नए सीजन में क्या भाव बिकेगी आपकी सरसों | जाने सरसों की तेजी मंदी रिपोर्ट में
किसान साथियों और व्यापारी भाइयों पिछले हफ्ते सरसों का भाव अपने 30 जनवरी के सपोर्ट लेवल 6025 से उठकर 6175 तक पहुंच गया। सरसों में आई इस तेजी को विदेशी बाजारों का सपोर्ट तो मिला ही साथ ही फरवरी महीने में तापमान के बढ़ने की खबरों में सरसों की उत्पादन को लेकर चिंता बढ़ा दी है जिसके बाद बाजार में बड़ी मीलों ने अपनी खऱीद बढ़ायी। दोस्तों सरसों में आई इस 150 रुपए की तेजी की क्या मायने हैं और क्या यह सरसों के बाजार में लगातार चल रही गिरावट को रोकने में सफल होगी और यहां से आगे बाजार को कितना बढ़ा सकती है। इन सब सवालों का उत्तर अगर आपको ढूंढना है तो आप इस रिपोर्ट को अंत तक पढ़े।
साप्ताहिक मार्केट अपडेट
दोस्तों 30 जनवरी 2025 को जयपुर में सरसों का भाव ₹6025 प्रति क्विंटल चल रहा था जो कि 8 फ़रवरी आते आते 6175 पर बंद हुआ। बात भरतपुर मंडी की करें तो यहां भी ठीक ठाक तेजी दिखाई दी और भाव 110 रुपये तक तेज हुए। भरतपुर मंडी में सरसों का अंतिम भाव 5800 रुपए रिपोर्ट किया गया है। हालांकि और च दादरी में बाजार कुछ खास तेज नहीं. हुए दिल्ली में बाजार केवल 25 रुपये बढकर 6050 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। जब कि च दादरी मंडी में भाव 6075 के उपर नहीं गया। सरसों तेल और खल के भाव पर नजर डाले तो पूरे सप्ताह के दौरान 5 रुपये प्रति 10 किलो की तेजी सरसों तेल बनी है। और खल के भाव में 10 रुपये प्रति क्विंटल की मामूली तेजी बनी है। पिछले पूरे हफ्ते के दौरान सरसों का बाजार 165000 से लेकर 215000 के बीच की आवक देखने को मिली। अगर रोजाना भाव और तेजी मंदी रिपोर्ट चाहिए तो आप केवल 500 रूपये में 6 महीनो तक ले सकते है 9518288171 पर मैसेज करे या कॉल करे लेने के लिए
प्लांटों पर क्या रहे रेट
पूरे हफ्ते के दौरान प्लांट में भी तेजी देखने को मिली । सलोनी प्लांट पर सरसों के भाव 6800 से उछलकर 6950 की रेंज में चले गए। हालाँकि गोयल कोटा प्लांट, अदानी बूंदी और अलवर प्लांट, BP आगरा और शारदा प्लान्ट पर कोई बड़ा उछाल देखने को नहीं मिला और सरसों का रेट लगभग स्थिर ही रहा
विदेशी बाजारों की अपडेट
चीन के डालियान एक्सचेंज में मजबूती के चलते मलेशियाई बाजार केएलसी इस सप्ताह 5% ऊपर बंद हुआ। उत्पादन कम होने से मलेशिया के पाम तेल स्टॉक में गिरावट जारी केएलसी (अप्रैल) ने इस सप्ताह 4500 के रेजिस्टेंस को पार कर लिया है। जानकारों का मानना है कि अगर KLC एक्सचेंज पर पाम तेल का रेट 1-2 दिनों के लिए 4500 रिंगिट प्रति टन के ऊपर टिका रहता है, तो यह 4750-4800 की ओर बढ़ सकता है। जो आगे चलकर सरसों को सपोर्ट कर सकता है। मलेशिया पाम तेल बोर्ड आने वाले सप्ताह में जनवरी महीने के लिए मलेशिया की पाम तेल स्टॉक रिपोर्ट जारी करेगा अगर मलेशिया का पाम तेल स्टॉक 4% से ज्यादा गिरता है तो केएलसी में तेजी दिखेगी।
सरसों में आगे क्या रहेगा भाव
किसान साथियों और व्यापारी भाइयों मंडी भाव टुडे पर हम बड़ी जिम्मेदारी के साथ यह कह रहे हैं कि फिलहाल सरसों के बाजार में बड़ी तेजी के आसार नहीं है। बड़े स्तर पर नई सरसों की आवक शुरू होने से पहले हो सकता है जयपुर में एक बार बाजार 6300 तक चला जाए लेकिन इससे ऊपर जाने की संभावना नहीं है। 6300 का भाव आने के लिए भी विदेशी बाजारों की तेजी का सपोर्ट मिलना जरूरी है। दोस्तो हम साफ़ करना चाहते है कि जैसे ही सरसों की आवक बढ़नी शुरू होगी फिर से यह भाव 6000 के नीचे फिसल सकता है। इस साल सरसों खल के दामों में भारी गिरावट होने के कारण सरसों के भाव पर दबाव बढ़ सकता है । आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरसों खल के भाव इस साल पिछले साल के मुकाबले ₹500 से ₹700 तक कमजोर चल रहे हैं। इसलिए सरसों में आपको बड़ी सावधानी के साथ निर्णय लेना होगा। दोस्तो मंडी भाव टुडे पर हमने पहले भी बताया है कि कुल मिलाकर इस साल सरसों के फंडामेंटल उतने कमजोर नहीं है जितने पिछले साल थे । पिछले साल के मुकाबले किसानों, व्यापारियों और सरकार के पास स्टॉक कम है। ऊपर से कमजोर बुवाई से राजस्थान में सरसो का उत्पादन इस वर्ष 5% घटने का अनुमान है। अगर आपको रोजाना भाव और तेजी मंदी रिपोर्ट चाहिए तो आप केवल 500 रूपये में 6 महीनो तक ले सकते है 9518288171 पर मैसेज करे या कॉल करे लेने के लिए | कुल मिलाकर बाजार की स्थिति यह है कि जयपुर सरसों का भाव नयी सरसों की भरपूर आवक से पहले 6000 से 6300 की रेंज में रह सकता है। और सीज़न के पीक समय में भी 5600 से नीचे जाने की उम्मीद कम है। व्यापार अपने विवेक से करें