Movie prime

सरकारी अनुमान के अनुसार सरसों की होगी रिकॉर्ड तोड़ पैदावार | जानिए इसका भाव पर असर

sarso teji mandi report

किसान साथियो सरकार द्वारा सरसों के उत्पादन को लेकर फिर से नए आंकड़े जारी किए गए हैं। आंकड़ों के अनुसार इस सीज़न में सरसों का बम्पर उत्पादन होने की सम्भावना है। मंडी भाव टुडे पर हमने पहले भी बताया था कि फरवरी 15 तक सरसों के उत्पादन के आंकड़े आपके सामने आ जाएंगे। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये सिर्फ एक अनुमान है और यह गलत भी साबित हो सकता है। जिस हिसाब से सरसों की आवक हो रही है फ़िलहाल ऐसा नहीं लगता कि सरसों का इतना उत्पादन होगा। हालांकि फ़रवरी महीना खत्म होते होते यह तस्वीर और साफ़ हो जाएगी। आज की रिपोर्ट में हम सरसों के बाजार सभी खबरों और भाव की तेजी मंदी को जानेंगे। WhatsApp पर भाव पाने के लिए ग्रुप join करे

सरसों में गिरावट बढ़ी
सरकार द्वारा बम्पर उत्पादन के आंकड़े जारी करने के बाद सरसों पर दबाव आना स्वाभाविक था। इसके अलावा सरसों के तेल मिलों की मांग कमजोर बनी रहने के कारण घरेलू बाजार में बुधवार को सरसों की कीमतों में मामूली गिरावट आई। जयपुर में कंडीशन की सरसों के भाव 25 रुपये कमजोर होकर भाव 5,950 पर आ गए जबकि भरतपुर में भी सरसों में गिरावट हुई और भाव 30 रुपये प्रति क्विंटल तक कमजोर होकर 5640 हो गए। इसके अलावा दिल्ली लॉरेंस रोड़ पर सरसों का रेट 50 रुपये घटकर 5850, बूंदी में पुरानी सरसों 5300 और नयी सरसों 5915, अलवर में 5800, ऐलनाबाद मंडी में 40 लैब सरसों 5642, च दादरी में 40 लैब 5750 भिवानी 40 लैब रेट 5700 और सिरसा मंडी में सरसों का भाव 5530 रुपये प्रति क्विंटल तक रहा ।   देखें आज के सरसों के लाइव रेट Sarso Live Rate Today 15 Feb 2023

हाजिर मंडियों के ताजा भाव
हाजिर मंडियों के ताजा भाव की बात करें तो राजस्थान की नोहर मंडी में सरसों का रेट 5780 गोलूवाला मंडी में सरसों का रेट 5401 जैतसर मंडी में सरसों का भाव 5160 स्त्री विजयनगर मंडी में सरसों का रेट 5257 रायसिंहनगर मंडी में सरसों का रेट 5583 श्रीकरणपुर मंडी में सरसों का रेट 5599 संगरिया मंडी में सरसों का भाव 5326 मेड़ता मंडी में सरसों का भाव 5681 और श्रीगंगानगर मंडी में सरसों का भाव 5631 रुपए प्रति क्विंटल तक रहा हरियाणा की मंडियों की बात करें तो आदमपुर मंडी में सरसों का भाव 5651 ऐलनाबाद मंडी में सरसों का रेट 5642 भट्टू मंडी में सरसों का भाव 5598 और सिरसा मंडी में सरसों का रेट ₹5530 प्रति कुंटल तक दर्ज किया गया Aaj Ka Narma Ka bhav नरमा और कपास के ताजा मंडी भाव Narma Price Today 15 February 2023

विदेशी बाजारों में भी कमज़ोरी
विदेशी बाजार में भी खाद्य तेलों की कीमतों में गिरावट आई है। बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, बीएमडी पर अप्रैल डिलीवरी के पाम ऑयल वायदा अनुबंध में 11 रिंगिट की नरमी आकर भाव 3,945 रिंगिट प्रति टन रह गए। इस दौरान शिकागो में सोया तेल के मार्च वायदा अनुबंध में भाव 0.41 सेंट कमजोर हुए। डालियान का सबसे सक्रिय सोया तेल अनुबंध 0.78 फीसदी गिर गया, जबकि इसका पाम तेल वायदा अनुबंध 0.43 फीसदी गिर गया, जोकि पहले सत्र में 1.80 फीसदी बढ़ा था। नयी सरसों में 100 रुपये की तेजी | देखें आज क्या रहेगा सरसों का रूझान

तेल और खल बाजार
त्योहारी सीज़न के कारण तेल की डिमांड बनी रहने के कारण जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतें बुधवार को 6-6 रुपये तेज होकर भाव क्रमशः 1195 रुपये और 1185 रुपये प्रति 10 किलो हो गई। हालांकि इस दौरान सरसों खल की कीमतें 50 रुपये घटकर 2450 रुपये प्रति क्विंटल रह गई । बासमती धान के ताजा भाव | Basmati Paddy Rate Today 15 February 2023

सरसों की आवक बढ़ी
देशभर की मंडियों में सरसों की दैनिक आवक बुधवार को 4.25 लाख बोरियों की हुई, जबकि इसके पिछले कार्य दिवस में भी इसकी आवक 3.75 लाख बोरियों की हुई थी। राज्यवार सरसों की आवक इस प्रकार से रही। राजस्थान में सरसों की आवक 140000 बोरी, मध्यप्रदेश में सरसों की आवक 60000 बोरी, उत्तर प्रदेश में 60000 बोरी, गुजरात में 40000 बोरी, हरियाणा और पंजाब में 15000 बोरी और अन्य राज्यों से 85000 बोरी सरसों की आवक देखने को मिली

सरसों में आगे क्या
किसान साथियों जैसा कि हमने बताया कि सरकारी अनुमान के अनुसार प्रमुख तिलहन फसल सरसों का उत्पादन बढ़कर 1.28 करोड़ टन होने का अनुमान है। जो कि एक बंपर उत्पादन की तरफ इशारा कर रहा है। हालांकि मंडी भाव टुडे इतने उत्पादन के पक्ष में अभी भी नहीं है। हमारा मानना है कि पाला पड़ने के कारण सरसों में काफी नुकसान हुआ है जिसे सरकारी आंकड़ों में शामिल नहीं किया गया है। अगर सरकारी आंकड़ों के अनुसार चलें तो इतना उत्पादन होने के कारण सरसों में थोड़ी बहुत गिरावट और आ सकती है। बड़ी गिरावट की गुंजाइश इसलिए नहीं है क्योंकि सरसों के भाव पहले ही एमएसपी के आस-पास चल रहे हैं। चूंकि पिछले साल भी सरकार को सरसों का एक भी दाना नहीं मिला था इसलिए संभावना है कि इस साल सरकार एमएसपी पर अच्छी खासी सरसों की खरीद करेगी। ऐसे में सरसों के भाव एमएसपी के आसपास रह सकते हैं। व्यापार अपने विवेक से करें। एक सेल्फी के लिए सरकार दे रही 2,500 रुपये | 14 फ़रवरी तक करें अप्लाई