Movie prime

सरसों जाएगी 7000 पार - तेजी मंदी रिपोर्ट 01 Nov 22

Sarso rate today
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

सरसों जाएगी 7000 पार - तेजी मंदी रिपोर्ट

किसान साथियो कुछ दिनों की लगातार तेजी के बाद सरसों के भाव स्थिर हो गए हैं। लेकिन अच्छी बात यह है कि अब फिर से सरसों में तेजी का माहौल बनने लगा है। विदेशी बाजारों में खाद्य तेलों को लेकर फिर से माहौल सुधरने लगा है। इस रिपोर्ट में हम तेल तिलहन के बाजार की हर खबर को लेकर चर्चा करेंगे। WhatsApp पर भाव पाने के लिए ग्रुप join करे

साथियो सोमवार को घरेलू बाजार से लेकर विदेशी बाजारों से अच्छी खबरें निकलकर आ रही हैं। दोनों रुझानों का मिला जुला असर यह रहा ही सोमवार को सरसों के दाम फिर से मजबूत हो गए। जयपुर में कंडीशन की सरसों के भाव में 75 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी के बाद 6,925 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गए। जबकि भरतपुर मंडी में सरसों के भाव 6550, और दिल्ली लॉरेंस रोड पर सरसों के अंतिम भाव 6600 रुपए प्रति क्विंटल तक रिपोर्ट किए गए हैं। बढ़े हुए भाव पर किसानो ने सरसों को निकालना शुरू कर दिया, जिससे इस सरसों की दैनिक आवक बढ़कर 3.25 लाख बोरियों पर पहुंच गई । ये भी पढे :- देखें आज के सरसों के लाइव रेट Sarso Live Rate Today 31 Oct 2022

मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार रूस ने काला सागर से होने वाले यूक्रेन के व्यापार को अवरुद्ध कर दिया है। जिसके कारण यूक्रेन से होने वाली सूरजमुखी के तेल आपूर्ति रुक गई है। संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता के बाद जुलाई में रूस ने हस्ताक्षर किए थे कि खाद्यान्न ले जाने वाले जहाजों को सुरक्षित रास्ता देगा, लेकिन हाल फ़िलहाल इसे फिर से रोक दिया गया है। जिसके कारण कई देशों में खाद्य संकट बनने का खतरा पैदा होने की है। नेगेटिव खबर को देखें तो कोरोना के मामलों में हुई बढ़ोतरी को रोकने के लिए चीन ने प्रतिबंध कड़े कर दिए हैं, जिससे चीन की आयात मांग प्रभावित होने का डर भी बन गया है। ऐसे में घरेलू बाजार में अभी सरसों की कीमतों में सीमित तेजी, मंदी बनी रहने का अनुमान है। लेकिन ओवर ऑल माहौल को देखें तो इसका कोई बड़ा नेगेटिव असर होने की संभावना कम है।

ये भी पढे :- क्या 1121 से इतने कम ही रहेंगे 1718 Paddy के भाव? देखें बासमती चावल के भाव और धान की तेजी मंदी रिपोर्ट

विदेशी बाजारों की बात करें तो बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, (BMD) पर जनवरी डिलीवरी के वायदा अनुबंध में पाम तेल के भाव में बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है और समाचार मिलने तक यह 4.81% की तेजी के साथ 4247 रिंगिट पर चल रहा है हालांकि कल के बाजार को देखे तो सुबह के सत्र के मुकाबले शाम को हल्की नरमी जरूर दिखी थी लेकिन आज शाम में बड़ी तेजी दिख रही है। CBOT पर सोया तेल के भाव भी 1.8 प्रतिशत तक चढ़े। जबकि कोरोना के चलते चीन में डालियान का सबसे सक्रिय सोया तेल अनुबंध 2 प्रतिशत तक गिर गया, जबकि इसका पाम तेल अनुबंध 0.6 प्रतिशत कमजोर हुआ।

घरेलू बाजार की बात करें तो जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर के भाव सोमवार को 18-18 रुपये तेज होकर भाव क्रमशः 1443 रुपये और 1433 रुपये प्रति 10 किलो हो गए। जबकि सरसों खल की कीमतें 25 रुपये तेज होकर 2525 रुपये प्रति क्विंटल की रहीं। हाजिर मंडियों में सरसों के भाव की बात करें तो राजस्थान की नोहर मंडी में सरसों के भाव 6500, रावतसर में सरसों का रेट 6180 ,संगरिया मंडी में सरसों का रेट 6331, श्री गंगानगर मंडी में सरसों का रेट 6322, रायसिंहनगर मंडी में सरसों का भाव 6450 ,सादुलपुर चूरू में 39 लैब सरसों का भाव ₹6000, सादुल शहर में सरसों का रेट 6270, श्रीकरणपुर मंडी में सरसों का रेट 6270, केसरी सिंह पुर मंडी में सरसों का रेट 6258, विजय नगर में सरसों का रेट 6042, गोलूवाला मंडी में सरसों का भाव 6349, पदमपुर मंडी में सरसों का भाव 6270 और अनूपगढ़ मंडी में सरसों का भाव 6081 रुपए प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया. हरियाणा की मंडियों की बात करें तो ऐलनाबाद मंडी में सरसों का रेट 6271, आदमपुर मंडी में सरसों का भाव 6351. बरवाला मंडी में सरसों का रेट 6250 और चरखी दादरी मंडी में कंडीशन सरसों का रेट ₹6550 प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया  ये भी पढे :- अनाज मंडी ताजा भाव Anaj Mandi Rate today 31 oct 2022

किसान साथियों आज पाम तेल में आयी बड़ी तेजी को देखते हुए ऐसा कहा जा सकता है कि जयपुर में कंडीशन सरसों के भाव आज 7000 के लेवल को भी छू सकते हैं। डिमांड का सीजन होने के कारण सरसों की मांग बने रहने का अनुमान है। ऐसे में कोई बड़ी मंदी नजर नहीं आती। सरसों की चाल मोटे तौर पर विदेशी बाजारों की तेजी मंदी पर ही निर्भर कर रही है। चूंकि विदेशी बाजारों में तेजी का माहौल बना हुआ है इसलिए सरसों में फिलहाल मंदी की गुंजाइश कम है। बाकी व्यापार अपने विवेक से करें