OMSS को देखते हुए गेहूं के व्यापारियों के लिए क्या है बेस्ट रणनीति
दोस्तों OMSS के जरिए गेहूं बिक्री को लेकर अटकलें तो कई दिन से लग रही हैं लेकिन अब इस पर कुछ ठोस निकल कर सामने आया है। इस गणना से आप साफ तरीके से समझ सकते हैं कि OMSS में क्या होने वाला है। साथियो इस साल रिकॉर्ड 301 लाख टन से अधिक गेहूं की सरकारी खरीद के योगदान से फिलहाल सरकारी गोदामों में 365 लाख टन से अधिक गेहूं का स्टॉक मौजूद है। सरकारी खऱीद पिछले साल के 266 लाख टन से करीब 35 लाख टन ज्यादा हुई है। स्टॉक को देखते हुए सरकार अगस्त से मार्च 2026 तक 60 से 70 लाख टन गेहूं खुले बाजार OMSS के जरिए बेचने में सक्षम है। एफसीआई (FCI) 200 लाख टन गेहूं PDS के लिए, 75 लाख टन बफ़र स्टॉक के लिए और 20 लाख टन के आयात कालीन स्टॉक को मिलाकर 295 लाख टन गेहूं रिजर्व में रखकर बाकी गेहूं ओएमएसएस बिक्री के लिए उपलब्ध करवा सकता है।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
पिछले साल ओएमएसएस से केवल 30 लाख टन गेहूं बिक पाया था लेकिन इस बार रिकॉर्ड उत्पादन और ऊंची सरकारी खरीद के चलते यह आंकड़ा दोगुना होने की संभावना है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसके लिए रिजर्व प्राइस ₹2550 प्रति क्विंटल रखा गया है जो पिछले साल के मुकाबले ऊंचा है। इसके अलावा इस पर परिवहन खर्च अलग से होगा। इससे दिल्ली सहित प्रमुख फ्लोर मिलर्स और प्रोसेसर्स को जनवरी-मार्च तक त्योहारों की मांग के लिए पर्याप्त गेहूं मिलेगा और उन्हें बाजार से महंगे भाव पर खरीदने की दिक्कत नहीं उठानी होगी।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
मंडियों में मौजूदा भाव और रिजर्व प्राइस के लगभग बराबर रहने से फिलहाल मिलर्स जल्दबाजी नहीं दिखा रहे हैं क्योंकि उनके पास पहले से 4 से 6 महीने की खपत का गेहूं स्टॉक में मौजूद है। भविष्य के ट्रेंड के तौर पर उम्मीद यही बन रही है कि इतना बड़ा बफर और ओएमएसएस की संभावित बिक्री बाजार में कीमतों को स्थिर बनाए रखेगी और बाजार में गेहूं के भाव नियंत्रित दायरे में ही रह सकते हैं और पिछले साल के जैसी 3300 के भाव जैसी तेजी बनने की संभावनाएं सीमित रहेंगी। फ़िलहाल दिल्ली में बाजार 2725 रुपये प्रति क्विंटल का चल रहा है और इसके 50 रुपये की तेजी मंदी के साथ इसी रेंज में बने रहने की संभावना है। मंडी मार्केट मीडिया का मानना है कि गेहूं की उपलब्धता को देखते हुए ऑफ सीज़न में भी गेहूं के भाव के 3000 के उपर जाने की उम्मीद कम है।
👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े
👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें
👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।