Movie prime

क्या सरसों बेचने का सही समय आ गया है l देखें आज की तेजी मंदी रिपोर्ट

Sarso live rate

सरसों की बाजार की सबसे सटीक तेजी मंदी रिपोर्ट

किसान साथियो जब सरसों के भाव में लगातार गिरावट का दौर था उस समय हमने कहा था कि फसलों की तेजी या मन्दी बहुत लंबी नहीं चल सकती। आज यही देखने को मिल भी रहा है। पिछले 10 दिन मे सरसों के भाव 6200 से उठ कर 6700 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गए हैं। इस रिपोर्ट में हम यह जानने की कोशिश करेंगे कि यहां से आगे सरसों के भाव कहाँ तक जा सकते है। WhatsApp पर भाव पाने के लिए ग्रुप join करे

ताजा मार्केट अपडेट
त्योहारी सीजन के चलते अच्छी घरेलू डिमांड और विदेशी बाजारों में आयी तेजी का सहारा मिलने के कारण जयपुर में कंडीशन की सरसों के भाव 150 रुपये तेज होकर 6,700 रुपये प्रति क्विटल हो गए। जबकि भरतपुर में बड़ी तेजी के साथ भाव 6425, लॉरेंस रोड़ पर भी भाव 125 रुपये प्रति क्विंटल तेज होकर 6425 रुपये प्रति क्विंटल तक हो गए। ब्रांडेड कंपनियों ने भी सरसों की खरीद भाव में बढ़ोतरी की है सलोनी प्लांट पर सरसों के भाव 7250 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच चुके हैं। जबकि बीपी प्लांट पर सरसों के भाव ₹150 तेज होकर 7200 के स्तर पर पहुंच गए गोयल कोटा पर सरसों के खरीद भाव ₹6400 प्रति क्विंटल के रहे। साथियो बढ़ते भाव के कारण किसान भर भर के सरसों बाजार मे लेकर आ रहे हैं। इस वज़ह से सरसों की ज़बरदस्त आवक देखने को मिल रही है और यह लगातार 2.90 लाख बोरियों पर बनी हुई है। साथियो सरसों तेल के भाव में अच्छा खासा उछाल देखने को मिला है।जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर के भाव 27  रुपये तेज होकर क्रमशः 1362 रुपये और 1352 रुपये प्रति 10 किलो पर पहुँच गये। सरसों खल की कीमतें भी 25 रुपये तेज होकर 2450 रुपये प्रति क्विंटल हो गई। हालांकि सोया और पाम तेल में मामूली गिरावट दर्ज हुई है

आगामी सर्दी के सीजन व त्योहारी मांग को देखते हुए व्यापारियों ने खरीदी बढ़ाई है, जिससे बाजार में तेजी आई है। सरसों के साथ साथ सरसों तेल में अभी कुछ और सुधार की गुंजाइश है। लगातार ज़बरदस्त आवक के कारण इस साल की सरसों फसल का लगभग 75 प्रतिशत बाजार में आ चुका है और नई फसल आने में अभी भी कम से कम 5 महीने और लगेंगे।  इसलिए भी सरसों के भाव को सहारा मिल रहा है। ये भी पढे :- क्या 1509 से भी कम रहेंगे 1121 के भाव ? देखें धान की तेजी मंदी रिपोर्ट

विदेशी बाजारों की अपडेट
विदेशी बाजार में शुक्रवार को खाद्य तेलों की कीमतों में तेजी का रुख देखने को मिला। मलेशियाई पाम तेल के दाम साढ़े फीसदी से ज्यादा तेज हो गए।  शिकागो में भी सोया तेल के भाव तेज हुए। इन्टरनेट पर चल रही खबरों के अनुसार रूस ने काला सागर अनाज निर्यात समझौते से हटने की धमकी दी, जिससे वैश्विक खाद्य तेल आपूर्ति के बारे में आशंका बढ़ गई है, जिसका असर विश्व बाजार में खाद्य तेलों की तेजी को बल मिला। बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, बीएमडी पर दिसंबर पा तेल वायदा अनुबंध में 131 रिंगिट यानी की 4.61 फीसदी की तेजी आकर भाव 3,834 रिंगिट प्रति टन हो गए। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में खाद्य तेलों में तेजी से भारत में आयातित तेलों की गिरावट थमी है और सरसों तेल को बड़ा सहारा मिला है।

ये भी पढे :- देखें आज के नरमा और कपास के लाइव रेट | Narma and Cotton live Rate today 14 October 2022

हाजिर मंडी अपडेट
हाजिर मंडियों में सरसों के भाव की बात करें तो राजस्थान की नोहर मंडी में 43 लैब सरसों का भाव 6570,  संगरिया मंडी में सरसों का भाव 6150, हनुमानगढ़ मंडी में 38 लैब सरसों का भाव 5751, केसरीसिंहपुर में सरसों का भाव 6131 पदमपुर मंडी में सरसों का भाव 6082 श्री गंगानगर मंडी में सरसों का भाव 6091, गोलूवाला मंडी में सरसों का भाव 6141 देवली मंडी में 42% कंडीशन सरसों का भाव 6400 ,अनूपगढ़ मंडी में सरसों का भाव 6090, पीलीबंगा में सरसों का भाव 6050, श्री विजय नगर  मंडी में सरसों का रेट 5980 रुपए प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया । हरियाणा की मंडियों की बात करें तो ऐलनाबाद मंडी में सरसों का भाव 6011 सिरसा मंडी में सरसों का रेट 5800 आदमपुर मंडी में सरसों का भाव 6130 और कनीना मंडी में सरसों का भाव ₹6210 प्रति क्विंटल दर्ज किया गया।

ये भी पढे :- देखें आज के सरसों के लाइव रेट Sarso Live Rate Today 14 Oct 2022

सरसों की आवक
देशभर की मंडियों में सरसों की दैनिक आवक शुक्रवार को 2.90 लाख बोरियों की हुई। राज्यवार सरसों की आवक इस प्रकार से रही:-

राजस्थान आवक 1,20,000 बोरी
मध्य प्रदेश आवक 30,000 बोरी
उत्तर प्रदेश आवक 50,000 बोरी
हरियाणा+पंजाब आवक 25,000 बोरी
गुजरात आवक 15,000 बोरी
अन्य आवक 50,000 बोरी
कुल आवक 2,90,000 बोरी

क्या सरसों बेचने का सही समय आ गया है

किसान साथियों लंबे समय के बाद सरसों में तेजी का रुझान बना है उम्मीद की जा रही है कि दिवाली तक यह तेजी बनी रह सकती है। ऊपर में सरसों के भाव ₹7000 प्रति क्विंटल तक जाने की उम्मीद बन रही है। साथियों मंडी भाव टुडे का मानना है कि सरसों में बड़ा रिस्क ना लेते हुए थोड़ा-थोड़ा माल निकालते रहना चाहिए। विदेशी बाजारों में पाम तेल का स्टॉक अपनी चरम सीमा पर है । इसलिए  विदेशी बाजारों की तेजी ज्यादा टिकाऊ नहीं लग रही है। हालांकि भविष्य का किसी को भी नहीं पता इसलिए सावधानी बरतते हुए समय-समय पर माल निकालते रहने में समझदारी लग रही है। बाकी व्यापार अपने विवेक से करें