चने के बाजार से आज क्या मिल रही है रिपोर्ट
चने का बाजार लगातार दबाव में चल रहा है और पिछले 1 महीने में बाजार 275 और पिछले 1 साल में 1300 रुपए टूट चुका है, बीते सप्ताह भी घरेलू और आयातित दोनों बाजारों में चना कीमतों में नरमी रही क्योंकि चना दाल और बेसन की मांग कमजोर बनी हुई है और मिलें सिर्फ जरूरत भर की खरीद कर रही हैं। बंदरगाहों पर ऑस्ट्रेलियाई चने की भारी आवक से सप्लाई बढ़ी है, जिससे दिल्ली में राजस्थान का चना शनिवार को 5600 रुपए प्रति क्विंटल पर रहा और आज भी इसी भाव पर बाजार ओपन हुआ, अन्य मंडियों में अकोला में 5525, अलवर में 5200, पिपरिया में 5300, इंदौर बिल्टी 5750 और जयपुर में 5575 प्रति क्विंटल रहा।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव और रिपोर्ट पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करे |
मुंबई में तंजानिया चना 5150 और ऑस्ट्रेलियाई चना ₹5300 के आसपास बोला गया, जो पिछले साल से 1300 नीचे है। चना दाल की बात करें तो जयपुर में 6250 और इंदौर मीडियम दाल ₹6750 पर रही, जिसमें सालाना गिरावट ₹1400 से ज्यादा की रही, जबकि बेसन मुंबई में ₹4025/50kg पर फिसला हुआ दिखा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चना बाजार कमजोर रहा, CNF कीमतें लगभग $560/MT के आसपास टिके रहने से कोई खास सपोर्ट नहीं मिला। ऑस्ट्रेलिया से अक्टूबर में 1.18 लाख टन से ज्यादा चना निर्यात हुआ और भारत में अब तक कुल आयात 1.81 लाख टन के पार पहुंच चुका है, जिससे सप्लाई साइड काफी सहज बनी हुई है।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव और रिपोर्ट पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करे |
रबी सीजन में देशभर में चना बुवाई 4% बढ़कर 77.84 लाख हेक्टेयर हो चुकी है, हालांकि महाराष्ट्र में बुवाई 7% घटी, जबकि राजस्थान और गुजरात में 30% से ज्यादा बढ़त दर्ज की गई है। चने पर फिलहाल 10% आयात शुल्क है जिसमें बढ़ोतरी की अभी कोई उम्मीद नहीं है, इसलिए किसी बड़े उछाल की उम्मीद नहीं दिखती। ऑल ओवर देखा जाए तो आगे के समय में भी कमजोर मांग, पर्याप्त स्टॉक, पीली मटर की उपलब्धता और अच्छे फसल संकेतों के चलते चना बाजार रेंज-बाउंड रह सकता है लेकिन यहां से बड़ी गिरावट नहीं दिखती क्योंकि पहले ही चने का बाजार काफी नीचे आ चुका है, लेकिन रिकवरी भी 50-100 से अधिक कि नहीं दिख रही। व्यापार अपने विवेक से करें। चने की रेगुलर सर्विस के लिए 9729757540 पर मैसेज करें।
👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े
👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें
👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।
