सोयाबीन के भाव में तेजी की कितनी गुंजाईश - रिपोर्ट
सोयाबीन
साथियो देशभर के सोयाबीन बाजारों में इस सप्ताह दबाव का माहौल देखा जा रहा है। इस दबाव की सबसे बड़ी वज़ह नाफेड की लगातार बड़े स्तर बिकवाली है। नाफेड ने कल अपनी नीलामी में करीब 49,000 टन सोयाबीन बेचा है, जिसमें से 35,716 टन अकेले महाराष्ट्र में बिक गया। इस बिक्री के कारण बाजार में तुरंत दबाव बना है जिसका असर सोयाबीन की कीमतों साफ़ दिखाई दिया। कल इंदौर मंडी में भाव ₹4000 से ₹4300 और दाहोद मंडी में ₹4150 से ₹4300 के बीच रहे। महाराष्ट्र के प्रमुख सोया प्लांट हब जैसे सोलापुर, लातूर, कुशनूर और हिंगोली में भाव औसतन ₹4580 से ₹4600 तक रहे, जो पिछले दिन की तुलना में ₹20 प्रति क्विंटल नीचे हैं।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
यदि सोयाबीन के स्टॉक की बात करें तो 1 जुलाई तक किसानों और प्रोसेसरों के पास मिलाकर लगभग 11.52 लाख टन स्टॉक है, जबकि नाफेड के पास अभी भी 13.50 लाख टन माल बचा हुआ है। ऐसे में जब हम अगले तीन महीनों की क्रशिंग डिमांड को देखते हैं, तो मौजूदा स्टॉक इससे कहीं अधिक प्रतीत हो रहा है, और अनुमान है कि 5-6 लाख टन कैरी फॉरवर्ड हो सकता है। इधर, बुवाई का रकबा अब तक 95.045 लाख हेक्टेयर पहुंचा है, जो पिछले साल के मुकाबले 10% पीछे है। आयात नीति की बात करें तो नीति आयोग के सदस्य रमेश चंद का कहना है कि अगर अमेरिका से गैर-जीएम (GM मुक्त) सोयाबीन आता है तो भारत इसके लिए सैद्धांतिक सहमति दे सकता है, लेकिन फिलहाल देश में जीएम फसलों के प्रति आम जनमानस और नीति-निर्माताओं में विरोध के चलते इसकी अनुमति संभव नहीं दिखती।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
उधर, अंतरराष्ट्रीय बाजार में CBOT पर 9 जुलाई सभी सोया कांट्रैक्ट्स में गिरावट आई थी, लेकिन 10 जुलाई को हल्की रिकवरी देखने को मिली। कल सोया मील में $2-2.4/टन की तेजी और सोया ऑयल में ¢0.15 से ¢0.32/pound की रिकवरी दर्ज की गई। विदेशी बाजारों में फ़िलहाल कोई बड़ी हलचल नहीं है। भारत में सोयाबीन का बाजार नाफेड की भविष्य की बिक्री नीति और मौसम की चाल को देखकर ही दिशा तय करेंगे। बाजार में इस समय भाव MSP से नीचे चल रहे हैं। सरसों के बढ़ रहे भाव को देखते हुए त्यौहारी सीज़न में सोयाबीन में उछाल की संभावना को नकारा नहीं जा सकता। फ़िलहाल के लिए स्टॉक होल्ड किया जा सकता है। व्यापार अपने विवेक से करें।
👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े
👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें
👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।