Movie prime

सरसों की तेजी पर ब्रेक, अब किस तरफ मुड़ेगी सरसों देखें ? आज की तेजी मंदी रिपोर्ट

sarso rate today

किसान साथियो प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र ने किसानों से तेल तिलहन की फ़सल का उत्पादन बढ़ाने का अनुरोध किया है। हालांकि सरकार के रवैये को देखकर ऐसा नहीं लगता कि सरकार वास्तव में ही ऐसा चाहती है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि पिछले 1 साल से सरकार ने कई ऐसे फैसले लिए हैं जो तेल तिलहन के किसानों को निराश करने वाले हैं। सरसों के वायदा बाजार पर रोक से लेकर विदेशी तेलों के आयात को शुल्क मुक्त करना और बाद में इस छूट को निरंतर बढ़ाते रहना ये कुछ ऐसे फैसले हैं जिनके कारण सरसों के भाव की इतनी पतली हालत हो गई है।

मंगलवार का वह दिन था जब पिछले कुछ दिनों की लगातार तेजी के बाद सरसों के भाव पर ब्रेक लगता दिखाई दिया। हालांकि इसके संकेत सोमवार को शाम के ट्रेड में ही मिलने शुरू हो गए थे। अब सरसों का भाव ऐसे मोड़ पर आ चुका है कि यहां से किस तरफ जाएगा कोई नहीं जानता। इस रिपोर्ट में हम सरसों के भाव में चल रही सभी हलचलों का विश्लेषण करेंगे । WhatsApp पर भाव पाने के लिए ग्रुप join करे

ताजा मार्केट अपडेट
विदेशी बाजारो से मिले कमजोर संकेतों के कारण भारत में सरसों के साथ ही अन्य तिलहनों के भाव में 50-100 रुपये प्रति क्विंटल गिरावट देखने को मिली। जयपुर में कंडीशन की सरसों के भाव 100 रुपये कमजोर होकर 6,550 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। जबकि भरतपुर में सोमवार शाम के बाद से सरसों 200 रुपये प्रति क्विंटल तक टूट चुकी है। दिल्ली लॉरेंस रोड़ पर भी सरसों के भाव 100 रुपये तक कमजोर हुए हैं।  ब्रांडेड तेल कंपनियों ने भी सरसों की खरीद कीमतों में कटौती की। सलोनी प्लान्ट पर सरसों के भाव 100 रुपये प्रति क्विंटल कमजोर होकर 6950 से 7000 तक रह गए। गोयल कोटा प्लान्ट पर सरसों का खरीद भाव 6300 रुपये प्रति क्विंटल तक रहा । ये भी पढे :- देखें आज के नरमा और कपास के लाइव रेट | Narma and Cotton live Rate today 11 October 2022

हाजिर मंडियों की अपडेट
बड़े बाजारों में भाव जरूर गिरे लेकिन हाजिर मंडियों में कहीं कहीं पर तेजी तो कहीं कहीं पर मामूली गिरावट ही देखने को मिली। राजस्थान की नोहर मंडी में सरसों का रेट 6271, श्री गंगानगर मंडी में सरसों का टॉप भाव 6300, रावतसर मंडी में सरसों का भाव 6199, पदमपुर मंडी में सरसों का भाव 5991, संगरिया मंडी में सरसों का भाव 5950 सूरतगढ़ मंडी में सरसों का भाव 5741, रावला मंडी में सरसों का भाव 5915, रायसिंहनगर मंडी में सरसों का रेट 5973, पीलीबंगा में सरसों का प्राइस 5651, पूगल मंडी में सरसों का भाव 5400, श्री करणपुर मंडी में सरसों का भाव 5600, अनूपगढ़ मंडी में सरसों का रेट 6076, रुपए प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया। हरियाणा की मंडियों की बात करें तो सिरसा मंडी में सरसों का टॉप भाव 5948, आदमपुर मंडी में कंडीशन सरसों का भाव 6191, ऐलनाबाद मंडी में सरसों का भाव 6031 और सिवानी मंडी में सरसों का भाव ₹6150 प्रति क्विंटल तक रहा। ये भी पढे :- देखें आज के सरसों के लाइव रेट Sarso Live Rate Today 11 Oct 2022

विदेशी बाजारों की अपडेट
विदेशी बाजारों की बात करें तो बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, BMD  पर दिसंबर पाम तेल वायदा अनुबंध में 145 रिंगिट की गिरावट आकर भाव 3,692 रिंगिट प्रति टन रह गए। जबकि शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड (CBOT) पर सोया तेल की कीमतें दिसंबर वायदा में 1.03 प्रतिशत तक कमजोर हो गई। विदेशी मीडिया में छपी खबरों के अनुसार मलेशिया से पाम तेल उत्पादों के निर्यात में कमी दर्ज की गई है। जिसके कारण पाम तेल के भाव में गिरावट दर्ज हुई है। मलेशिया मार्केट में अब पाम ऑयल बोर्ड द्वारा सितंबर महीने की डिमांड और सप्लाई के डेटा का इंतजार है, जिससे आगे की दिशा दशा में उतार चढाव हो सकता है। ये भी पढे :- बासमती धान के ताजा भाव | Basmati Paddy Rate Today 11 October 22

सरसों में अब क्या करें
किसान साथियो खपत का सीजन होने के कारण घरेलू बाजार में खाद्य तेलों में मांग बनी रहने की उम्मीद है, हालांकि इनकी कीमतों में तेजी काफी हद तक आयातित खाद्य तेलों के दाम पर निर्भर करेगी। ओवर ऑल कोई बड़ी मंदी जैसे संकेत नहीं है। कम से कम दिवाली तक तो डरने की कोई खास वज़ह नजर नहीं आती। किसान साथियो जहां तक स्टॉक का सवाल है घरेलू बाजार में इस साल सरसों का बकाया स्टॉक पिछले साल की तुलना में ज्यादा है इसलिए तेजी बनते ही आवक का दबाव बनने लगता है और भाव में बड़ी तेजी नहीं आ पाती। सरसों के भाव की चाल को देखते हुए हाल फिलहाल थोड़ा थोड़ा करके माल निकालने की सलाह दी जा सकती है।

ये भी पढे :- आज के मंडी भाव Anaj Mandi Rate today 11 Oct 2022