज के गेहूं का रेट क्या है? उत्तर प्रदेश में गेहूं का रेट क्या है? एमपी में गेहूं का रेट क्या है? हरियाणा में गेहूं का प्राइस क्या है? हरियाणा में गेहूं का रेट क्या है? 2022 में कनक का रेट क्या है? गेहूं का रेट आज का 2022 up today, गेहूं का रेट today 2022, गेहूं का रेट today 2022 bihar, गेहूं का रेट today up, गेहूं का भाव बढ़ेगा या नहीं, गेहूं का आज का भाव mp, गेहूं का रेट bihar, गेहूं का रेट kanpur हमें पूरी उम्मीद है कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी
हमारा किसान भाइयों और व्यापारी भाइयों से निवेदन है कि फसल बेचने और खरीदने से पहले, अपने पास की मंडी मे भाव (Anaj Mandi Rate) का पता कर ले भावों की जानकारी सार्वजानिक स्रोतों से प्राप्त की गयी है इस डाटा का उपयोग से होने वाली हानि के लिए मंडी भाव टुडे किसी भी तरह से जिम्मेदार नहीं है।