Movie prime

7000 के लिए चौकड़ी भर रहा है ग्वार | देखें ताजा रिपोर्ट

guar report

किसान साथियो मंडी भाव टुडे पर हम अपनी पिछली कई रिपोर्ट में बता चुके हैं कि ग्वार की जड़ में मजबूती है और अभी इसमे और तेजी की उम्मीद है। ग्वार उत्पादक मंडियों में आए दिन ग्वार की आवक लगातार कमजोर होती जा रही है। इस रिपोर्ट में हम ग्वार के भाव को लेकर चर्चा करेंगे WhatsApp पर भाव पाने के लिए ग्रुप join करे

ताजा मार्केट अपडेट
मकर संक्रांति का त्योहार होने के कारण मंडियों में शनिवार को बहुत कम कारोबार हुआ और आवकें लगभग 15-16 हजार बोरी तक सिमट गई । ग्वार का भाव धीरे-धीरे बढ़ते हुए लगभग सभी मंडियों में 6 हजार रुपये प्रति क्विंटल के पार जा चुका है। और इसमे अभी और तेजी की गुंजाईश बनी हुई है गेहूं ने छुआ 3000 का स्तर | देखें आज के गेहूं/कनक के लाइव रेट wheat kanak gehu Live Rate Today 14 Jan 2023

हाजिर मंडियों के ताजा भाव
हाजिर मंडियों के ताजा भाव को देखें तो राजस्थान की नोहर मंडी में ग्वार का भाव 6086 रुपए, अनूपगढ़ में 6174 रुपए, रुपए, विजयनगर में 6087 रुपए, गंगानगर में 6000, गोलू वाला मंडी में ग्वार का भाव ₹ 6171, घड़साना मंडी में ग्वार का प्राइस ₹ 6095, जैतसर मंडी में ग्वार का टॉप भाव ₹ 5661/6131, श्री विजयनगर मंडी में ग्वार का प्राइस ₹ 5410/6087, अनूपगढ ग्वार भाव ₹ 5890/6174, रावतसर ग्वार भाव ₹ 5800/6135, नोखा मंडी ग्वार भाव ₹ 5800/6200, श्री गंगानगर ग्वार भाव ₹ 5700/6000 तक रहा। हरियाणा की मंडियों की बात करें तो आदमपुर मंडी में ग्वार भाव ₹ 5982 मंदी 119, ऐलानाबाद मंडी ग्वार भाव ₹ 6021 तेजी 46, सिरसा मंडी ग्वार भाव ₹  6000 और भट्टू मंडी में ग्वार का भाव 5880 रुपए प्रति क्विंटल तक बोला गया है। देखें आज के सरसों के लाइव रेट Sarso Live Rate Today 14 Jan 2023

क्या है लगातार मजबूती की वज़ह
हाल फिलहाल ग्वार की आवक को देखते हुए ग्वार के बाजार के जानकारों का मानना है कि इस साल ग्वार का उत्पादन पिछले अनुमान से काफी कम रहने वाला है। निर्यात मांग में सुधार होने की संभावना ग्वार की तेजी को सपोर्ट करने वाला दूसरा बड़ा फैक्टर माना जा रहा है। इन्हीं दो कारणों की वज़ह से बाजार में धीरे धीरे मजबूती बनती जा रही है। जैसा कि आप सबको पता है कि ग्वार के उत्पादन को लेकर पहले बहुत माहौल बनाया गया था। ग्वार की बुवाई को देखते हुए 1 करोड़ बोरी से ज्यादा उत्पादन की खबरें चल रही थी। निर्यातक व्यापारियों ने एक करोड़ बोरी से अधिक का उत्पादन होने की संभावनाओं के चलते सस्ते दाम पर जो अग्रिम सौदे किए हैं, उनकी आपूर्ति का दबाव बना हुआ है। MSP पर फसल बेचनी है तो जल्दी कर लें ये काम | पूरी प्रक्रिया और दस्तावेज की जानकारी

वायदा बाजार अपडेट
एनसीडेक्स रुझान देखे तो पिछले 1 महीने में ग्वार का जनवरी वायदा अनुबंध 5800 से बढ़कर 6400 की रेंज में जा चुका है पिछले ट्रेडिंग सेशन में ग्वार में 1.28 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली और ग्वार गम भी वायदा बाजार में अच्छा परफॉर्मेंस दे रहा है 1 महीने के अंदर ही इसमें लगभग ₹2000 की तेजी आ चुकी है रिपोर्ट लिखे जाने तक वायदा बाजार पर ग्वार का भाव 6347 और ग्वार गम 13865 रुपए प्रति क्विंटल पर चल रहा है। ईरान से बासमती बाजार के लिए अच्छी खबर | तेजी मंदी रिपोर्ट

रोके या बेचे
किसान साथियो ग्वार धान और सरसों ये तीन ऐसी फसलें है कि इनकी चाल को अभी तक बड़े बड़े जानकार भी नहीं समझ पाते हैं। इसमें कभी भी बड़ी तेजी या बड़ी मंदी आ सकती है। इसलिए मंडी भाव टुडे का मानना है कि किसानों को तेजी के माहौल में समय-समय पर थोड़ा थोड़ा माल निकालते रहना चाहिए। किसानों और व्यापारियों को कम से कम 25-30 प्रतिशत माल निकालकर मुनाफा हासिल कर लेना चाहिए, क्योंकि बाजार की चाल लंबे समय तक एक सी नहीं रहती। व्यापार अपने विवेक से करें।