Movie prime

क्या सितंबर 3000 के पार होगा गेहूं - 08 SEP 25 की रिपोर्ट

 क्या सितंबर 3000 के पार होगा गेहूं - 08 SEP 25 की रिपोर्ट
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

साथियों गेहूं बाजार को लेकर हमारी रिपोर्ट लगातार सही साबित हो रही है। हम अपनी हर रिपोर्ट में बता रहे हैं कि गेहूं का बाजार धीरे-धीरे ऊपर की तरफ चलेगा और एक इसमें कोई तेजी या बड़ी गिरावट नहीं होगी। आप देख ही रहे हैं कि पिछले 10 दिन में गेहूं के बाजार में थोड़ा-थोड़ा करके ₹50 की तेजी बन गई है । शनिवार को बाजार बंद होने पर दिल्ली में गेहूं 2865, नजफगढ़ और नरेला में ₹2700, बीकानेर में ₹2630, रतिया में ₹2670, उदयपुर में ₹2780, और जयपुर मंडी गेहूं भाव ₹ 2760 प्रति क्विंटल पर रहा। बाजार भाव अभी भी सरकारी समर्थन मूल्य से ऊपर चल रहे हैं। बता दें कि पिछले साल सिंतबर महीने में ही गेहूं के भाव 3000 के उपर निकले थे। सरकार ने OMSS के तहत स्टॉक की बिक्री तो शुरू नहीं की है लेकिन गेहूं पर भंडारण सीमा और सख्त कर दी है ताकि त्योहारी सीजन में दाम नियंत्रित रह सकें। अगर गेहूं के भाव 2900 के उपर निकलते हैं तो सरकार OMSS सेल लेकर आ सकती है। मिलर्स लगातार सरकार से चोकर का निर्यात खोलने की मांग कर रहे थे और सरकार ने सैद्धांतिक मंजूरी देते हुए व्हीट ब्रान निर्यात की अनुमति देने का फैसला ले लिया है, जिसमें लाइसेंस प्रणाली लागू होगी और प्रति लाइसेंस 1000 टन तक शिपमेंट की इजाजत दी जाएगी,

सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव और रिपोर्ट पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करे |

निर्यात की अवधि एक साल तक रहेगी और कुल आवंटित मात्रा का 70% पूरा करने के बाद नया लाइसेंस मिलेगा। घरेलू बाजार में चोकर की कीमत बहुत नीचे आ चुकी है, ऐसे में निर्यात खुलने से फ्लोर मिलर्स को राहत मिली है जिसके चलते यह सुधार हुआ है। बता दें कि गेहूं की मिलिंग से निकलने वाला लगभग 30% हिस्सा चोकर (व्हीट ब्रान) होता है। वैश्विक स्तर पर भी स्थिति बदल रही है, क्योंकि यूरोपीय संघ में गेहूं उत्पादन बढ़ने से वहां आयात घटकर 60-62 लाख टन पर सिमटने का अनुमान है। टैरिफ कोटा की वापसी और उत्पादन वृद्धि से यूरोपीय बाजार यूक्रेन के लिए सिकुड़ गया है, जिससे उसे एशिया और अफ्रीका जैसे परंपरागत बाजारों में नए खरीदार खोजने होंगे। 2025-26 में यूक्रेन से 155 लाख टन गेहूं निर्यात का अनुमान है लेकिन

सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव और रिपोर्ट पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करे |

वहां उसे भारत, रूस और अन्य आपूर्तिकर्ताओं से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा। आने वाले दिनों में त्योहारी सीजन की खपत और अंतरराष्ट्रीय बाजार की स्थिति को देखते हुए अगर कोई सरकारी हस्तक्षेप नहीं होता है तो कीमतों में गिरावट की गुंजाइश कम ही दिख रही है बल्कि गेहूं की कीमत 2900 के आंकड़े को पार कर सकती हैं। गौर करने वाली बात यह है कि गेहूं के भाव अब 2900 के नजदीक जा चुके है और OMSS का गेहूं 2800 से नीचे ही मिलेगा (भाड़ा और अन्य खर्चों को जोड़कर) इसलिए जैसे जैसे बाजार चढ़ेगा OMSS टेन्डर के बाद इसमें गिरावट की गुंजाईश बनती जाएगी। इसलिए जल्दी ही 3000 के भाव मिलेंगे ऐसा नहीं लगता। आपको सरकारी गतिविधियों से अपडेट रहने की जरूरत है। व्यापार अपने विवेक से करें। गेहूं की रिपोर्ट अपने व्हाट्सएप पर पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करके हमारी प्रीमियम सर्विस ले सकते हैं।

👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें

👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।