किसानों के लिए खुशखबरी | जल्द ही आधी कीमत पर मिलेगा DAP खाद
डीएपी का रेट :- भारतीय सरकार सालों से DAP पर भारी सब्सिडी देती आ रही है ताकि किसानों को सस्ता DAP मिल सके। लेकिन अंतराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे माल की कीमतों के बढ़ने से डीएपी एवं अन्य खादों रेट लगातार बढ़ रहे है, जिसकी वज़ह से सरकार को सब्सिडी पर भारी रकम खर्च करनी पड़ रही है। डीएपी एवं अन्य खादों के दाम बढ़ने से किसानों की लागत भी लगातार बढ़ती जा रही है। नैनो यूरिया की सफलता से उत्साहित होकर एवं इससे होने वाले लाभ को देखते हुए नैनो यूरिया की तर्ज़ पर ही नैनो डीएपी बाज़ार में लाने वाली है। यह नैनो DAP अभी उपयोग की जा रही डीएपी की बोरी से आधी से भी कम कीमत पर मिलेगा। केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने उत्तर प्रदेश के आंवला और फूलपुर में इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड (IFFCO) के नैनो यूरिया संयंत्रों का उद्घाटन करते समय नैनो डीएपी के बारे में जानकारी दी। WhatsApp पर भाव पाने के लिए ग्रुप join करे
जल्द आधी कीमत पर मिलेगा नैनो डीएपी
केंद्रीय मंत्री महोदय ने नैनो यूरिया फ़ायदे गिनाते हुए कहा कि यह एक वैकल्पिक उर्वरक है। भारतीय किसान सालों से उत्पादकता बढ़ाने के लिए यूरिया और डीएपी का इस्तेमाल करते रहे हैं। जब हम सामान्य यूरिया का उपयोग करते हैं तो केवल 35% नाइट्रोजन को ही फ़सल द्वारा उपयोग में लिया जाता है और शेष यूरिया मिट्टी पर बुरा प्रभाव डालता है। इससे जमीन की उत्पादकता कम हो रही है। फसलों उत्पादन स्थिर हो चुका है। इसलिए भी इस क्षेत्र में कुछ ना कुछ किया जाना आवश्यक था। नैनों यूरिया का विकास अच्छी हरित प्रौद्योगिकी है जो प्रदूषण का समाधान भी प्रदान करती है। यह मिट्टी को खराब होने से बचाने के साथ ही उत्पादन भी बढ़ाती है और इसलिए यह किसानों के लिए यह वरदान की तरह है। पाम तेल में बड़ा उछाल | क्या सरसों के भाव भी उछलेंगे | देखें आज की तेजी मंदी रिपोर्ट
सरकार ने दी मंजूरी
मंत्री महोदय ने आगे बताया कि सरकार ने नैनो डाई अमोनियम फॉस्फेट (DAP) को मंजूरी दे दी है और जल्द ही यह सामान्य DAP की जगह लेगी। आगे कहा कि नैनो यूरिया की तरह ही नैनो- डीएपी से हमारे किसानों को बड़े फायदे होंगे। सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह डीएपी आधे मूल्य पर उपलब्ध होगा। इसके अलावा नैनो डीएपी का प्रयोग बीज उपचार एवं खड़ी फसल में छिड़काव के रूप में किया जा सकेगा, जिससे फसल की जड़ों के विकास, वनस्पतिक वृद्धि एवं उपज की गुणवत्ता में वृद्धि होगी। जानिए कितनी तेजी मंदी है आज गेहूं के रेट में | देखें आज के गेहूं/कनक के लाइव रेट wheat kanak gehu Live Rate Today 16 Feb 0232
किसानों को दी नैनो यूरिया के उपयोग की सलाह
डॉ. मांडविया ने किसानों को नैनो यूरिया के उपयोग की सलाह दी। उन्होंने कहा कि किसानों को एक दूसरे को इसके उपयोग के लिए जागरूक करना है। एक किसान दूसरे किसान की सलाह को अच्छे से सुनता है। यदि आप अपने खेत में नैनो यूरिया का प्रयोग करते है और जब आप देखते हैं कि उत्पादन बढ़ गया है, मिट्टी पर भी बुरा प्रभाव नहीं हो रहा है और लागत भी कम हो रही है, तो ऐसे में आपको दूसरे किसानों को भी नैनो यूरिया के उपयोग की सलाह देनी चाहिए। Aaj Ka Narma Ka bhav नरमा और कपास के ताजा मंडी भाव Narma Price Today 16 February 2023
क्या होगा नैनो DAP का रेट
किसान साथियो नैनो डीएपी की आधे लीटर की एक बोतल कीमत 600 रुपए के आसपास होगी। फ़िलहाल किसान को 50 किलो सामान्य डीएपी 1350 रुपए में उपलब्ध होती है, वही नैनो डीएपी मात्र 600 रुपए में मिलेगी। नैनो DAP के प्रयोग किसान की लागत में भारी कमी आएगी तथा भारत सरकार पर भी सब्सिडी का बोझ कम होगा। सरकार को लगभग 2500 रुपए प्रति बोरी की बचत होगी। आने वाले समय में मंडी भाव टुडे पर हम नैनो DAP की समीक्षा करेंगे।