नरमा कपास की तेजी मंदी रिपोर्ट | Narma Kapas Export News
नरमा कपास की तेजी मंदी रिपोर्ट
Narma Kapas Export News : दोस्तों बात करें पिछले दिन की तो शाम तक के भावो में नरमा- कपास में बाजार उछाल के साथ देखने को मिला। बाजार 100 से 300 रूपए की तेजी के साथ 9000 के स्तर को छूता हुआ नज़र आया। कुल मिलकर बाजार में तेजी का माहौल रहा। लेकिन निर्यात की बात शुरू करने से पहले हम जान लेते हैं की मंडियों में नरमा की कितनी आमदनी या आवक हुई और क्या भाव हमें देखने को मिले। आगे जानेंगे नरमा कपास निर्यात खबर नरमा कपास की तेजी मंदी रिपोर्ट में आखिर भावों में क्या नया देखने मिल सकता है
मंडियों का हाल
बात करेंगे हरियाणा, राजस्थान व पंजाब की मंडियों में नरमा – कपास के क्या हाल देखने को मिले ।
- राजस्थान की गोलूवाला मंडी में 8940 रूपए
- केसरी सिंह पुर मंडी में 8791 रूपए
- ऐलनाबाद मंडी में 8723 रूपए
- अबोहर मंडी में 8685 रूपए
- आदमपुर मंडी में 8585 रूपए
कुल मिलकर हरियाणा, राजस्थान व पंजाब की मंडियों में लगगभग 27 हज़ार गाठों की आवक रही। और अगर पुरे भारतवर्ष की आवकों की बात करें तो यह 1 लाख 70 हज़ार गाठों की रही ।
इस साल असर पड़ सकता है निर्यात पर | Narma Kapas Export News
भारतीय कपास की मौजूदा कीमतों को देखते हुई, व्यापारियों के मन में निर्यात मंदा रहने का डर है। इस साल कपास का निर्यात भी सुस्ती के साथ सुरु हुआ है और CAI ( कॉटन एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया ) के मुताबिक सीजन के सुरुवाती महीनों में निर्यात सिर्फ 7 लाख गाठों का रहा । जबकि यह पिछले साल के आकड़ों से 5 लाख गाँठ काम है ( पिछले साल 12 लाख गाँठ था ) . पिछले साल कुल भारतीय कपास का निर्यात 78 लाख गाठों का था , जबकि इस बार जानकारों की माने तो यह सिर्फ 48 से 50 लाख गाँठ का ही रह सकता है ।
क्यों हो सकता है निर्यात कम, नरमा कपास की तेजी मंदी रिपोर्ट
देशभर में कपास की कीमतें अपने उच्च स्तर पर चल रही है और उत्पादकों यानि की किसानों को लगता है की भाव अभी और भी बाकी है। इसी कारण किसान अपनी कपास को रोके हुए हैं। व्यापर के जानकारों का कहना है की ऐसे पीक सीजन में भी कीमतें अधिक है, तो व्यापारी भी स्टॉक करने में कतरा रहे हैं, तो निर्यात में दिलचस्पी कहाँ से आएगी ।
क्या रह सकता है आगे आने वाले दिनों में ?
Narma Kapas Export News – सूत्रों का कहना है की अगले माह से आवकों में सुधार देखा जा सकता है और जो किसान अभी उच्च गुणवत्ता वाली कपास की बिक्री नहीं कर रहे वो भी आने वाले दिनों में कपास को मंडियों में लाएंगे। आवकें बढ़ने से भाव में थोड़ा नर्माहट का माहौल रहेगा और निर्यात को सपोर्ट मिलेगा।
यह भी पढ़ें – सरसों के भाव हुए धड़ाम, अब सीजन पर क्या होगा ?
Basmati Export News : बासमती निर्यात की बड़ी खराब, निर्यात होगा लेकिन
अपील
हमारा आपसे से निवेदन है कि फसल बेचने और खरीदने से पहले, किसान भाइयों और व्यापारी भाइयों अपने पास की मंडी मे भाव का पता कर ले और हमारी वेबसाइट से भी अपडेट लेते रहे।