Movie prime

क्या अप्रैल महीने में तेज हो जाएगा सोयाबीन का बाज़ार | जाने सोयाबीन की तेजी मंदी रिपोर्ट में

क्या अप्रैल महीने में तेज हो जाएगा सोयाबीन का बाज़ार | जाने सोयाबीन की तेजी मंदी रिपोर्ट में
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

किसान साथियो और व्यापारी भाइयो, कल शुक्रवार को लंबे समय के बाद सोयाबीन के भाव में अच्छी तेजी देखने को मिली। कीर्ति प्लान्ट पर सोयाबीन के भाव एक ही दिन में 100 रुपये तक तेज हुए। अब इस तेजी से किसानो और व्यापारियों के मन में उत्साह जाग गया है और उम्मीद बढ़ने लगी है कि क्या यहां से आगे सोयाबीन के अच्छे दिन आने शुरू हो जाएंगे। साथियों सोयाबीन के बाजार को समझने के लिए बहुत सारे फैक्टर हैं जिनका अध्ययन करना बहुत जरूरी है। आज की रिपोर्ट में हमने सोयाबीन मंडियों के ताजा रेट, विदेशी बाजारों की हलचल, विदेशी में डिमांड और सप्लाई, प्रतिस्पर्धी तेलों के बाजार और सरकारी नीति को कवर किया है। इस रिपोर्ट को पढ़ने के बाद आप सोयाबीन के बाजार की यथास्थिति को ठीक से समझ पाएंगे  सरसो और सोयाबीन की पल पल की जानकारी पाने के लिए ले हमरी प्रीमियम सर्विस केवल 500 रूपये में 6 महीनो तक लेने के लिए 9518288171 पर मैसेज या कॉल करे |

विदेशों से फसल क्या मिल रही है रिपोर्ट
अर्जेंटीना में पुराने स्टॉक की कमी और नई फसल की धीमी कटाई के कारण सोयाबीन की पेराई में गिरावट आई है। इसके चलते सोया तेल की वैश्विक आपूर्ति पर असर पड़ा है। सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, अर्जेंटीना में भीषण सूखे से सोयाबीन उत्पादन में 10 लाख टन की कमी हो सकती है। अलग-अलग एजेंसियों का अनुमान है कि साल अर्जेंटीना में 2024-25 का सोयाबीन का कुल उत्पादन 445 लाख टन से लेकर 496 लाख टन की रेंज में हो सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ब्राजील और अमेरिका के बाद सोयाबीन का तीसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश अर्जेंटीना ही है भारत में सोया तेल का सबसे ज्यादा आयात अर्जेंटीना से ही किया जाता है। उधर ब्राजील में सोयाबीन का उत्पादन बढ़कर अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंचने का अनुमान लगाया गया है। कहने का मतलब यह है कि विश्व स्तर पर सोयाबीन की कोई कमी नहीं रहने वाली।

विदेशी बाजारों से क्या मिल रही है रिपोर्ट
बात बाजारों की करें तो मलेशिया BMD पर जून पाम तेल वायदा 0.58% गिरकर 4,376 रिगिट प्रति टन पर बंद हुआ। अमेरिकी बाजार शिकागो में मई सोया तेल वायदा 0.54% कमजोर रहा। इसी तरह से चीन की DCE एक्सचेंज पर भी सोया तेल और पाम तेल में भी 1% के लगभग गिरावट देखने को मिली। मलेशिया के प्रमुख उत्पादक क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण सप्लाई प्रभावित होने की आशंका से बाजार को थोड़ा सपोर्ट मिल सकता है। हालांकि खाद्य क्षेत्र की मांग कमजोर बनी हुई है, जिससे लाभ सीमित रहने की संभावना है।

घरेलू बाजारों की अपडेट
दोस्तों अगर एक लाइन में तेल तिलहन की ओवर ऑल पिक्चर को देखा जाए तो कहा जा सकता है कि इस समय खाद्य तेलों की कीमतों में कमजोरी बनी हुई है, जिसकी वजह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में कमजोर मांग है।  हैरानी की बात यह है कि बंदरगाहों पर स्टॉक की कमी रहने के बावजूद कीमतें गिर रही हैं। 15 मार्च को मुख्य पोर्टों पर सोया तेल के स्टॉक में 16% की गिरावट दर्ज की गई। और पिछले एक हफ्ते में सोया तेल के भाव  25 रुपये प्रति 10 किलो घटे हैं। कांडला पोर्ट पर भाव 1275 से गिरकर 1250 के रह गए। हालांकि सोया DOC के रेट में 500 रुपये की तेजी देखने को मिली है। जाहिर सी बात है कि सोया तेल और पाम तेल की मांग कमजोर बनी हुई है। सरसो और सोयाबीन की पल पल की जानकारी पाने के लिए ले हमरी प्रीमियम सर्विस केवल 500 रूपये में 6 महीनो तक लेने के लिए 9518288171 पर मैसेज या कॉल करे |

