सरसों की आवक घटी विदेशी बाजार में तेजी, क्या सरसों होगी तेज - देखें रिपोर्ट
किसान साथियो सरसों का बाजार अब ठहर सा गया है। यहां से अब सरसों में बड़ी तेजी मंदी का रूझान नहीं दिख रहा है। पिछले दो दिन से विदेशी बाजारों में तेजी का रुख बना हुआ है लेकिन सरसों की चाल में केवल मामूली तेजी ही बन पायी है। सरसों में आए इस तरह के ठहराव के कारण किसान और व्यापारी असमंजस में पड़ गए हैं कि यहां से आगे सरसों किस तरफ मुड़ेगी । इस रिपोर्ट मे हम सरसों के बाजार में चल रही गतिविधियों को जानने की कोशिश करेंगे। WhatsApp पर भाव पाने के लिए ग्रुप join करे
ताजा मार्केट अपडेट
सरसों के घटे हुए भाव पर बिकवाली कम आने और विदेशी बाजारों में खाद्य तेलों के भाव तेज होने के कारण घरेलू बाजार में बुधवार को सरसों के भाव में मामूली सुधार देखने को मिला। जयपुर में कंडीशन 42% सरसों के भाव 25 रुपये बढ़कर 6,850 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। भरतपुर में सरसों के भाव 6461, दिल्ली लॉरेंस रोड़ पर सरसों के रेट 6650 रुपये प्रति क्विंटल तक रहे । साथियो जैसा कि हमने अपनी पिछली रिपोर्ट मे भी बताया था कि सरसों की आवक आगे चलकर घट सकती है बुधवार को ठीक ऐसा ही देखने को मिला भी। सरसों की दैनिक आवक घटकर 2.50 लाख बोरियों की ही हुई । ब्रांडेड कंपनियों में सलोनी प्लान्ट पर सरसों के भाव 7350 के आसपास स्थिर रहे जबकि गोयल कोटा प्लान्ट पर सरसों के रेट 6700 रुपये प्रति क्विंटल तक रहे । BP प्लान्ट और शारदा प्लांट पर सरसों के भाव क्रमशः 7100 और 7000 के रहे। देखें आज के गेहूं/कनक के लाइव रेट wheat kanak gehu Live Rate Today 30 Novenber 2022
हाजिर मंडियों की अपडेट
हाजिर मंडियों मे सरसों के भाव की बात करें तो राजस्थान की नोहर मंडी में सरसों का भाव 6150, श्री गंगानगर मंडी में सरसों का रेट 6246, हनुमानगढ़ मंडी में सरसों का रेट 5581 लैब 34.8, सूरतगढ़ मंडी में सरसों का टॉप भाव 6400, संगरिया मंडी में सरसों का रेट 6400, रावला मंडी में सरसों का भाव 6060, सादुलशहर मंडी में सरसों का प्राइस 6191, राय सिंह नगर मंडी में सरसों का रेट 6251, जैतसर मंडी में सरसों का भाव 6170, गोलूवाला मंडी में सरसों का भाव 6331, घड़साना मंडी में सरसों का रेट 6085, सादुलपुर मंडी में सरसों का रेट 6150 लैब 39, गज सिंह पुर मंडी में सरसों का भाव 6400, श्री विजयनगर मंडी में सरसों का रेट 6211, अनूपगढ़ मंडी में सरसों का रेट 6090, रुपए प्रति क्विंटल तक रहा। हरियाणा की मंडियों की बात करें तो चरखी दादरी मंडी में कंडीशन सरसों का रेट 6600, ऐलनाबाद मंडी में सरसों का भाव 6165, भट्टू अनाज मंडी में सरसों का रेट 6331 और आदमपुर मंडी में सरसों का रेट ₹6271 प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया। देखें आज के सरसों के लाइव रेट Sarso Live Rate Today 30 Nov 2022
विदेशी बाजारों की अपडेट
