Movie prime

सोया और पाम तेल की तेजी मंदी रिपोर्ट 19 जुलाई 25

सोया और पाम तेल की तेजी मंदी रिपोर्ट 19 जुलाई 25
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

साथियों सरसों तेल के साथ-साथ अब पाम तेल और सोया तेल भी अब लगातार तेजी की तरफ कदम बढ़ाने लगे हैं। कल अंतरराष्ट्रीय बाजार में मलेशिया के पाम तेल वायदा (KLC) ने मजबूत प्रदर्शन किया, जहां अक्टूबर अनुबंध RM 4316 पर 106 रिंगिंट (2.52%) की तेजी के साथ बंद हुआ। अगस्त, सितंबर और नवंबर अनुबंधों में भी 2% से 3% तक की तेजी रही। वहीं अक्टूबर का उच्चतम स्तर RM 4353 और न्यूनतम RM 4200 रहा। मंडी मार्केट मीडिया के अनुसार अगर KLC 4375 के ऊपर टिकता है तो अगला स्तर RM 4500 हो सकता है।

सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें

वहीं शिकागो में सोया तेल की शुरुआत तेज़ी के साथ हुई, लेकिन 18 जुलाई को दिसंबर अनुबंध ¢55.59 पर 1.00% गिरावट के साथ बंद हुआ। हालांकि, बायोडीजल में खपत बढ़ने और अमेरिकी स्टॉक घटने के कारण बाजार में तेजी का आधार बना हुआ है। घरेलू स्तर पर कांडला में रिफाइंड सोया तेल ₹1200 प्रति 10 किलो पर है और यह जल्द ही ₹1220 तक जा सकता है। घरेलु मंडियों में भी खाद्य तेलों की कीमतों में मजबूती देखी गई। मुंबई में सरसों तेल एक्सपेलर ₹1630–₹1635, आदमपुर में कच्ची घानी ₹1670–₹1675, और कोलकाता में ₹1700 प्रति 10 किलो तक पहुंच गया। जबकि जयपुर में कच्ची घानी सरसों तेल ₹1660 तक पहुंचा है, और यह ₹1700 के स्तर तक जाने की संभावना है।

सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें

सरसों तेल की तेजी के पीछे मुख्य कारण प्लांटों की मांग में इजाफा और बिकवाली में कमी को बताया जा रहा है। बाजार की स्थिति को देखते हुए मंडी मार्केट मीडिया का मानना है कि फिलहाल थोड़ी मुनाफावसूली कर लेनी चाहिए लेकिन आगामी सत्र को देखते हुए कुछ मात्रा में स्टॉक होल्ड रखना फायदेमंद रहेगा। पाम तेल के घरेलू बाजार में भी ₹2–₹3 प्रति किलो की तेजी पहले से दर्ज हो चुकी है, और संभावना है कि यह ₹4–₹5 प्रति किलो और बढ़े। अंतरराष्ट्रीय बाजार की मजबूती और घरेलू आपूर्ति घटने की वजह से पाम तेल को सपोर्ट मिल रहा है। कुल मिलाकर सरसों के बढ़ते भाव और त्योहार सीजन में खपत को देखते हुए हल्के उतार चढ़ाव के अलावा पाम तेल और सोया तेल में भी मंदी के आसार बहुत कम दिखाई दे रहे हैं। व्यापार अपने विवेक से करें।


👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें

👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।