Movie prime

विदेशी बाजारों की मंदी ने सरसों की तेजी पर लगाया ब्रेक | देखें आज की तेजी मंदी रिपोर्ट

Mustard Rate Today

किसान साथियो रविवार और सोमवार को हुई बारिश और ओलावृष्टि के कारण गेहूं और सरसों की फसल में बड़ा नुकसान हुआ है। नुकसान को देखते हुए उम्मीद बन रही थी कि किसान को भाव में उछाल से कुछ राहत मिल सकती है। लेकिन सोमवार को आर्थिक मंदी की खबरों के चलते विदेशी बाजारों में जबरदस्त गिरावट हुई जिसके कारण सरसों में सम्भावित तेजी नहीं बन पायी। विदेशी संकेतों के चलते तेल मिलों ने अपनी खरीद कमजोर कर दी जिसके कारण सरसों में तेजी नहीं बन पायी। आज की रिपोर्ट में हम सरसों की तेजी मंदी का विश्लेषण करेंगे WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें

सरसों हुई स्थिर
सोमवार को मलेशिया में पाम तेल में हुई गिरावट के कारण घरेलू बाजार में तेल मिलों की सरसों की सीमित मांग बनी रही। हालांकि बाजार में गिरावट नहीं हुई लेकिन सम्भावित तेजी को इस गिरावट ने दबा दिया बाजार में सोमवार को सरसों के दामों में स्थिरता से लेकर मामूली तेजी देखने को मिली। जयपुर में कंडीशन की सरसों के भाव 5,700 रुपये प्रति क्विंटल के पूर्व स्तर पर स्थिर बने रहे। जबकि भरतपुर में 8 रुपये की मामूली तेजी के बाद सरसों के भाव 5285 के रहे। दिल्ली लॉरेंस रोड़ पर सरसों के भाव में गिरावट हुई और अंतिम भाव 5400 रुपये प्रति क्विंटल के रहे। इस दौरान सरसों की दैनिक आवक घटकर 10.75 लाख बोरियों की रह गई। खराब मौसम के चलते सरसों की आवक घटी | भाव हुए तेज | देखें आज के सरसों के लाइव रेट Sarso Live Rate Today 20 Mar 2023

विदेशी बाजारों के माहौल को देखते हुए ब्रांडेड कंपनियों ने भी सरसों के भाव में कटौती की। सलोनी प्लांट पर सरसों के भाव ₹75 कमजोर होकर 6050 पर बंद हुए। आगरा में शारदा प्लांट पर सरसों के भाव 5950, बीपी प्लांट पर सरसों के भाव ₹50 तेज होकर 5950 रुपए प्रति क्विंटल के रहे जबकि गोयल कोटा प्लांट पर सरसों के भाव ₹50 तेज होकर 5600 पर बंद हुए।

हाजिर मंडियों के ताजा भाव
हाजिर मंडियों के ताजा भाव की बात करें तो नोहर मंडी में सरसों का रेट 5268 रावतसर मंडी में सरसों का भाव 5110 देवली मंडी में सरसों का टॉप भाव 5500 ऐलनाबाद मंडी में सरसों का रेट 5266 सिवानी मंडी में 40 लैब सरसों का भाव 5450 आदमपुर मंडी में सरसों का टॉप भाव 5199 सिरसा मंडी में सरसों का रेट 5225 भट्टू मंडी में सरसों का भाव 5100 रुपए प्रति क्विंटल तक रहा Aaj Ka Narma Or Kapas Ka Taja Mandi Bhav नरमा और कपास के ताजा मंडी भाव 20 March 2023

विदेशी बाजारों में भारी गिरावट
सोमवार को बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, बीएमडी पर जून डिलीवरी के पाम ऑयल वायदा अनुबंध में 130 रिंगिट या 3.32 प्रतिशत की गिरावट आकर भाव 3,790 रिंगिट प्रति टन रह गए। आखिरी अपडेट मिलने तक पाम के भाव निचले स्तर से 65 रिंगिट उठकर 3850 रिंगिट प्रति ऋतुओं के चल रहे हैं। सोमवार की यह गिरावट 25 जनवरी के बाद आई एक दिन की सबसे बड़ी दैनिक गिरावट है। चीन के डालियान का सबसे सक्रिय सोया तेल वायदा अनुबंध भी 0.56 प्रतिशत घटकर बंद हुआ, जबकि इसका पाम तेल वायदा अनुबंध 2.29 प्रतिशत तक कमजोर हो गया। शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड (CBOT) में सोया तेल की कीमतें 1.97 प्रतिशत गिर गईं। अमेरिका में डूब रहे एक एक बाद एक बैंक जानिए क्या है इसकी वज़ह | क्या आएगी आर्थिक मंदी

घरेलू बाजार की बात करें तो बारिश और ओलावृष्टि के कारण सरसों में हुए नुकसान की खबर के चलते जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतें सोमवार को 7-7 रुपये तेज होकर भाव क्रमशः 1105 रुपये और 1095 रुपये प्रति 10 किलो हो गई । इस दौरान सरसों खल की कीमतों में भी सुधार देखने को मिला और खल के भाव 25 रुपये तेज होकर भाव 2500 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर पर पहुंच गए।

भारी बारिश और ओलावृष्टि से सरसों और गेहूं में भारी नुकसान
खराब मौसम के कारण रसों के उत्पादक राज्यों राजस्थान, हरियाणा पंजाब, उत्तर प्रदेश, एवं मध्य प्रदेश के कई क्षेत्रों में पिछले तीन दिनों से बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से सरसों की फसल को नुकसान हुआ है। जिन क्षेत्रों में ओलावृष्टि हुई है, वहां उत्पादकता में कमी आएगी, साथ ही हाल ही में हुई बारिश से नई फसल की आवक भी प्रभावित होगी। हालांकि आयातित खाद्य तेलों की कीमतें कमजोर होने के कारण घरेलू बाजार में तेल मिलों की खरीद सरसों में कमजोर बनी रही, लेकिन खराब मौसम को देखते हुए व्यापारी ज्यादा मंदे में नहीं है। WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें