Movie prime

भारी उठापटक के बाद अब किस तरफ मुड़ेगा ग्वार, देखें आज की तेजी मंदी रिपोर्ट

बुधवार को NCDEX पर ग्वार पैक में ताजा खरीद के बाद फिर से बढ़े ग्वार गम के रेट, ग्वार सीड स्थिर
Guar Report
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Guar Gum Price : उठापटक के बाद अब किस तरफ मुड़ेगा ग्वार देखें आज की तेजी मंदी रिपोर्ट
किसान साथियो पिछले कुछ दिनों से ग्वार के भाव में भारी उठापटक देखने को मिल रही है. ऐसे में किसान साथियों की सहायता के लिए हम ये रिपोर्ट लेकर आये हैं ताकि ग्वार के बाजार की सभी खबरें किसान तक पहुंच सके. हमें पूरी उम्मीद है कि इस रिपोर्ट को पढ़ने के बाद आपको फसल बेचने का निर्णय लेने में सहायता होगी  WhatsApp पे भाव पाने के लिए ग्रुप join करे

कैसी रही ग्वार गम की चाल
किसान साथियो वैसे तो इस हफ्ते ग्वार गम की चाल को देखें तो कुछ भी निष्कर्ष निकालना मुश्किल है क्योंकि सोमवार से लेकर बुधवार तक ग्वार ग़म में भारी तेजी और उसके बाद फिर भारी मंदी देखने को मिली है लेकिन ओवर ऑल 1 हफ्ते में ग्वार ग़म 14 प्रतिशत तक चढ़ा है जबकि 1 महीने मे इसमें 43 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है। वहीं 1 साल में यह 25 प्रतिशत बढ़ा है। उठापटक के बाद अब ग्वार स्थिर लग रहा है। ग्वार का मार्केट इतना वोलेटाइल हो गया है कि व्यापारी लोग इसमे अपना हाथ डालने से डर रहे हैं। बस यही वज़ह है कि इसमें गिरावट पर ही खरीद देखने को मिल रही है। निर्यात डिमांड में सुधार के चलते इसमे कोई बड़ी मंदी की गुंजाईश कम है। बासमती चावल के भाव में कितनी गिरावट | देखें ताजा भाव और तेजी मंदी रिपोर्ट

कैसी रही ग्वार सीड की चाल
वहीं ग्वार सीड की बात करें तो 1 हफ्ते में 4 प्रतिशत के आसपास चढ़ा है जबकि 1 महीने मे इसमें 34 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है। वहीं 1 साल में यह 6 प्रतिशत बढ़ा है।

NCDEX अपडेट

वायदा बाजार में बुधवार को ग्वार के दिसंबर वायदा में मिला जुला रुख देखने को मिला ग्वार गम में जहाँ  ग्वार के भाव ₹36 गिरकर 5940  पर बंद हुए। ग्वार ग़म की बात करें तो आखिरी भाव 12525 का रहा और इसमे 158 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई

ग्वार की कितनी फसल?
किसान साथियो ग्वार की पैदावार को लेकर असमंजस खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। जानकारों की मानें तो ब्रोकरेज हाउस पुखराज चोपड़ा की रिपोर्ट के अनुसार इस साल ग्वार की 1 करोड़ बोरी की पैदावार हो सकती है जबकि रूपेश गोयल का कहना है कि 80 लाख बोरी आसपास की पैदावार हुई है। ग्वार के एक और जानकार राजेंद्र धारीवाल ने कहा है कि 95 लाख बोरी ग्वार की पैदावार हो सकती है जबकि दिनेश राठी के अनुसार भी 1 करोड़ बोरी पैदा की बात की गई है। देखें आज के सरसों के लाइव रेट Sarso Live Rate Today 23 Nov 2022

ग्वार उत्पादन पर सरकारी आंकड़े
प्राइवेट एजेंसी के अलावा राजस्थान सरकार ने ग्वार पर अनुमान जारी किया है। राजस्थान सरकार के आँकड़ों के अनुसार इस साल ग्वार की 142 लाख बोरी की पैदावार होने का अनुमान है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस सरकारी आंकड़े के आने के बाद मंगलवार NCDEX पर ग्वार गम, ग्वार सीड के भाव 5 फीसदी से ज्यादा लुढ़क गए थे। क्योंकि इसके पहले ग्वार के बड़े व्यापारी और जानकार कन्हैया लाल चांडक जी ने 70-75 लाख बोरियों की पैदावार का आंकड़ा दिया था। जिसके बाद ग्वार गम NCDEX पर 13,248 रुपये तक पहुंच गया था। हालांकि उसके  बाद से ही ग्वार और ग्वार ग़म गम में दबाव देखने को मिल रहा है। बता दें कि 21 नवंबर को ग्वार गम का भाव 13000 के पार निकला था।

एक्सपोर्ट मांग पर क्या है स्थिति
किसान साथियो ग्वार गम और ग्वार सीड में आए उछाल पर एक्सपर्ट्स का कहना है कि ग्वार पैक की एक्सपोर्ट मांग में तेजी देखने को मिल रही है जिसका असर इसकी कीमतों पर देखने को मिला था। वहीं दूसरी पाकिस्तान, सुडान में ग्वार पैक के उत्पादन बेहद कम है जिसके कारण इसकी कीमतों में उछाल आया था। साथ ही उत्पादन में कमी के आंकड़ों से भी कीमतों में तेजी देखने को मिली थी। लेकिन अब फिर से उत्पादन को लेकर संदेह होने लगा है जिससे ग्वार के बाजार में फिर से चुप्पी छा गई है। हर कोई ग्वार पर अपनी राय देने से बच रहा है।

रोके या बेचे
किसान साथियो ग्वार की फसल एक ऐसी फसल है जिसे लंबे समय तक होल्ड किया जा सकता है। इसलिए यह सटोरियों की फेवरेट फसल है। यही बड़ी वजह है कि जब भी ग्वार का भाव ऊपर आता है तभी सटोरिए अपना पहले से कम भाव पर खरीदे हुए माल को निकालना शुरू कर देते हैं। इसलिए भाव फिर से नीचे चला जाता है। ताजा माहौल और निर्यात डिमांड को देखते हुए ऐसा नहीं लगता कि ग्वार में कोई बड़ी मंदी आएगी। हालांकि ऊपर में 7000 रुपए प्रति क्विंटल के भाव अब दूर नहीं लगते। साथियों ग्वार का मामला बहुत ही रिस्की है यह आप को बहुत बड़ा यह आपको बहुत बड़ा फायदा और इतना ही बड़ा नुकसान भी दे सकता है इसलिए ग्वार में व्यापार अपने विवेक से ही करें। तीन दिन की आग के बाद मंडियों में ग्वार हुआ फुस्स | कब बढ़ेंगे भाव देखें ग्वार की तेजी मंदी रिपोर्ट

ग्वार के ताजा भाव (guar seed rate)

नोहर मंडी ग्वार भाव ₹ 5771
श्री विजयनगर ग्वार भाव ₹ 5790
आदमपुर मंडी ग्वार भाव ₹ 5923
गंगानगर मंडी ग्वार भाव ₹ 5625
अबोहर मंडी ग्वार भाव ₹ 5000
रावतसर मंडी ग्वार भाव ₹ 5864
भट्टू मंडी ग्वार भाव ₹ 5375
सादुलपुर मंडी ग्वार भाव ₹ 5700
कालांवाली मंडी ग्वार भाव ₹ 6005
ऐलानाबाद मंडी ग्वार भाव ₹ 6100
भादरा मंडी ग्वार भाव ₹ 5800
जैतसर मंडी ग्वार भाव ₹ 6000
अंजर मंडी ग्वार भाव ₹ 5550
सुमेरपुर मंडी ग्वार भाव ₹ 5626
खाजुवाला मंडी ग्वार भाव ₹ 5825