आखिर क्यू गिर रहें हैं सरसों के भाव? देखें आज की तेजी मंदी रिपोर्ट
किसान साथियो जैसा कि हमने अपनी पिछली रिपोर्ट में बताया था कि विदेशी बाजारों की तेजी भी अब सरसों के बाजार को उपर नहीं खींच पा रही है। सोमवार को ठीक ऐसा ही रुझान मार्केट में देखने को मिला। मलेशिया में खाद्य तेलों के भाव तेज होने के बावजूद भी तेल मिलों की मांग कमजोर बनी रहने से घरेलू बाजार में सोमवार को सरसों की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। खपत का सीजन होने के बावजूद भी तेल मिलों की डिमांड नहीं निकल रही है। तेल मिलें केवल उतनी ही खरीद कर रही हैं जितना वो क्रश कर सकें। कहने का मतलब यह है कि माल स्टॉक के लिए बिल्कुल नहीं खरीदा जा रहा है। आज की इस रिपोर्ट में हम सरसों के बाजार के सभी पहलुओं को समझने की कोशिश करेंगे। WhatsApp पर भाव पाने के लिए ग्रुप join करे
ताजा मार्केट अपडेट
किसान साथियो पिछले एक हफ्ते की तेजी मंदी का जोड़ घटा करें तो निष्कर्ष यही निकलता है कि एक हफ्ते में सरसों के भाव 250 रुपये प्रति क्विंटल तक गिर चुके हैं। सप्ताह के दौरान लारेंस रोड सरसों के भाव 200 रूपये घटकर 6275 / 6300 रुपए प्रति क्विंटल रह गए। सोमवार को भी गिरावट का सिलसिला जारी रहा। जयपुर में कंडीशन की सरसों के भाव 75 रुपये घटकर 6,425-6450 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। जल्दी ही नए सीजन की सरसों की आवक शुरू होने की संभावना के चलते स्टाकिस्टो की बिकवाली देखने को मिल रही है। नजफगढ़ मंडी में सरसों का रेट 5800/5900 रुपए प्रति क्विंटल तक बोला जा रहा है। जबकि भरतपुर में सरसों के भाव 6080 पर बंद हुए। अन्य मंडियों में भाव को देखे तो दादरी में 40 लैब 6170, भिवानी में 6100 और रेवाड़ी में 6150 तक के भाव देखने को मिले। कमजोर मांग को देखते हुए आने वाले दिनों इसमें बढ़ने की उम्मीद कम ही है। इस दौरान सरसों की दैनिक आवक बढ़कर 1.90 लाख बोरियों की हुई। ये भी पढे :- सुबह को तेज शाम को मन्दी | सरसों में भारी उठापटक | देखें आज की सरसों की तेजी मंदी रिपोर्ट
विदेशी बाजारों की खबरें
विदेशी बाजारों में सोमवार को तेजी का माहौल देखने को मिला। जानकारों के अनुसार शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड (CBOT) में सोया तेल की कीमतों में सुधार आने से मलेशिया में पाम तेल के भाव तेज हुए हैं। हालांकि डालियान में खाद्य तेलों के भाव में गिरावट दर्ज की गई। व्यापरियों द्वारा मलेशियन पॉम ऑयल बोर्ड के दिसंबर महीने के सप्लाई और डिमांड के आंकड़ो का इंतजार किया जा रहा है। मंगलवार को इन आंकड़ों को जारी किए जाने की संभावना है। इस बीच, अर्जेंटीना में शुष्क मौसम के चलते सोया तेल की आपूर्ति संबंधी चिंताएं बढ़ गई हैं। जिससे सोया तेल की कीमतों में तेजी आई है। ये भी पढे :- देखें आज के गेहूं/कनक के लाइव रेट wheat kanak gehu Live Rate Today 09 Jan 2023
विदेशी बाजारों की अपडेट
बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (BMD) पर मार्च डिलीवरी के लिए बेंचमार्क पाम ऑयल अनुबंध 65 रिंगिट यानी 1.60 प्रतिशत तेज होकर 4,117 रिंगिट प्रति टन हो गया । हालांकि इस दौरान डालियान का सबसे सक्रिय सोया तेल अनुबंध और इसके पॉम तेल अनुबंध में गिरावट देखने को मिली। दूसरी ओर शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड (CBOT) में सोया तेल की कीमतों में 1.04 सेंट बढ़कर 64.21 सेंट प्रति पाउंड हो गई। ओवर ऑल विदेशी बाजारों में तेल तिलहन के भाव में मिलाजुला रुख ही देखने को मिला है। ये भी पढे :- देखें आज के सरसों के लाइव रेट Sarso Live Rate Today 09 Jan 2023