निर्यात बढ़ने के साथ ही उत्पादन कम होने की आशंका से मलेशियाई पाम तेल में सुधार देखने को मिल रहा है । दक्षिण प्रायद्वीपीय मिल पाम ऑयल (एसपीपीओएमए) के अनुसार पहली से 25 नवंबर तक पाम तेल उत्पादों के उत्पादन में 4.84 प्रतिशत की कमी आई है। कार्गो सर्वेक्षक इंटरटेक टेस्टिंग सर्विसेज के अनुसार पहली नवंबर से 25 नवंबर के दौरान मलेशियाई पाम तेल उत्पादों का निर्यात पिछले महीने की समान अवधि के मुकाबले 5.60 प्रतिशत बढ़ा है, इसके अलावा स्वतंत्र निरीक्षण कंपनी एमस्पेक एग्री मलेशिया ने 1.7 प्रतिशत बढ़ने की बात कही है। बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, BMD पर फरवरी वायदा अनुबंध में पाम तेल के दाम 19 रिगिंट यानी 0.45 प्रतिशत बढ़कर 4238 रिगिंट प्रति टन हो गए। इस दौरान डालियान का सबसे सक्रिय सोया तेल अनुबंध 9502 (+192) पर कारोबार कर रहा है, जबकि इसका पाम तेल अनुबंध 8582 (+170) के स्तर पर व्यापार कर रहा है। उधर शिकागो बोर्ड पर सोया तेल की कीमत 0.36 सेंट की तेजी के साथ कारोबार हुआ। फ़सल ग्वार टार्गेट सात हजार, ग्वार को लेकर सबसे सटीक तेजी मंदी रिपोर्ट
सरसों की आवक घटी
व्यापारियों के अनुसार घरेलू बाजार में घटे भाव में स्टॉकिस्टों की बिकवाली कमजोर होने से उत्पादक मंडियों में सरसों की दैनिक आवकों में कमी दर्ज की गई। देशभर की मंडियों में सरसों की दैनिक आवक बुधवार को घटकर 2.50 लाख बोरियों की हुई, जबकि मंगलवार को इसकी आवक 2.55 लाख बोरियों की हुई थी। हालांकि जानकारों का अभी भी यह मानना है कि उत्पादक मंडियों में सरसों का बकाया स्टॉक ज्यादा है, साथ ही चालू रबी के सीज़न में बुआई भी पिछले साल की तुलना में ज्यादा होने का अनुमान है।
खाद्य तेलों की अपडेट
सरसों तेल में आज जयपुर से लेकर दिल्ली, चरखी दादरी लाइन तक हल्का सुधार देखने को मिला है। जयपुर 40 पैसे और दिल्ली - दादरी लाइन 50 पैसे प्रति किलो सुधरकर आगे बढ़े हैं। जयपुर एक्सपेलर भाव 1384 रुपए और दादरी में इसका भाव 1360 रुपए प्रति 10 किलो पर कारोबार कर रहा है। मूंगफली तेल में खेत खजाना के पूर्वानुमान के अनुसार बाजार मजबूत बना हुआ है। गुजरात, राजकोट का भाव 1460 रुपए का निचला स्तर देखने के बाद फिर से 4 रुपए किलो तेज होकर 1500 रुपए के स्तर पर आ गया है। इसी तरह बीकानेर का भाव भी 1460 रुपए पहुंच गया है। खाद्य तेलों बाजार में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। बाजार की अस्थिरता बाजार के लिए असमंजस बढ़ा रही है। चीन के सख्त लॉकडाउन का विरोध बढ़ने के बाद सरकार द्वारा कुछ ढील देने के संकेतों के बाद बाजार फिर सुधार की तरफ बढ़ा है। हालांकि सोया तेल में गिरावट अभी भी जारी है, क्योंकि सोया तेल को विदेशों से अधिक घरेलु बड़े स्टॉक का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान सरसों खल की कीमतें 2600 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बनी रही। थम सकता है सरसों में गिरावट का दौर, जाने क्या है वज़ह
सरसों में आगे क्या
किसान साथियो बाजार के जानकारों का कहना है कि घरेलु बाजार विदेशी बाजारों से मिल रहे संकेतों का अनुसरण करता है। अर्जेंटीना, ब्राजील की सोयाबीन की फसल में सुधार से भी खाद्य तेलों के बाजार पर दबाव है और घरेलु बाजार में सरसों का स्टॉक अधिक होने से भी बाजार कमजोर है। लेकिन अच्छा संकेत यह है कि जिस प्रकार से पिछले 3 दिनों में सरसों की आवक घटी है अब यहां से थोड़ी तेजी की उम्मीद बन रही है। लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि भाव में सुधार आते ही आवकें कितनी बढ़ती हैं। आज की डेट में बाजार पोजिटिव लग रहा है। बाकी व्यापार अपने विवेक से करें।