Movie prime

सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट | सरसों के बाजार की हर खबर | 16 Dec 22

sarso teji mandi report

सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट | सरसों के बाजार की हर खबर

किसान साथियो मंडी भाव टुडे पर हम अपनी लगभग हर रिपोर्ट में बता रहे हैं कि सरसों में यहां से आगे बड़ी तेजी की उम्मीद कम है। बढ़ते आयातित तेलों ने सरसों और अन्य तिलहन फसलों का बेड़ा गर्क कर दिया है। सरकार भी इस पर कोई एक्शन लेती नहीं दिख रही है। हालांकि रुपये की कीमत में लगातार गिरावट होने के कारण आयात थोड़ा सा महंगा जरूर हुआ है लेकिन यह घरेलू फ़सलों को कितना सपोर्ट करेगा यह कहना मुश्किल है। आज की रिपोर्ट में हम सरसों के बाजार की सभी खबरों को जानेंगे WhatsApp पर भाव पाने के लिए ग्रुप join करे

सरसों में हल्की गिरावट
विदेशी बाजारों में कमजोरी के कारण आयातित खाद्य तेल सस्ते होने से घरेलू बाजार में गुरूवार को सरसों की कीमतों में गिरावट का रुझान देखा गया। जयपुर में 42% कंडीशन की सरसों के भाव 75 रुपये कमजोर होकर भाव 6,700 रुपये प्रति क्विंटल रह गए । भरतपुर भाव 6325 पर खुला और शाम को इसमें 25 रु गिरावट आई। दिल्ली लॉरेंस रोड़ पर सरसों के अंतिम भाव 6550 के रहे। चरखी दादरी में सरसों का रेट 6450, भिवानी में 6350 और रेवाड़ी मंडी में कंडीसन सरसों का रेट 6500 तक दर्ज किया गया। हालांकि ब्रांडेड तेल कंपनियों ने सरसों की खरीद कीमतों में 50 से 75 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की थी लेकिन विदेशी बाजारों का रूझान देखकर शाम को उतना ही भाव घटा दिया। सलोनी प्लान्ट पर अंतिम भाव 7225 रुपये प्रति क्विंटल रिपोर्ट किए गए हैं। BP प्लान्ट पर 7050 और गोयल कोटा पर सरसों के भाव 6600 रुपये प्रति क्विंटल तक रहे । एक दिन पहले बुधवार को आयी  तेजी के बाद सरसों की दैनिक आवक में उछाल देखने को मिला और यह 2.50 लाख बोरी से बढ़कर 2.75 लाख बोरियों की हो गई।  ये भी पढे :- नरमा में जल्दी मिल सकते हैं 9000 के उपर भाव | जाने वज़ह | देखें नरमा कपास की तेजी मंदी रिपोर्ट

विदेशी बाजारों की अपडेट
अमेरिका के रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में 0.50 प्रतिशत थी बढ़ोतरी किए जाने के बाद विदेशी बाजारों में गिरावट देखने को मिली मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज (BMD)  में पाम तेल में 1.92 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली और भाव 3874 रिंगिट प्रति टन रह गए। इसके अलावा CBOT पर भी सोया में 1.17 सेन्ट तक की गिरावट रही। ओवरऑल विदेशी बाजारों में गिरावट का ही रुझान रहा।

घरेलू बाजार अपडेट
घरेलु खाद्य तेल बाजार की बात करें तो जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतें गुरूवार को 6-6 रुपये कमजोर होकर भाव क्रमशः 1355 रुपये और 1345 रुपये प्रति 10 किलो के स्तर पर आ गई। इस दौरान सरसों खल की कीमतें 2650 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बनी रही।

हाजिर मंडियों के रेट
हाजिर मंडियों के सरसों के भाव पर नजर डालें तो राजस्थान की श्री गंगानगर मंडी में सरसों का भाव 6200, हनुमानगढ़ मंडी में सरसों का प्राइस 6200 लैब 40, नोहर अनाज मंडी में सरसों का टॉप भाव 6330, संगरिया मंडी में सरसों का प्राइस 6290, सूरतगढ़ मंडी में सरसों का रेट 6166, रायसिंहनगर मंडी में सरसों का रेट 6225, श्री करणपुर मंडी में सरसों का रेट 6304, सादुलशहर मंडी में सरसों का रेट 6226, श्री विजय नगर मंडी में सरसों का भाव 6300, अनूपगढ़ मंडी में सरसों का रेट 6073, रावला मंडी में सरसों का रेट 6380, सादुलपुर चूरू में 39 लैब सरसों का रेट 6100, देवली अनाज मंडी में 42% सरसों का रेट ₹6400 प्रति क्विंटल तक रहा।  ये भी पढे :- देखें आज के गेहूं/कनक के लाइव रेट wheat kanak gehu Live Rate Today 15 Dec 2022

हरियाणा की मंडियों की बात करें तो बरवाला मंडी में सरसों का रेट 6202, कालांवाली मंडी में सरसों का रेट 5965, रेवाड़ी मंडी में सरसों का भाव 5900 से 6500, सिवानी मंडी में नॉन कंडीशन सरसों का भाव 5775, आदमपुर मंडी में सरसों का रेट 6315, ऐलनाबाद मंडी में सरसों का रेट 6213 रुपए प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया

सरसों में आगे क्या
गुरुवार के बाजार की खास बात यह रही कि बुधवार को सरसों भाव बढ़ते ही गुरुवार को आवक भी बढ़ी है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि बढ़े हुए भाव पर आवक का प्रेशर भी देखने को मिल रहा है। किसान साथियो मोटे तौर पर सरसों के बाजार सीमित मंदी तेजी देखने को मिल रही है। सरसों का बाजार पूरी तरह से विदेशी बाजारों का अनुसरण करता हुआ दिख रहा है। चूंकि नयी सरसों आने में अभी काफी समय है इसलिए बहुत बड़ी मंदी की गुंजाईश नहीं है। अगर विदेशी बाजारों में बड़ी गिरावट नहीं आती है तो सरसों के बाजार यहां से आगे 100-200 तक और बढ़ सकते हैं। बाकी व्यापार अपने विवेक से करें.

ये भी पढे :- Aaj Ka Narma Ka bhav नरमा और कपास के ताजा मंडी भाव Narma Price Today 15 December 2022