मंडियों में क्या चल रहे हैं भाव
सोयाबीन के ताजा भाव पर नजर डालें तो मध्य प्रदेश की उज्जैन मंडी में ₹ 3900/4150, गंजबसौदा मंडी में ₹ 3800/4000 और ₹ 4000/4150, अशोकनगर मंडी में ₹ 3900/4000 और ₹ 4000/4200, विदिशा मंडी में ₹ 3900/4150 और ₹ 3400/4000, इंदौर लक्ष्मीनगर और छावनी मंडी में ₹ 3800/4100, मुख्य इंदौर मंडी में ₹ 4100/4175 मंदी ₹ 25, गदरवाड़ा मंडी में ₹ 3500/3900, सागर मंडी में ₹ 3500/4000, बीना मंडी में ₹ 2700/3950, मंदसौर मंडी में ₹ 3800/4100, हरदा मंडी में ₹ 3900/4000 तेजी ₹ 30 और दाहोद मंडी में ₹ 4000/4050 तेजी ₹ 50 तक के रेट दर्ज किए गए। महाराष्ट्र की मंडियों में जालना मंडी ₹ 3900/3950, बार्शी मंडी ₹ 3500/4000, वाशिम मंडी ₹ 3800/4000, अकोला मंडी ₹ 3800/4155 तेजी ₹ 105, खामगाँव मंडी ₹ 3500/4100, नागपुर मंडी ₹ 3500/4100 तेजी ₹ 250, अमरावती मंडी ₹ 3400/4000 तेजी ₹ 50, हिंगणघाट मंडी ₹ 3600/4090 तेजी ₹ 90, और नांदेड़ मंडी ₹ 3600/3975 तेजी ₹ 100 तक भाव रहे। वहीं कीर्ति प्लांट महाराष्ट्र में सोलापुर, लातूर, कुशनूर और हिंगोली में सोयाबीन रेट ₹ 4400 रुपये दर्ज किया गया।

पाम तेल में और गिरावट की संभावना
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पाम तेल की मांग बेहद सुस्त है, इसलिए इसमें 2-3 रुपये प्रति किलो तक की और गिरावट आ सकती है। कांडला पोर्ट पर पाम तेल की कीमतें 1,300 रुपये प्रति 10 किलो के पास हैं, जो लंबी अवधि के निवेश के लिए अच्छा स्तर माना जा रहा है। हालांकि निकट भविष्य में करेक्शन सम्भव है।

सरसों और मूंगफली तेल का बाजार
सरसों की बढ़ती आवक के चलते सरसों तेल पर दबाव बना हुआ है। मुंगफली तेल का राजकोट भाव 1,375 रुपये प्रति 10 किलो तक पहुंच गया है। इसमें बड़ी तेजी तो नहीं, लेकिन थोड़ा-थोड़ा सुधार जरूर हो रहा है।

क्या अप्रैल में आएगी तेजी?
दोस्तों अगर पूरे दुनिया में सोयाबीन के चित्र को देखा जाए तो बाजार में कोई तेजी नजर नहीं आती है नहीं सोया तेल के भाव बढ़ रहे हैं और ना ही सोयामील के। बाजार में बहुत बड़ी मंदी आने के बाद थोड़ी बहुत रिकवरी आने को तेजी नहीं कहा जा सकता। बाजार सूत्रों के मुताबिक, अप्रैल में खाद्य तेलों की कीमतों में थोड़ी बहुत रिकवरी आने की संभावना है। बायो डीजल की मांग बढ़ने और वैश्विक सप्लाई में सख्ती से बाजार को हल्का समर्थन मिल सकता है। सोयामील की घरेलू मांग भी थोड़ी मजबूत हुई है, जिससे प्लांट्स सोयाबीन की खरीद बढ़ा रहे हैं। यही वजह है कि पिछले एक हफ्ते में कीर्ति प्लांट पर सोयाबीन का रेट 4250 से बढ़कर ₹4400 हो गया है। सरसो और सोयाबीन की पल पल की जानकारी पाने के लिए ले हमरी प्रीमियम सर्विस केवल 500 रूपये में 6 महीनो तक लेने के लिए 9518288171 पर मैसेज या कॉल करे |दोस्तो इस समय कांडला पोर्ट पर सोया तेल 1230-1250 के आसपास है और 1,215-1,220 रुपये प्रति 10 किलो का स्तर खरीदारी का सबसे अच्छा स्तर है। यहां पर इस बात को समझना जरूरी है कि जब तक सोयामील की निर्यात मांग में बढोत्तरी नहीं होती तब तक मंदी के बादल पूरी तरह नहीं छंटने वाले। बहरहाल अप्रैल से मांग सुधरने और सप्लाई घटने से खाद्य तेलों में हल्की तेजी संभव है, लेकिन बड़ी तेजी की संभावना फिलहाल नहीं है। इसलिए हर छोटे-मोटे उछाल पर माल को हल्का करता रहने की सलाह दी जाती है। व्यापार अपने विवेक से करें।

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।