Movie prime

सरसों के भाव,आवक और ताजा मार्केट अपडेट | 15 मार्च 2022 | रोके या बेचें

सरसों के भाव,आवक और ताजा मार्केट अपडेट | 15 मार्च 2022 | रोके या बेचें दोस्तो सरसों को लेकर अब दिशा दशा साफ़ होनी शुरू हो गई है। मंडी भाव टुडे पर हम पिछले कई दिनों से कह रहे हैं कि सरसों पर आवकों का दबाव जरूर देखने को मिलेगा। और ऐसा होना शुरू भी
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
सरसों के भाव,आवक और ताजा मार्केट अपडेट | 15 मार्च 2022 | रोके या बेचें

सरसों के भाव,आवक और ताजा मार्केट अपडेट | 15 मार्च 2022 | रोके या बेचें

दोस्तो सरसों को लेकर अब दिशा दशा साफ़ होनी शुरू हो गई है। मंडी भाव टुडे पर हम पिछले कई दिनों से कह रहे हैं कि सरसों पर आवकों का दबाव जरूर देखने को मिलेगा। और ऐसा होना शुरू भी हो गया है। इस रिपोर्ट में हम सरसों पर बन रही संभावनाओं पर गौर करेंगे।

ताजा मार्केट अपडेट

पिछले सप्ताह लगातार भाव तेज रहने के बाद चालू सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सरसों की गिरावट देखने को मिली । ब्रांडेड कंपनियों ने भी आज सरसों के भाव में 50 से 150 रुपये प्रति क्विंटल कम कर दिए। मंडियों में सरसों की दैनिक आवक में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है और यह बढ़कर 14 लाख बोरियों के पार हो गई है।

भाव की बात करें तो जयपुर में कंडीशन की सरसों के भाव ढीले होकर ₹ 7325 से ₹ 7350 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। बड़े बड़े प्लांटों जैसे कि बीपी आयल मिल, आगरा ने जहां सरसों के खरीद भाव में 150 रुपये प्रति क्विंटल की कटौती की, वहीं सलोनी शमशाबाद ने भी खरीद भाव 50 रुपये प्रति क्विंटल तक घटा दिए ।

हरियाणा की मुख्य मंडियों में चरखी दादरी में सरसों के भाव ₹ 6875, आदमपुर में सरसों के भाव ₹ 6950, सिरसा में सरसों भाव ₹ 6912, ऐलनाबाद में भाव ₹ 7131, दिल्ली में सरसों के भाव ₹ 7100 के आसपास रहे। हिसार में भी सरसों नर्म होकर ₹ 6800 प्रति क्विंटल के आसपास रही।

सरसों के उत्पादन का क्या है अनुमान

सरसों के उत्पादन का अनुमान 111 लाख टन, तोड़िया सहित जारी किया गया है, जोकि पिछले साल के मुकाबले (87 लाख टन) से ज्यादा है। हालांकि कुछ जानकारों के अनुसार उत्पादन अनुमान इससे और ज्यादा भी हो सकता है। हरियाणा मे अभी पछेती सरसों की कटाई शुरू नहीं हुई है इसलिए होली के बाद दैनिक आवकों का दबाव और बनेगा।

विदेशी बाजारों की अपडेट

विदेशी बाजार में सोमवार को खाद्य तेल एवं तिलहन की कीमतों में गिरावट देखने को मिली । दुनिया भर में क्रूड ऑयल और खाद्य तेलों में नरमी आने के कारण लगातार तीसरे दिन पाम तेल में गिरावट जारी रही। पिछले तीन हफ्तों में पाम तेल 20 फीसदी महंगा हो गया था। इंडोनेशिया ने निर्यातकों के लिए 30 फीसदी पाम तेल घरेलू मार्केट में बेचना अनिवार्य कर दिया है। इससे ग्लोबल मार्केट में सप्लाई सीमित हो गई। लेकिन अब हालात सुधरने की उम्मीद के बाद इसमे मुनाफावसूली की गुंजाईश बन रही है।

रोके या बेचे

दोस्तों सरसो कीमत में आ रही लगातार वृद्धि को देख बिकवाल का दबाव भी बढ़ता हुआ देखा जा सकता है। जैसे कि बताया गया है कि देश भर कि मंडियो मे आवक एक दिन के दौरान बढ़कर 14 लाख बैग के स्तर पर पहुंच गयी और इसमें अभी और बढ़ने कि गुंजाईश अभी बनी हुई है। इस समय सरकारी कर नीतियो और ऊंची कीमत पर अब खरीदारी कम होने से तेल में नरमी के संकेत मिल रहे हैं जिसका असर सरसो कीमत पर भी पडने की पूरी पूरी संभावना है। सरसो स्टॉक के लिए समय अभी अनुकुल नहीं है। इसलिए समय से अपना माल निकालते रहें।

और पुराने भाव के लिए यहाँ क्लिक करें

अपील | सरसो के भाव | सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट | Sarso  Teji Mandi Report

हमारा किसान भाइयों और व्यापारी भाइयों से निवेदन है कि फसल बेचने और खरीदने से पहले, अपने पास की मंडी मे भाव का पता कर ले भावों की जानकारी सार्वजानिक स्रोतों से प्राप्त की गयी है इस डाटा का उपयोग से होने वाली हानि के लिए मंडी भाव टुडे किसी भी तरह से जिम्मेदार नहीं है । इसलिए वायदा कारोबार को लगातार मॉनिटर करते रहें। फसलों के भाव की अनिश्चितता को देखते हुए माल बेचने या खरीदने के लिए अपने विवेक का इस्तेमाल करें। अगर आप वीडियो के माध्यम से जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हमारा यूट्यूब चैनल “ मंडी भाव टुड” को जरूर सब्सक्राइब करें।

यह भी पढ़ें – सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट | 13 मार्च 2022  

यह भी पढ़ें –नरमा कपास ने दर्ज किया ऐतहासिक भाव | क्या जायेगा 15000 का भाव | नरमा रिपोर्ट

यह भी पढ़ें – क्या गेंहू में MSP के ऊपर भाव मिलेंगे ? रिपोर्ट

आलू प्याज के भाव के लिए यहाँ क्लिक करें