घरेलू बाजार अपडेट
घरेलू बाजार की बात करें तो जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतें सोमवार को 13-13 घटकर क्रमशः 1325 रुपये और 1315 रुपये प्रति 10 किलो रह गई। इस दौरान सरसों खल की कीमतें 20 रुपये कमजोर होकर 2530 रुपये प्रति क्विंटल रह गई। चरखी दादरी मंडी में सरसों तेल एक्सपेलर का भाव 5 रुपये कमजोर होकर 1300 रुपये प्रति 10 किलो रह गया। सरसों खल के भाव में भी 50 रुपये की मंदी देखने को मिली और अंतिम भाव 2525 रहा। ये भी पढे :-धान 1121 हुआ ₹5100 के पार | जानिए क्या है वज़ह - रिपोर्ट
हाजिर मंडियों के ताजा भाव
हाजिर मंडियों के ताजा भाव को देखें तो राजस्थान की नोहर मंडी में सरसों का भाव 5830 ,श्रीगंगानगर में सरसों का रेट 5942 पदमपुर में सरसों का भाव 5610, संगरिया मंडी में सरसों का प्राइस 5800 ,रावतसर में 36.3 लैब सरसों का भाव 5668, रायसिंहनगर में लैब सरसों का रेट 5721, पीलीबंगा में सरसों का भाव 5700, गोलूवाला में सरसों का रेट 5749, सूरतगढ़ मंडी में सरसों का रेट 5907, श्री विजयनगर मंडी में 41 लैब सरसों का भाव 6003, श्री करणपुर मंडी में सरसों का रेट 5780 खाजूवाला में सरसों का भाव 5751 और देवली अनाज मंडी में 42% सरसों का भाव ₹6050 प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया। हरियाणा की मंडियों की बात करें तो सिरसा मंडी में सरसों का भाव 6041, ऐलनाबाद मंडी में सरसों का रेट 6031, आदमपुर मंडी में 40.6 लैब सरसों का भाव 5813, सिवानी मंडी में नॉन कंडीशन सरसों का रेट ₹5550 प्रति क्विंटल तक बोला गया।
सरसों की आवक
देशभर की मंडियों में सरसों की दैनिक आवक सोमवार को बढ़कर 1.90 लाख बोरियों की हुई, जबकि शनिवार को इसकी आवक 1.85 लाख बोरियों की हुई थी। कुल आवकों में से प्रमुख उत्पादक राज्य राजस्थान की मंडियों में 70 हजार बोरी, मध्य प्रदेश की मंडियों में 25 हजार बोरी, उत्तर प्रदेश की मंडियों में 15 हजार बोरी, पंजाब एवं हरियाणा की मंडियों में 30 हजार बोरी तथा गुजरात में 5 हजार बोरी, तथा अन्य राज्यों की मंडियों में 45 हजार बोरियों की आवक हुई।
सरसों में आगे तेजी नहीं
किसान साथियो चूंकि सरसों के तेल की खपत का सीजन चल रहा है इसलिए सरसों तेल में घरेलू मांग तो बनी रहेगी, लेकिन नयी सरसों की आवक बढ़ने के कारण बड़ी तेजी नहीं लगती। सरसों के भाव अब MSP के नजदीक पहुंच गए हैं ऐसे में सरसों में अब गिरावट थमने संभावना बन रही है। हालांकि कुछ बड़े एक्सपर्ट्स का मानना है की भरतपुर में सरसों का रेट नीचे में 5500/5600 का बॉटम बना सकता है वहीं जयपुर का बॉटम लेवल का अनुमान अभी 5800/5700 तक दिख रहा है, जो की मार्च अंत या अप्रैल की शुरुआत में बन सकता है। उनका कहना है कि सरसों में इस लेवल के उपर जो भी बढ़त आएगी वह अस्थायी रहेगी। इसलिए माहौल को देखते हुए अपना माल निकालते रहना सही है। व्यापार अपने विवेक से करें । Aaj Ka Narma Ka bhav नरमा और कपास के ताजा मंडी भाव Narma Price Today 09 January 2023