चना और अन्य दलहन की सरकारी खरीद के क्या हैं हाल | जाने इस रिपोर्ट में
चना, मसूर, उड़द और तूर की सरकारी खरीद धीमी, अब तक मामूली मात्रा में खरीदी
राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (NAFED) ने 2024 रबी सीजन में चना की कुल 2.2 मिलियन टन खरीद के लक्ष्य का केवल 0.05% ही खरीदा है। अब तक तेलंगाना में चना खरीद शुरू हुई है, जहां बुधवार तक 1,055.25 टन चना की खरीद हुई, जबकि राज्य के लिए केंद्र द्वारा 37,083 टन खरीद का लक्ष्य तय किया गया है।
किन राज्यों से होगी समर्थन मूल्य पर चना की खरीद?
NAFED महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और हरियाणा से भी चना खरीदेगा। किसानों को चना का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 5,650 रुपये प्रति 100 किलोग्राम मिलेगा।
मसूर और उड़द की खरीद को लेकर स्थिति
• मसूर (लाल मसूर): सरकार ने 940,548 टन मसूर की खरीद को मंजूरी दी, लेकिन अब तक खरीद शुरू नहीं हुई है। NAFED इसे छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से 6,700 रुपये प्रति 100 किलोग्राम के MSP पर खरीदेगा।
• उड़द: तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से 90,108 टन उड़द की खरीद का लक्ष्य रखा गया है। सरकार इसे 7,400 रुपये प्रति 100 किलोग्राम के MSP पर खरीदेगी।
नोट :- अगर आपको धान, चावल, सरसों, सोयाबीन, और चना के लाइव भाव चाइये तो आप 500 रुपए दे कर 6 महीनो तक लाइव भाव की सर्विस ले सकते है | जिन्हे लेनी है वही व्हाट्सअप पर मैसेज करे 9518288171 इस नंबर पर खाली भाव पूछने के लिए काल या मैसेज ना करे |
मूंग की खरीद भी धीमी, तूर की खरीद जारी
• मूंग: केंद्र सरकार ने आंध्र प्रदेश से 13,575 टन मूंग खरीदने को मंजूरी दी, जो 8,682 रुपये प्रति 100 किलोग्राम के MSP पर होगी। हालांकि, अब तक
खरीद की गति धीमी बनी हुई है।
• तूर (अरहर): अब तक 90,420.77 टन तूर खरीदी जा चुकी है, जो खरीफ सीजन 2024 के लिए मूल्य समर्थन योजना के तहत है।
तूर खरीद की स्थिति राज्यवार
• आंध्र प्रदेश: 21,098.15 टन (स्वीकृत मात्रा – 95,620 टन)
• कर्नाटक: 32,989.68 टन (स्वीकृत मात्रा – 306,150 टन)
• तेलंगाना: 5,782.0 टन (स्वीकृत मात्रा – 169,140 टन)
• महाराष्ट्र: 2,872.08 टन
• गुजरात: 27,678.85 टन
तूर की खरीद उत्तर प्रदेश, हरियाणा, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भी की जाएगी। MSP 7,550 रुपये प्रति 100 किलोग्राम तय किया गया है।
मूंग और उड़द की खरीद में रुकी प्रगति
11 फरवरी के बाद से मूंग और उड़द की खरीद आगे नहीं बढ़ी। अभी तक:
• मूंग: 176,474.79 टन
• उड़द: केवल 35.70 टन
सरकार को दिखानी होगी सक्रियता
1. चना की सरकारी खरीद बहुत धीमी है, अभी तक केवल तेलंगाना में खरीद शुरू हुई है।
2. मसूर और उड़द की खरीद अब तक शुरू नहीं हुई, जिससे किसान MSP पर बिक्री के लिए इंतजार कर रहे हैं।
3. मूंग की खरीद धीमी बनी हुई है, जबकि तूर की खरीद विभिन्न राज्यों में जारी है।
4. तूर और चने की खरीद को बढ़ाने के लिए सरकार को अपनी एजेंसियों की सक्रियता बढ़ानी होगी, ताकि किसानों को MSP का पूरा लाभ मिल सके।
आने वाले दिनों में सरकारी खरीद की रफ्तार तेज होगी या नहीं, यह देखना होगा, क्योंकि बढ़ती आवक और बाजार की स्थिति पर सरकार की नीति ही कीमतों को प्रभावित करेगी।
👉 चावल के लाइव भाव देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।