Movie prime

PM किसान की 13वीं किस्त से पहले जरूर कर लें ये काम

PM किसान की 13वीं किस्त से पहले जरूर कर लें ये काम
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

किसान साथियो जैसा कि आप सबको पता है कि भारत देश में किसानों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिये विभिन्न योजनाओं का अनावरण किया गया है। इसी क्रम में किसानों को अर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत एक किसान परिवार को एक साल में 6000 रुपये दिए जाते हैं जिनका भुगतान में 3 किश्तों में किया जाता है। WhatsApp पर भाव पाने के लिए ग्रुप join करे

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को अभी तक 12 किस्तें दी जा चुकी हैं। और जल्दी ही इसकी 13 वीं किस्त को किसानों के बैंक खाते में सीधे अतंरित किया जाना है। लेकिन योजना का लाभ पाने के लिए कुछ ऐसे जरूरी काम हैं जिनको पहले से ही पूरा करके रखना है। बिना किसी परेशानी के यह राशि पाने के लिए किसानों को समय रहते आधार सीडिंग, ई-KYC एवं लैंड सीडिंग करवाना है। सरसों की तेजी कितनी टिकाऊ | सरसों रोके या बेचे | देखें आज की सरसों रिपोर्ट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आधार सीडिंग, ई-केवाईसी एवं लैंड सीडिंग के लिए अंतिम तिथि 31 जनवरी 2023 निर्धारित की गई है। इस तिथि तिथि के पहले किसानों को आधार सीडिंग, ई-केवायसी एवं लैंड सीडिंग करवाना होगा, अन्यथा आपको इस योजना का लाभ मिलने में परेशानी हो सकती है नए सीजन में कितना घटेगा सरसों का उत्पादन | सरसों की तेजी मंदी रिपोर्ट

ये हैं तीन जरूरी काम

E-KYC करना
किसान साथी नजदीकी लोक सेवा केन्द्र से संपर्क कर बायोमेट्रिक पद्धति से ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। या फिर जो किसान थोड़े से भी पढ़े लिखे हैं अपने मोबाईल से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पोर्टल (pmkisan.gov.in) पर जाकर आधार नंबर डाल कर OTP के जरिए E-KYC की प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते हैं। Aaj Ka Narma Ka bhav नरमा और कपास के ताजा मंडी भाव Narma Price Today 27 January 2023

आधार कार्ड लिंक एवं डी.बीटी.सक्रिय करना
किसान साथियो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब किस्तों का भुगतान आधार कार्ड नम्बर के जरिए हो रहा है। इसके लिए आपको अपने बैंक खाते में आधार लिकिंग के साथ-साथ डी.बीटी (Direct Benefit Transfer) को ऐक्टिव कराना होगा। नुकसान की खबरों के चलते सरसों हुई तेज | देखें आज के सरसों के लाइव रेट Sarso Live Rate Today 27 Jan 2023

लैंड सीडिंग करना
तीसरा और जरूरी काम यह है कि आपको सरकारी रिकार्ड में लैंड सीडिंग करवाना है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में पंजीकृत किसानों के पास कृषि भूमि होने पर ही लाभ प्राप्त होता है। और इसके लिए किसानों को अद्यतन खसरा बी -1 की प्रति कृषि विभाग को उपलब्ध करानी होगी।
जिन किसान भाइयों का खसरा सीडिंग नही हुआ है वह तत्काल कृषि विभाग के अधिकारी/कर्मचारी या विकासखंड/जिला कार्यालय से संपर्क कर कार्य पूर्ण करा लें ताकि बिना किसी परेशानी के आपको अगामी 13 वी किस्त का लाभ प्राप्त हो सके। गेहूं 100 रुपये तक टूटा देखें |आज के गेहूं/कनक के लाइव रेट wheat kanak gehu Live Rate Today 27 Jan 2023