सरसों के बाजार में आज क्या रहेगा रूझान | जाने इस रिपोर्ट मे
किसान साथियो और व्यापारी भाइयों अगर आप मंडी मार्केट मीडिया की डेली सरसों रिपोर्ट पढ़ते हैं तो आपको पता चल गया होगा कि सरसों को लेकर हमारी रिपोर्ट हमेशा सटीक साबित हुई है। हम पिछले एक महीने से बता रहे थे कि जयपुर में 6400 के स्तर पर एक रजिस्टेंस है जिसे पार करने के बाद सरसों में अगली तेजी का दरवाजा खुल सकता है। साथ में हमने यह भी कहा था कि अगर सरसों की आवक 5 लाख बोरी के नीचे रहती है तो सरसों के भाव 6400 के पार हो जाएंगे।
आज आप देख सकते हैं कि हमारी रिपोर्ट 100% सटीक साबित हुई है। भले ही भारत-पाकिस्तान के तनाव के सहारे ही सही लेकिन जयपुर में सरसों के भाव में 6400 का लेवल न केवल पार किया है बल्कि इसे होल्ड भी कर रहा है। अब सरसों की आवक घटने और प्लांटों की डिमांड निकलने के चलते पिछले दो दिन से बाजार में तेजी की दौड़ जारी है और सरसों का भाव 6525 तक जाकर आज 6475 पर बंद हुआ है। भरतपुर में हमने 6050 का रेजिस्टेंस लेवल दिया था जिसके पार होने के बाद 6250 तक की दौड़ बाजार ने तुरंत लगा दी।
🔥💥 सिर्फ ₹ 500 में 6 महीने तक रोज़ाना धान, चावल, सरसों, सोयाबीन और चना के लाइव भाव पाएँ। सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540* ध्यान दें दोस्तों सिर्फ भाव पूछने के लिए कॉल/मैसेज न करें। धन्यवाद 🙏😊
यहां से आगे के बाजार को देखें तो बड़ी कमजोरी नजर नहीं आती। हालांकि छोटा मोटा करेक्शन आ सकता है। विदेशी बाजारों से स्पष्ट तेजी के रूझान ना मिलकर मिले जुले रूझान मिल रहे हैं। अमेरीका में सोया तेल चीन और अमेरिका समझौते और स्टॉक कम होने के दम पर बढ़ रहा है। लेकिन पाम तेल का स्टॉक बढ़ने के कारण मलेशिया में पाम तेल पर दबाव है। सरसों बाजारों में उपरी स्तरों पर मुनाफावसूली आ सकती है क्योंकि उपरी रेट पर पूछ परख कमजोर हुई है । इसलिए यहां से आगे बाजार एक दम से और ना बढकर धीरे-धीरे बढ़ेगा।हमारा मानना है कि एक 100-50 के करेक्शन के बाद बाजार फिर से उपर की तरफ चलेगा। व्यापार अपने विवेक से करें।
🔥💥 सिर्फ ₹ 500 में 6 महीने तक रोज़ाना धान, चावल, सरसों, सोयाबीन और चना के लाइव भाव पाएँ। सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540* ध्यान दें दोस्तों सिर्फ भाव पूछने के लिए कॉल/मैसेज न करें। धन्यवाद 🙏😊
👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े
👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें
👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।