क्या और गिरेगा सोयाबीन का भाव - रिपोर्ट
पिछले दिनों सोयाबीन की कीमतों में आयी तेजी का सबसे बड़ा कारण DOC की बढ़ती मांग थी ,लेकिन पिछले सप्ताह से इसमें कमजोरी का असर सोयाबीन के बाजार पर साफ़ दिख रहा है। कीर्ति प्लांट पर जहां सोयाबीन के भाव 5,200 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गए थे, वहीं पिछले 15–20 दिनों में इसमें करीब 350 रुपये टूट चुके है और कल यह 40 रुपये टूटकर 4,840 रुपये पर बंद हुआ। मंडियों में भी 100 रुपये तक की मंदी देखी गई। गंजबसौदा मंडी में सोयाबीन का भाव 4,700 रुपये, मंदसौर में 4,650 रुपये, अशोकनगर में 4,650 रुपये, जालना में 4,500 रुपये, विदिशा में 4,700 रुपये, इंदौर में 4,800 रुपये, उज्जैन में 4,710 रुपये और नागपुर में 4,411 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव और रिपोर्ट पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करे |
सोयाबीन DOC के भाव मध्य प्रदेश में फिलहाल 33000 से 34000 के देखे जा रहे हैं और कल सोयाबीन की कुल आवक लगभग 1 लाख 10 हजार क्विंटल रही। दूसरी तरफ नाफेड की लगातार बिकवाली से दबाव बना हुआ है। कल ही नाफेड ने मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में करीब 87,960 क्विंटल सोयाबीन बेची। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भाव कमजोर है, अर्जेंटीना में पिछले तीन दिनों में सोया ऑयल 3% टूटा है, जबकि अमेरिका में अगस्त महीने भर में 4.5% तक गिरावट आई है। त्योहारी सीजन के बावजूद भी सोया रिफाइंड की मांग सीमित बनी हुई है, जिससे दाम को कोई खास सहारा नहीं मिल पा रहा और आगामी फसल की संभावना को देखते हुए अगस्त महीने में किसी बड़ी तेजी की उम्मीद नहीं की जा सकती। हालांकि, मंडी मार्केट मीडिया का मानना हैं कि नवरात्रि के आसपास जब खपत का दौर बढ़ेगा, तब भावों में गिरावट रुक सकती है। फिलहाल, सोयाबीन के बाजार का पूरा माहौल दबाव में है, यदि सोया तेल और DOC डिमांड बढ़ती है तो सुधार बन सकता है। व्यापार अपने विवेक से करे।
👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े
👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें
👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।
