अरहर दाल तेजी मंदी रिपोर्ट -01 जुलाई 2025
किसानसाथियों और व्यापारी भाइयों अरहर बाजार इस समय दोहरे दबाव से गुजर रहा है—एक तरफ आयातित अरहर की बढ़ती आवक और दूसरी ओर घरेलू मांग में ठहराव। देसी अरहर की कीमतों पर असर साफ दिख रहा है। महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे प्रमुख उत्पादक राज्यों में इस बार फसल सामान्य से कम बताई जा रही है, लेकिन इसके बावजूद कीमतों में बड़ी तेजी की उम्मीद अभी नहीं है क्योंकि विदेशों से लगातार अरहर की खेपें बंदरगाहों पर उतर रही हैं। सूत्रों के अनुसार म्यांमार, मोजाम्बिक और तंजानिया से आई अरहर की आवक ने घरेलू भावों पर ब्रेक लगाया हुआ है। नई दिल्ली, नागपुर, अकोला और रायपुर में देसी अरहर के दामों में हल्की तेजी देखी गई, जबकि इंदौर और बकाय जैसे मंडियों में दाम कमजोर पड़े हैं।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
चेन्नई में लेमन अरहर के भाव शाम के सत्र में ₹25 बढ़कर ₹6,225–6,230 प्रति क्विंटल तक बोले गए, वहीं श्रीगंगानगर में लेमन अरहर के भाव ₹50 की तेजी के साथ ₹6,725 पर पहुंचे। मुंबई में एसके क्यू अरहर ₹25 चढ़कर ₹7,750 तक पहुंची, जबकि एफएक्यू उड़द ₹6,775 पर स्थिर रही। बोवंडी मंडी में उड़द के भाव ₹75 गिरकर ₹7,000–7,025 रह गए। इस बीच, अरहर दाल की खुदरा कीमतों में भी ₹25 तक की तेजी देखने को मिली और अब यह ₹7,500 प्रति क्विंटल तक पहुंच गई है। आयातित अरहर की बात करें तो सिंगापुर, केन्या और मोजाम्बिक से आई अरहर ₹6,052–6,100 प्रति क्विंटल पर बिक रही है, जबकि ईरानी अरहर ₹5,800 से ₹5,850 और म्यांमार की अरहर ₹5,700–5,750 पर स्थिर है। सफेद रहर की कीमतें ₹6,100 पर बनी हुई हैं।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
मंडियों में व्यापारी फिलहाल सीमित खरीद कर रहे हैं क्योंकि आगामी महीनों में और आयात का अनुमान है। सरकार भी घरेलू कीमतों पर निगाह रखे हुए है और किसी भी बड़े उतार-चढ़ाव की स्थिति से बचने के लिए रणनीति बना रही है। कुल मिलाकर, बाजार में इस समय मिलाजुला रुख है लेकिन बड़े उछाल की संभावना अभी क्षीण नजर आती है क्योंकि आपूर्ति की स्थिति मजबूत बनी हुई है। वहीं घरेलू स्टॉकिस्ट भी अभी आक्रामक खरीद से दूर हैं। अगले कुछ हफ्तों तक बाजार में यही नरमी और सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहने की संभावना है। व्यापार अपने विवेक से करें।
👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े
👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें
👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।