Movie prime

फ़सल ग्वार टार्गेट सात हजार, ग्वार को लेकर सबसे सटीक तेजी मंदी रिपोर्ट

Guar seed Ncdex
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

फ़सल ग्वार टार्गेट सात हजार, ग्वार को लेकर सबसे सटीक तेजी मंदी रिपोर्ट

किसान साथियो ग्वार की फसल एक ऐसी फ़सल है जो ज्ञानियों के ज्ञान को कभी भी धराशायी कर देती है। पिछले सप्ताह की बड़ी तेजी को देखते हुए सोशल मीडिया पर लोगों ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया था कि यह फर्जी तेजी है और किसानों को ग्वार से दूर रहना चाहिए। हालांकि दो तीन दिन बाद जब ग्वार में मंदी आयी तो ये लोग अपनी छाती ठोकने लगे कि उनका अंदाजा सटीक था । लेकिन पिछले सप्ताह की मंदी के बाद अब ग्वार सीड और गम के बाजार ने मंगलवार को फिर जबरदस्त तेजी पकड़ ली है। जल्दी ही ईन लोगों को सिर छुपाने की जगह नहीं मिलेगी। किसान साथियो आज की रिपोर्ट में हम ग्वार के बाजार की हर ख़बर का बारीकी से विश्लेषण करेंगे।  WhatsApp पे भाव पाने के लिए ग्रुप join करे

ग्वार की आवक फिसली
साथियो जबसे ग्वार का बाजार तेज हुआ है, उसके बाद से ही लगातार आवकों में गिरावट देखी जा रही है। हालांकि की इसका सीधा संबंध कम उत्पादन से नहीं है क्योंकि पिछले हफ्ते की तेजी देखने के बाद किसानों ने और तेजी की उम्मीद में ग्वार को रोक लिया है। ग्वार की आवक 40 हजार बोरी के नीचे सरक गई है। मंगलवार को लगभग 35 हजार बोरी की आवक हुई । देखें आज के HR, UP, MP, RJ के सरसों, गेहू, नरमा, कपास, ग्वार, मुग, मोठ, अरंडी,मुंगफली, जीरा, इसबसोल भाव 29 Nov 2022

वायदा बाजार अपडेट
मंगलवार को वायदा बाजार में ग्वार सीड और ग्वार गम में अपर सर्किट देखने को मिला ग्वार सीड वायदा 348 रुपये प्रति क्विंटल तेज होकर 6158 पर बंद हुआ जबकि ग्वार ग़म भी 727 पॉइंट की तेजी के बाद 12860 पर बंद हुआ। वायदा बाजार की यह तेज बढ़त आगे आने वाली तेजी का बड़ा संकेत माना जा सकता है।

हाजिर मंडियां हुई तेज
कम आवक के चलते खरीददारों को ग्वार मिल नहीं रहा इसीलिए हाजिर मंडियों में ग्वार सीड का भाव फिर से 6200 रुपए बोला जाने लगा है। निचला भाव 5800 रुपए मजबूत बना हुआ है। रिडमलसर मंडी में मंगलवार को ग्वार सीड का भाव 6261 रुपए और रावतसर में 6209  रुपए के स्तर पर स्तर पर पहुंच चुका है। अन्य मंडियों की बात करें तो गोलवाला मंडी में 6 हजार रुपए और आदमपुर मंडी में भी लगभग 6 हजार रुपए का भाव बोला गया। मंगलवार को जोधपुर रेडी गम का भाव 13 हजार से उपर निकलता हुआ दिखाई दिया। 1121 धान 4600 को छूता हुआ देखे आज के ताजा मंडी भाव 29 नवंबर 2022

फिर से दिख सकते हैं 7000 के लेवल
तेजी की बड़ी वज़ह आवक का घटना ही बताया जा रहा है। घटती आवक के कारण अब चौतरफा यह आवाज सुनाई देने लगी है कि ग्वार के उत्पादन में काफी पोल आ सकती है। इसलिए मिलों और स्टॉकिस्टों द्वारा खरीद बढ़ाई जा रही है। लेकिन इसमें गौर करने वाली बात यह है कि किसान और व्यापारी अभी भी और ऊंचे भाव का इंतजार कर रहे हैं। जानकारों का कहना है कि ग्वार में तेजी के लिए कुछ दिन का और इंतजार करना पड़ेगा, लेकिन अब यहां से गिरावट की संभावना लगभग समाप्त हो गई है। जल्दी ही ग्वार के भाव 7000 के लेवल को पार करते दिखाई दे सकते हैं। सरसों मे लौटी तेजी । देखें आज के सरसों के लाइव रेट Sarso Live Rate Today 29 Nov 2022

आपकी सुविधा के लिए विभिन्न मंडियों में ग्वार के भाव की जानकारी नीचे दे दी गई है :-

ग्वार का भाव
Guar Seed Rate

जोधपुर मंडी ग्वार भाव ₹ 6050
जोधपुर मंडी गम भाव ₹ 13100 तेजी 200
सादुलपुर(चूरू)ग्वार भाव ₹ 5910
संगरिया मंडी ग्वार भाव ₹ 5916
श्री विजयनगर मंडी ग्वार भाव ₹ 5912

भट्टू मंडी ग्वार भाव ₹ 5465
नोहर मंडी ग्वार भाव ₹ 5964
गंगानगर मंडी ग्वार भाव ₹ 5912
रायसिंहनगर ग्वार भाव ₹ 6201
गजसिंहपुर ग्वार भाव ₹ 5890

गोलूवाला मंडी ग्वार भाव ₹ 6015
पीलीबंगा ग्वार भाव ₹ 6126
रावला मंडी ग्वार का रेट 5940
घड़साना मंडी ग्वार भाव 6195
डबवाली मंडी ग्वार भाव ₹ 5800
रावतसर मंडी ग्वार भाव ₹ 6209

भिवानी मंडी ग्वार भाव ₹ 5700
सिवानी मंडी ग्वार भाव ₹ 5960
ऐलनाबाद मंडी ग्वार भाव ₹ 6060
सिरसा मंडी ग्वार भाव ₹ 5941
आदमपुर मंडी ग्वार भाव ₹ 5882

थम सकता है सरसों में गिरावट का दौर, जाने क्या है वज़ह

अपील | फसलों के भाव | आज के मंडी भाव (Anaj Mandi Rate)

हमारा किसान भाइयों और व्यापारी भाइयों से निवेदन है कि फसल बेचने और खरीदने से पहले, अपने पास की मंडी मे भाव (Anaj Mandi Rate) का पता कर ले भावों की जानकारी सार्वजानिक स्रोतों से प्राप्त की गयी है इस डाटा का उपयोग से होने वाली हानि के लिए मंडी भाव टुडे किसी भी तरह से जिम्मेदार नहीं है।